ऑटो एक्सपो 2023: टोयोटा हाइलक्स के इस धांसू मॉडिफाइड वर्जन ने उड़ाए सबके होश
अपने हाइलक्स पिकअप को ऐसा मॉडिफाई कराकर आप धरती पर किसी भी जगह आराम से जा सकते हैं।
ऑटो एक्सपो 2023 में काफी सारे फेसलिफ्ट, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और नई कारों को शोकेस किया गया। मगर इस बीच टोयोटा ने धांसू सा प्रोडक्ट डिस्प्ले किया है। ये रेड कलर में टोयोटा हाइलक्स का मॉडिफाइड कॉन्सेप्ट है, जिसे एक खास प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ओरिजनल मॉडल के मुकाबले इसमें क्या कुछ हुआ है बदलाव, ये आप जानेंगे आगे:
लिफ्टेड चेसिस
एक 6 इंच लिफ्ट किट के जरिए टोयोटा ने इसके ग्राउंड क्लीयरेंस को बढ़ाया है जो रास्ते की किसी भी चुनौती का सामना आराम से कर सकती है।
काफी बड़े टायर दिए गए हैं इसमें
इस कॉन्सेप्ट में 37 इंच रडार रेनेगेड आर/टी रग्ड ऑफ रोड केपेबल टायर दिए गए हैं। वहीं इसके बैक में दो अलग से स्पेयर टायर भी दिए गए हैं।
रूफ रेक
चूंकि इस पिकअप के लगेज बे में स्पेयर व्हील्स रख दिए गए हैं, इसलिए कंपनी ने इस एक्सट्रीम ऑफ रोड हाइलक्स कॉन्सेप्ट में सामान रखने के लिए रूफ रेक दी है। यहां आप जैरी कैंस रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार ऑटो एक्सपो 2023 में हुई शोकेस
टेलीस्कोपिक ओआरवीएम
कंपनी ने इसके ओआरवीएम को ट्युबुलर डिजाइन दिया है, जिससे ऑफ रोडिंग करते समय आपको पीछे का बेहतर नजारा दिखाई देगा।
ब्लाइंडिंग लाइट्स
हाइलक्स के इस कॉन्सेप्ट में काफी ज्यादा रोशनी देने वाली लाइट्स दी गई है। हेडलैंप्स के अलावा इसमें बुल बार, रूफ और बोनट पर एलईडी लाइट बार जैसी कई सारी ऑक्सिलरी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है।
टो हुक
इस कॉन्सेप्ट में कई तरह के टो हुक भी दिए गए हैं जो कि फ्रंट बंपर, बैक साइड में और रियर बंपर के अंदर नजर आ रहे हैं।
अन्य मॉडिफिकेशंस
टोयोटा हाइलक्स के इस मॉडिफाइड वर्जन में और भी कई तरीके के मॉडिफिकेशंस किए गए हैं, जिनकी ज्यादा डीटेल्स सामने नहीं आई है। यहां आप स्नॉर्कल एग्जॉस्ट सिस्टम, ट्युबुलर साइड स्टेप्स और बड़ी सी स्किड प्लेट देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: नई टोयोटा लैंड क्रूजर ऑटो एक्सपो 2023 में हुई शोकेस, जानिये पहले से कितनी अपडेट हुई ये एसयूवी कार
इन सब मॉडिफिकेशंस के साथ टोयोटा हाइलक्स का ये वर्जन काफी धांसू नजर आ रहा है, जो कैसे भी रास्तों पर जाने का दमखम रखता दिखाई दे रहा है।