जेनेवा मोटर शो-2016: आॅडी क्यू-2 से उठा पर्दा
- 21 Views
- Write a कमेंट
जर्मन कार निर्माता कंपनी आॅडी ने अपनी क्यू-2 को जेनेवा मोटर शो में शोकेस किया है। आॅडी क्यू-2 एक काॅम्पेक्ट एसयूवी है जिसे भारत में भी उतारे जाने की उम्मीद जताई जा रही है। यह कार पहले से मौजूद क्यू-3 से नीचे की जगह लेगी। यह इस सेगमेंट की सबसे छोटी एसयूवी होगी जिसे युवाओं को टार्गेट करते हुए तैयार किया गया है।
यूरोपियन बाजार में इस कार की बिक्री इसी साल से होने की उम्मीद है। अगर भारत में इसे लाया जाता है तो 2017 तक यह कार देश की सड़कों पर दौड़ती नज़र आएगी।
इसे फाॅक्सवैगन के नए एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। एक्सटीरियर की बात करें तो इसके फ्रंट में एलईडी हैडलाइट्स दिए गए हैं जो एलईडी डीआरएल के साथ है। इसके हैडलेम्प्स क्यू-3 से थोड़े अलग हैं और आॅडी आर-8 की याद दिलाते हैं, जिसे हालही में इंडियन आॅटो एक्सपो में दिखाया गया था।
मेजरमेंट पर ध्यान दें तो यह काॅम्पेक्ट एसयूवी क्यू-3 से छोटी है। सी-पिलर थोड़ा अलग दिखने की वजह से काफी स्पोर्टी लुक देता है। केबिन पर ए3 सेडान की झलक साफ तौर पर नज़र आती है।
आॅडी क्यू-2 डीज़ल व पेट्रोल दोनों इंजन आॅप्शन में उपलब्ध होगी। पेट्रोल इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर, 1.4 लीटर और 2.0 लीटर इंजन के विकल्प मिलेंगे। इसका 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर टीएफएसआई के साथ है जो 114बीएचपी की पावर जनरेट करता है। यहीं इंजन ए-1 में भी देखा जा चुका है। वहीं इस कार को 1.4 लीटर टीएफएसआई इंजन के साथ भी उतारा जाएगा। इस मशीन में सिलेंडर-आॅन-डिमांड टेकनोलाॅजी का इस्तेमाल किया जाएगा। टाॅप रैंज में 2.0 लीटर का टीएफएसआई पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो 187बीएचपी की ताकत देगा।
वहीं बात करें डीज़ल इंजन की तो यहां 1.6 लीटर व 2.0 लीटर इंजन के विकल्प मौजूद हैं। इसका 1.6 लीटर इंजन केवल 114बीएचपी पावर के साथ ही उपलब्ध होगा। जबकि इसका 2.0 लीटर इंजन 148बीएचपी व 187बीएचपी पावर आॅप्शन के साथ मिलेगा। इस काॅम्पेक्ट एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स दिया जाएगा। लेकिन 2.0 लीटर डीज़ल और पेट्रोल माॅडल में एस ट्राॅनिक आॅटोमैटिक गियर बाॅक्स दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: