• English
  • Login / Register

ऑडी क्यू3 और क्यू7 डिजायन एडिशन लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 18, 2018 02:55 pm । raunakऑडी क्यू3 2015-2020

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

Audi Q3 and Q7 Design Editions

ऑडी ने क्यू3 और क्यू7 एसयूवी का डिजायन एडिशन लॉन्च किया है। क्यू7 डिजायन एडिशन को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में पेश किया गया है, जबकि क्यू3 डिजायन एडिशन केवल डीज़ल इंजन में उपलब्ध है।

Audi Q3 Design Edition

कीमत (एक्स-शोरूम)

  • ऑडी क्यू3 डिजायन एडिशन: 40.76 लाख रूपए
  • ऑडी क्यू7 डिजायन एडिशन (पेट्रोल): 82.37 लाख रूपए

Audi Q3 Design Edition

डिजायन एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं जो इन्हें रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं। सबसे पहले बात करते हैं क्यू3 डिजायन एडिशन के बारे में... इस में नया बॉडी कलर, साफ-सुथरे टेल लैंप्स, पीछे वाले दरवाजों पर क्वाट्रो स्टीकर, क्वाट्रो एंट्री प्रोजेक्शन, कलर कोडेड की और नप्पा लैदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर दिए गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि मौजूदा क्यू3 का यह आखिरी अपडेट है। 2019 की शुरूआत में कंपनी यहां दूसरी जनरेशन की क्यू3 लॉन्च करेगी। नई क्यू3 एमक्यूबी प्लेटफार्म पर बनी होगी।

Audi Q7 Design Edition

क्यू7 डिजायन एडिशन में भी कुछ बदलाव हैं। इस में पीछे वाले पैसेंजरों के मनोरंजन के लिए ऑडी का एंटरटेंमेंट पैकेज, ऑफिशियल कूल बैग एक्सेसरी, डी पिलर पर ऑडी का लोगो और टिंटेड टेल लैंप्स दिए गए हैं।

Audi Q7 Design Edition

ऑडी क्यू3 डिजायन एडिशन केवल डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। इस में 2.0 लीटर का टीडीआई इंजन लगा है, जो 184 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 7-स्पीड एस ट्रॉनिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 7.9 सेकंड का समय लगता है। इसके माइलेज का दावा 15.17 किमी प्रति लीटर है।

ऑडी क्यू7 डिजायन एडिशन में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का टीएफएसआई इंजन लगा है, जो 252 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 8-स्पीड टिपट्रॉनिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसकी टॉप स्पीड 233 किमी प्रति घंटा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 6.9 सेकंड का समय लगता है। इसके माइलेज का दावा 11.68 किमी प्रति लीटर है।

डीज़ल वेरिएंट में 3.0 लीटर का टीडीआई इंजन लगा है।  जो 249 पीएस की पावर और 600 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन भी 8-स्पीड टिपट्रॉनिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 7.1 सेकंड का समय लगता है। इसके माइलेज का दावा 14.75 किमी प्रति लीटर है।

यह भी पढें : ऑडी क्यू5 पेट्रोल लॉन्च, कीमत 55.27 लाख रूपए

was this article helpful ?

ऑडी क्यू3 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience