ऑडी का ये प्लान दिलाएगा मेंटेनेंस के खर्चों से निजात
प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2017 04:56 pm । rachit shad । ऑडी ए6 2015-2019
- 23 Views
- Write a कमेंट
ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने और बिक्री के बाद मेंटेनेंस के खर्चों को कम करने के लिए ऑडी ने अपने दो मॉडल ए3 और ए6 के लिए कंप्रेंसिव सर्विस प्लान लॉन्च किया है, इनकी कीमत क्रमशः 2.25 लाख रूपए और 2.72 लाख रूपए है।
कंपनी के अनुसार यह प्लान पांच साल या फिर एक लाख किलोमीटर जो भी पहले हो तक मान्य है। इस दौरान अगर आपकी कार में कोई भी परेशानी आती है चाहे वो मेंटेनेंस से जुड़ी हो या फिर कार के पार्ट्स से, आपको किसी के लिए भी पैसा देने की जरूरत नहीं होगी। दिलचस्प बात ये है कि अगर इस दौरान आप अपनी कार को बेच देते हैं तो यह प्लान नए ग्राहक के नाम पर ट्रांसफर हो जाएगा। इस स्कीम का फायदा आप ऑडी के किसी भी डीलरशिप से ले सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस स्कीम के बाद ऑडी ए3 और ए6 की बिक्री में इजाफा देखने को मिल सकता है।