ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी के नए आफ्टर सेल्स पैकेज की जानकारी आई सामने
प्रकाशित: जुलाई 14, 2021 01:08 pm । स्तुति । ऑडी ई-ट्रॉन
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
-
ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग शुरू हो गई है। भारत में इस गाड़ी को 22 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
-
इस कार के साथ दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी और बैटरी के लिए 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी।
-
कंपनी इस कार के साथ तीन अतिरिक्त साल की एक्सटेंडेड वारंटी और कॉम्प्लिमेंट्री 5 साल का रोडसाइड असिस्टेंस पैकेज भी दे रही है।
-
कॉम्प्रिहेंसिव सर्विस पैकेज में सर्विस कॉस्ट और ब्रेक्स व सस्पेंशन की पीरियोडिक मेंटेनेंस शामिल है।
-
भारत में ऑडी ई-ट्रॉन की प्राइस 99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूसी और जगुआर आई-पेस से होगा।
ऑडी इंडिया लंबे इंतज़ार के बाद अब अपनी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी को आखिरकार 22 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी ने क्यूरेटेड पैकेज की घोषणा भी की है जिससे ग्राहकों को अच्छा ओनरशिप एक्सपीरिएंस मिल सकेगा।
ई-ट्रॉन कार के साथ दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी और बैटरी पैक के लिए 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी दी जाएगी। कंपनी इस कार के साथ दो और तीन अतिरिक्त साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी देगी। इस गाड़ी के साथ चार और पांच साल का कॉम्प्रिहेंसिव सर्विस प्लान भी मिलेगा जिसमें सर्विस कॉस्ट और ब्रेक्स व सस्पेंशन के लिए पीरियोडिक मेंटेनेंस शामिल है। इसके अलावा कंपनी पांच साल की कॉम्प्लिमेंट्री रोडसाइड असिस्टेंस सुविधा दे रही है। कंपनी गाड़ी खरीदने से तीन साल के अंदर आकर्षक बायबैक स्कीम्स की भी पेशकश करती है। बायबैक प्रोग्राम के सही आंकड़ें फिलहाल कंपनी ने साझा नहीं किए हैं।
ई-ट्रोन कार को तीन वेरिएंट्स 50, 55 और 55 स्पोर्टबैक में पेश किया जाएगा। इसके टॉप वेरिएंट में 95 किलोवाट/आवर का बैटरी पैक और ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलेगा। यह मोटर 360 पीएस की पावर और 561 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी और बूस्ट मोड पर 408 पीएस की पावर और 664 एनएम का टॉर्क देगी। वर्ल्डवाइड हॉर्मोनाइज़्ड लाइट व्हीकल्स टेस्ट प्रोसीज़र का दावा है कि ऑडी इलेक्ट्रिक एसयूवी 440 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम है और यह 150 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अनुमान है कि ऑडी ई-ट्रॉन की प्राइस 99 लाख रुपए से 1.20 करोड़ (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। इस गाड़ी की प्री बुकिंग फिलहाल जारी है। इच्छुक ग्राहक इसे 5 लाख रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। लग्ज़री इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूसी और हाल ही में लॉन्च हुई जगुआर आई-पेस से होगा।
यह भी पढ़ें : स्कोडा कुशाक के बेस मॉडल एक्टिव में क्या मिलता है खास, जानिए यहां