• English
  • Login / Register

ऑडी ई-ट्रॉन भारत में 22 जुलाई को होगी लॉन्च

प्रकाशित: जून 23, 2021 05:08 pm । सोनूऑडी ई-ट्रॉन

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

Audi’s First EV For India Now Has An Official Launch Date

  • ऑडी ई-ट्रॉन दो बॉडी स्टाइलः एसयूवी और स्पोर्टबैक में आएगी।
  • चुनिंदा डीलरशिप इसकी अनऑफिशियल बुकिंग शुरू कर चुके हैं, जहां से ग्राहक इसे 10,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।
  • यह इलेक्ट्रिक कार दो वेरिएंट ई-ट्रोन 50 और ई-ट्रॉन 55 में आएगी।
  • इसमें 71केडब्ल्यूएच और 95केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा।
  • इसमें फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे ऑन बोर्ड फीचर्स मिलेंगे।

ऑडी ई-ट्रॉन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। कंपनी ने जानकारी दी है कि भारत में इसे 22 जुलाई 2021 को लॉन्च किया जाएगा। देश में यह ऑडी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। यह दो बॉडी स्टाइलः एसयूवी और स्पोर्टबैक में मिलेगी।

Audi’s First EV For India Now Has An Official Launch Date

इसे दो वेरिएंट ई-ट्रॉन 50 और ई-ट्रॉन 55 में पेश किया जाएगा। इसके दोनों ही वेरिएंट को एसयूवी स्टाइल में पेश किया जाएगा जबकि ई-ट्रॉन 55 स्पोर्टबैक अवतार में भी आएगी। कुछ डीलरशिप ने इस अपकमिंग कार की अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है, जहां से इच्छुक ग्राहक इसे 10 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। 

ऑडी ई-ट्रॉन 50 में लगी इलेक्ट्रिक मोटर को 71केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के पावर सप्लाई होगी। इसमें लगी मोटर 312 पीएस की पावर और 540 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। ई-ट्रॉन 55 में 95केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलेगा। इसमें लगी मोटर 360 पीएस की पावर और 561 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। वहीं बूस्ट में यह 408 पीएस की पावर और 664 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। दोनों कारों में ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलेगा। ई-ट्रोन 50 की डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 341 किलोमीटर और ई-ट्रॉन 55 की रेंज 441 किलोमीटर है।

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटीरियर में वायरलेस चार्जिंग, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 20 इंच अलॉय व्हील और पावर टेलगेट जैसे फीचर भी मिलेंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें रियर व्यू कैमरा, आठ एयरबैग और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए जाएंगे।

Audi’s First EV For India Now Has An Official Launch Date

भारत में ऑडी ई-ट्रॉन की प्राइस 99 लाख से 1.20 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन जगुआर आई-पेस और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

ऑडी ई-ट्रॉन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience