• English
  • Login / Register

फेसलिफ्ट ऑडी ए3 लॉन्च, कीमत 30.5 लाख रूपए

संशोधित: अप्रैल 06, 2017 12:55 pm | raunak | ऑडी ए3

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

ऑडी ने ए3 का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च कर दिया है, यह दो वेरिएंट 35 टीएफएसआई (पेट्रोल) और 35 टीडीआई (डीज़ल) में उपलब्ध है, पहले वाले की कीमत 30.5 लाख रूपए और बाद वाले की कीमत 32.30 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज सीएलए से होगा, लेकिन कीमत के मामले में यह बीएमडब्ल्यू 1-सीरीज, मर्सिडीज़-बेंज ए-क्लास और वोल्वो वी40 को भी टक्कर देगी।

नई ए3 के डिजायन में कई अहम बदलाव हुए हैं, इसका अगला हिस्सा ऑडी ए4 से मिलता-जुलता है। ए3 में नई सिंगल-फ्रेम हैक्सागोनल ग्रिल दी गई है, जबकि हैडलैंप्स नई ए4 से लिए गए हैं। साइड वाले हिस्से में नए अलॉय व्हील के अलावा कोई बदलाव नहीं हुआ है। टेललैंप्स नए ग्राफिक्स वाले हैं, इसके पिछले बंपर में भी बदलाव हुए हैं।

केबिन में नए थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के अलावा बाकी सब पहले जैसा है। फीचर्स की बात करें तो इस में फुल एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं, जबकि बाय-जेनन हैडलैंप्स स्टैंडर्ड है। टेललैंप्स पर ऑडी के डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इंफोटेंमेंट सिस्टम में ऑडी की नई एमएमआई यूनिट दी गई है।

फेसलिफ्ट ए3 में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन दिए गए हैं। डीज़ल इंजन मौजूदा मॉडल से लिया गया है, इसकी पावर 143 पीएस और टॉर्क 320 एनएम है। पेट्रोल इंजन ए3 कैब्रियोलेट से लिया गया है, ए3 कैब्रियोलेट में 1.4 लीटर का टीएफएसआई पेट्रोल लगा है, जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। मौजूदा पेट्रोल इंजन की तुलना में इस में 30 पीएस की कम पावर मिलती है लेकिन टॉर्क पहले जितना ही है। इसके माइलेज का दावा 19.2 किमी प्रति लीटर का है। पेट्रोल इंजन में 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स जुड़ा है, जबकि डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

ऑडी ए3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience