• English
    • Login / Register

    एस्टन मार्टिन डीबी11 भारत में लॉन्च, कीमत 3.97 करोड़ रूपए

    संशोधित: अक्टूबर 10, 2016 03:06 pm | nabeel | एस्टन मार्टिन डीबी11 2016-2020

    • 21 Views
    • 1 कमेंट्स
    • Write a कमेंट

    ब्रिटिश लग्ज़री कार कंपनी एस्टन मार्टिन ने फ्लैगशिप मॉडल डीबी11 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 3.97 करोड़ रूपए (एक्स शो-रूम, दिल्ली) होगी। भारत में डीबी11 की टक्कर फेरारी 458 स्पेशिएल से होगी। डीबी11, डीबी10 की जगह लेगी। डीबी10 कार को बॉन्ड फिल्म स्पैक्ट्रे के लिए खासतौर पर बनाया गया था।
     
    डिजायन के मामले में ये दोनों कारें काफी मिलती-जुलती हैं। डीबी11 में फुल एलईडी हैडलाइटें और टेललाइटें दी गई हैं। केबिन की बात करें तो यहां मॉर्डन लग्ज़री के साथ ड्यूल टोन ले-आउट दिया गया है। डैशबोर्ड पर दिए स्विच और कंट्रोल को काफी साफ-सुथरे तरीके से सेट किया गया है। डैशबोर्ड के सेंटर में 8 इंच की डिस्प्ले वाली इंफोटेंमेंट टीएफटी स्क्रीन दी गई है। सेंटर कंसोल में 12 इंच की स्क्रीन मिलेगी।

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डीबी11 पहली एस्टन मार्टिन कार है जिस में ट्विन टर्बो वी-12 इंजन दिया गया है।  5.2 लीटर का यह इंजन 616 पीएस की ताकत और 700 एनएम का टॉर्क देता है। ताकत के यह आंकड़े इसे अब तक की सबसे ताकतवर एस्टन मार्टिन कार बनाते हैं। वी-12 इंजन के अलावा पहली बार किसी एस्टन मार्टिन में लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल दिया गया है। जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक जेडएफ ट्रांसमिशन से ताकत मिलती है।

    डीबी11 में जीटी, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस के तौर पर तीन डायनामिक ड्राइव मोड दिए गए हैं। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पाने में डीबी 11 को 3.9 सेकंड का वक्त लगता है। टॉप स्पीड 322 किलोमीटर प्रति घंटा है।

    was this article helpful ?

    एस्टन मार्टिन डीबी11 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग कूपे कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience