एआरएआई (ARAI) के अध्यक्ष बने राजन वढ़ेरा
प्रकाशित: सितंबर 25, 2015 01:04 pm । cardekho
- 17 Views
- Write a कमेंट
आॅटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन आॅफ इण्डिया (एआरएआई) ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर राजन वढ़ेरा को संस्था का अध्यक्ष और विक्रम किर्लोस्कर को उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की है। राजन बढ़ेरा को उनका कार्यभार विनोद दसारी ने सौंप दिया है, वहीं विक्रम किर्लोस्कर ने अपना कार्यभार संस्था के नए अध्यक्ष राजन वढ़ेरा से ग्रहण किया है।
इससे पहले वढ़ेरा ट्रक एण्ड पावरट्रैन के चीफ एक्सज्यूकेटिव व अध्यक्ष तथा महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड में महिन्द्रा रिसर्च वैली के हैड भी रह चुके हैं।
इस मौके पर एआरएआई की निदेशक रश्मि उर्दवारेशी ने संस्था के नव नियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की काबिलियत पर पूरा भरोसा जताया है, साथ ही संस्था से राष्ट्र के विकास के लिए नई तकनीकों को अपनाने के लिए एक योगदानकर्ता की भी मांग की है। इस मौके पर एक आॅफिशियल स्टेटमेंट में उन्होंने कहा कि ‘मैं आस्वस्त हूं कि नव नियुक्त अध्यक्ष राजन वढ़ेरा और उपाध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर अपने नए नजरिए और मार्गदर्शन से संस्था को बेहतर तरीके से लाभान्वित करेंगे। बदलते समय के साथ एआरएआई सड़क सुरक्षा (रोड सेफ्टी), इमिशन नार्मस, ईंधन दक्षता (माइलेज), परिवहन इंजीनियरिंग तथा वाहनों की शांत, सुरक्षित व स्वच्छता सहित अन्य तकनीकों के संबंध में नई चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एआरएआई टीम ने इन सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए एडवांस टेकनोलाॅजी पर अपना ध्यान केन्द्रित किया है।’
अधिक पढ़ें : रेनो की नई कार क्विड, कीमत 2.56 लाख रूपए
आॅटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन आॅफ इण्डिया (एआरएआई) ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर राजन वढ़ेरा को संस्था का अध्यक्ष और विक्रम किर्लोस्कर को उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की है। राजन बढ़ेरा को उनका कार्यभार विनोद दसारी ने सौंप दिया है, वहीं विक्रम किर्लोस्कर ने अपना कार्यभार संस्था के नए अध्यक्ष राजन वढ़ेरा से ग्रहण किया है।
इससे पहले वढ़ेरा ट्रक एण्ड पावरट्रैन के चीफ एक्सज्यूकेटिव व अध्यक्ष तथा महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड में महिन्द्रा रिसर्च वैली के हैड भी रह चुके हैं।
इस मौके पर एआरएआई की निदेशक रश्मि उर्दवारेशी ने संस्था के नव नियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की काबिलियत पर पूरा भरोसा जताया है, साथ ही संस्था से राष्ट्र के विकास के लिए नई तकनीकों को अपनाने के लिए एक योगदानकर्ता की भी मांग की है। इस मौके पर एक आॅफिशियल स्टेटमेंट में उन्होंने कहा कि ‘मैं आस्वस्त हूं कि नव नियुक्त अध्यक्ष राजन वढ़ेरा और उपाध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर अपने नए नजरिए और मार्गदर्शन से संस्था को बेहतर तरीके से लाभान्वित करेंगे। बदलते समय के साथ एआरएआई सड़क सुरक्षा (रोड सेफ्टी), इमिशन नार्मस, ईंधन दक्षता (माइलेज), परिवहन इंजीनियरिंग तथा वाहनों की शांत, सुरक्षित व स्वच्छता सहित अन्य तकनीकों के संबंध में नई चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एआरएआई टीम ने इन सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए एडवांस टेकनोलाॅजी पर अपना ध्यान केन्द्रित किया है।’
अधिक पढ़ें : रेनो की नई कार क्विड, कीमत 2.56 लाख रूपए
आॅटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन आॅफ इण्डिया (एआरएआई) ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर राजन वढ़ेरा को संस्था का अध्यक्ष और विक्रम किर्लोस्कर को उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की है। राजन बढ़ेरा को उनका कार्यभार विनोद दसारी ने सौंप दिया है, वहीं विक्रम किर्लोस्कर ने अपना कार्यभार संस्था के नए अध्यक्ष राजन वढ़ेरा से ग्रहण किया है।
इससे पहले वढ़ेरा ट्रक एण्ड पावरट्रैन के चीफ एक्सज्यूकेटिव व अध्यक्ष तथा महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड में महिन्द्रा रिसर्च वैली के हैड भी रह चुके हैं।
इस मौके पर एआरएआई की निदेशक रश्मि उर्दवारेशी ने संस्था के नव नियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की काबिलियत पर पूरा भरोसा जताया है, साथ ही संस्था से राष्ट्र के विकास के लिए नई तकनीकों को अपनाने के लिए एक योगदानकर्ता की भी मांग की है। इस मौके पर एक आॅफिशियल स्टेटमेंट में उन्होंने कहा कि ‘मैं आस्वस्त हूं कि नव नियुक्त अध्यक्ष राजन वढ़ेरा और उपाध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर अपने नए नजरिए और मार्गदर्शन से संस्था को बेहतर तरीके से लाभान्वित करेंगे। बदलते समय के साथ एआरएआई सड़क सुरक्षा (रोड सेफ्टी), इमिशन नार्मस, ईंधन दक्षता (माइलेज), परिवहन इंजीनियरिंग तथा वाहनों की शांत, सुरक्षित व स्वच्छता सहित अन्य तकनीकों के संबंध में नई चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एआरएआई टीम ने इन सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए एडवांस टेकनोलाॅजी पर अपना ध्यान केन्द्रित किया है।’
अधिक पढ़ें : रेनो की नई कार क्विड, कीमत 2.56 लाख रूपए
आॅटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन आॅफ इण्डिया (एआरएआई) ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर राजन वढ़ेरा को संस्था का अध्यक्ष और विक्रम किर्लोस्कर को उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की है। राजन बढ़ेरा को उनका कार्यभार विनोद दसारी ने सौंप दिया है, वहीं विक्रम किर्लोस्कर ने अपना कार्यभार संस्था के नए अध्यक्ष राजन वढ़ेरा से ग्रहण किया है।
इससे पहले वढ़ेरा ट्रक एण्ड पावरट्रैन के चीफ एक्सज्यूकेटिव व अध्यक्ष तथा महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड में महिन्द्रा रिसर्च वैली के हैड भी रह चुके हैं।
इस मौके पर एआरएआई की निदेशक रश्मि उर्दवारेशी ने संस्था के नव नियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की काबिलियत पर पूरा भरोसा जताया है, साथ ही संस्था से राष्ट्र के विकास के लिए नई तकनीकों को अपनाने के लिए एक योगदानकर्ता की भी मांग की है। इस मौके पर एक आॅफिशियल स्टेटमेंट में उन्होंने कहा कि ‘मैं आस्वस्त हूं कि नव नियुक्त अध्यक्ष राजन वढ़ेरा और उपाध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर अपने नए नजरिए और मार्गदर्शन से संस्था को बेहतर तरीके से लाभान्वित करेंगे। बदलते समय के साथ एआरएआई सड़क सुरक्षा (रोड सेफ्टी), इमिशन नार्मस, ईंधन दक्षता (माइलेज), परिवहन इंजीनियरिंग तथा वाहनों की शांत, सुरक्षित व स्वच्छता सहित अन्य तकनीकों के संबंध में नई चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एआरएआई टीम ने इन सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए एडवांस टेकनोलाॅजी पर अपना ध्यान केन्द्रित किया है।’
अधिक पढ़ें : रेनो की नई कार क्विड, कीमत 2.56 लाख रूपए