नई टोयोटा फॉर्च्यूनर लॉन्च, शुरूआती कीमत 25.92 लाख रूपए

संशोधित: नवंबर 07, 2016 02:57 pm | arun | टोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021

  • 12 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा ने दूसरी जनरेशन की फॉर्च्यूनर एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरूआती कीमत 25.92 लाख रूपए है, जो 31.12 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। यह 6 वेरिएंट में उपलब्ध है। सेगमेंट में इसका मुकाबला फोर्ड की एंडेवर और शेवरले ट्रेलब्लेज़र से है। कार के डिजायन, फीचर और इंजन से जुड़ी जानकारी कुछ तरह हैं...

टोयोटा फॉर्च्यूनर के वेरिएंट और कीमत

डीज़ल पेट्रोल
वेरिएंट कीमत वेरिएंट कीमत
2डब्ल्यूडी एमटी 27.52 लाख रूपए 2डब्ल्यूडी एमटी 25.92 लाख रूपए
2डब्ल्यूडी एटी 29.14 लाख रूपए 2डब्ल्यूडी एटी 27.61 लाख रूपए
4डब्ल्यूडी एमटी 30.5 लाख रूपए -- --
4डब्ल्यूडी एटी 31.12 लाख रूपए -- --

डिजायन

फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर के डिजायन में काफी बदलाव हुआ है। यह पहले से ज्यादा शार्प और आकर्षक है। इस में कुछ भी पुराने मॉडल से नहीं लिया गया है। देखने में यह पहले से काफी स्मार्ट और हैंडसम नज़र आती है। आगे की तरफ एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, साइड में 17-18 इंच के अलॉय व्हील और पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल भी भारी-भरकम है। पीछे की तरफ का डिजायन साफ-सुथरा है।   

केबिन

मौजूदा फॉर्च्यूनर का केबिन जहां साधारण डिजायन में है, वहीं फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर के केबिन में नया अंदाज़ मिलेगा। यह स्पोर्टी होने के साथ-साथ ज्यादा प्रीमियम नज़र आता है। इस में काफी सारे फीचर इनोवा क्रिस्टा से लिए गए हैं। हाइलाइट के तौर पर इसमें लैदर अपहोल्स्ट्री, टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। पहले की तरह ही नई फॉर्च्यूनर में भी सात पैसेंजर आराम से बैठ पाएंगे। हालांकि नई फॉर्च्यूनर में कैप्टन सीट का विकल्प नहीं मिलेगा।

इंजन

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई फॉर्च्यूनर में इनोवा क्रिस्टा वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन ज्यादा पावर के साथ मिलेंगे। पेट्रोल वेरिएंट में 2.7 लीटर का इंजन मिलेगा। जो 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल इंजन के साथ टू-व्हील ड्राइव की सुविधा मिलेगी। डीज़ल वेरिएंट में 2.8 लीटर का इंजन आएगा। इसकी पावर 177 पीएस और टॉर्क 450 एनएम है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसमें ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा मिलेगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience