Login or Register for best CarDekho experience
Login

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अनिवार्य होगा आधार कार्ड

प्रकाशित: मार्च 30, 2017 05:57 pm । rachit shad

एक ही नाम से कई सारे और फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार नए कदम उठाने जा रही है, नए नियमों के तहत अक्टूबर 2017 से लाइसेंस बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो जाएगा।

इस नियम को लागू कराने के लिए केंद्र, राज्य सरकारों को निर्देशित करेगा। दरअसल ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना राज्यों के दायरे में आता है। नए नियमों के तहत नए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने या पुराने के रिन्यूअल कराने के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा, ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि एक शख्स एक से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस हासिल न कर पाए।

ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों ने ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जाने पर दूसरा ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लिया। कुछ मामलों में फर्जी पहचान पत्र के लिए भी गलत तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए गए। सूत्रों के मुताबिक आधार नंबर के बॉयोमेट्रिक्स डीटेल से इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लगेगी।

सड़क परिवहन मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आधार कार्ड जरूरी करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत एक केंद्रीय डाटाबेस तैयार किया जाएगा, जिससे जुड़ने के बाद एक राज्य के किसी जिले में बैठे आरटीओ अधिकारी यह आसानी से पता लगा पाएंगे कि लाइसेंस आवेदक के पास किसी अन्य राज्य का ड्राइविंग लाइसेंस तो नहीं है।

अभी हाल तक देश के ज्यादातर आरटीओ मैन्युअल सिस्टम पर काम कर रहे थे हालांकि अब नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने ज्यादातर डेटा को कॉमन आरटीओ डेटाबेस में डाल दिया है।

r
द्वारा प्रकाशित

rachit shad

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत