Login or Register for best CarDekho experience
Login

चीन में लॉन्च हुई बाउजुन530, एमजी बैजिंग के साथ भारत आ सकती है ये कार

संशोधित: जनवरी 07, 2019 02:33 pm | dinesh | एमजी बाउजुन 530

एमजी मोटर जल्द ही भारत में अपनी पहली एसयूवी लॉन्च करने वाली है। चर्चाएं हैं कि भारत आने वाली एमजी एसयूवी, बाउजुन530 का अपडेट वर्जन होगी। एमजी एसयूवी 5-सीटर लेआउट में आएगी, आने वाले समय में कंपनी इसका 7-सीटर वर्जन भी पेश कर सकती है। हाल ही में चीन में बाउजुन530 के 7-सीटर वर्जन को लॉन्च किया गया है। बाउजन530 से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत आने वाली एमजी एसयूवी कैसी होगी।

कद-काठी के मामले में बाउजुन530 का 7-सीटर वर्जन 5-सीटर वेरिएंट के बराबर है। इसकी लंबाई 4655 एमएम, चौड़ाई 1835 एमएम, ऊंचाई 1760 और व्हीलबेस 2750 एमएम है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एमजी एसयूवी की कद-काठी भी इसी के आसपास होगी।

बाउजुन530 महिन्द्रा एक्सयूवी500 होंडा सीआर-वी टाटा हैक्सा
लंबाई 4655 एमएम 4585 एमएम 4592 एमएम 4788 एमएम
चौड़ाई 1835 एमएम 1890 एमएम 1855 एमएम 1900 एमएम
ऊंचाई 1760 एमएम 1785 एमएम 1689 एमएम 1785 एमएम
व्हीलबेस 2750 एमएम 2700 एमएम 2660 एमएम 2850 एमएम

बाउजुन530 के 5-सीटर और 7-सीटर वर्जन की कद-काठी एक बराबर है। इसका मतलब ये है कि कि अतिरिक्त सीट जुड़ने के बाद इसके इंजन और चेसिस में बदलाव की जरूरत नहीं है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एमजी मोटर 5-सीटर वर्जन लॉन्च करने के बाद इसका 7-सीटर वर्जन भी ला सकती है।

चीन में उपलब्ध बाउजुन530 7-सीटर में 5-सीटर वाला 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। चर्चाएं हैं कि भारत आने वाली एमजी एसयूवी के 5-सीटर और 7-सीटर में एक जैसा पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। एमजी मोटर घोषणा कर चुकी है कि कंपनी की पहली एसयूवी में जीप कंपास वाला 2.0 लीटर डीज़ल इंजन मिलेगा। यही इंजन टाटा हैरियर में भी आएगी। पेट्रोल इंजन से जुड़ी जानकारी अभी तक कंपनी ने साझा नहीं की है।

भारत आने वाली एमजी एसयूवी के 5-सीटर वर्जन की कीमत 17 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। 7-सीटर वर्जन की कीमत 5-सीटर से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। 7-सीटर एमजी एसयूवी का मुकाबला महिन्द्रा एक्सयूवी500, टाटा हैक्सा और होंडा सीआर-वी से होगा।

यह भी पढें : 22 जनवरी को लॉन्च होगी निसान किक्स

d
द्वारा प्रकाशित

dinesh

  • 16 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी बाउजुन 530 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत