Login or Register for best CarDekho experience
Login

बाढ़ में खुद को और अपनी गाड़ी को रखना चाहते हैं सेफ तो फॉलो करें ये 7 टिप्स

प्रकाशित: जुलाई 17, 2023 04:26 pm । स्तुति

इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी कार को बाढ़ के दौरान सुरक्षित रख सकते हैं

मानसून सीजन जहां आसपास के वातावरण को सुंदर और हरा-भरा बना देता है, वहीं यह कई लोगों के लिए चिंता का कारण भी बन जाता है। भारी बारिश के दौरान खासकर नदियों और झीलों के आसपास के शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं। हाल ही में ऐसी स्थिति दिल्ली एनसीआर में भी देखने को मिली, जिसकी वजह से कई लोगों की जान खतरे में पड़ गई और कुछ क्षेत्रों में शहर का यातायात भी पूरी तरह से प्रभावित हो गया और यहां तक कि कारें भी पानी के अंदर डूबने लगीं।

जितना हो सके बाढ़ के दौरान यात्रा करने से बचें और घर के अंदर सूखे स्थान पर ही रहें। लेकिन, ऐसा हमेशा हर किसी के लिए संभव नहीं है और हो सकता है कि आप अचानक बाढ़ आने पर खुद को सड़क पर ही पाएं। ऐसी स्थिति में खुद के साथ-साथ कार की सेफ्टी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। हम आपके लिए बाढ़ जैसे हालात से बचने के लिए सात महत्वपूर्ण टिप्स लेकर आए हैं, जिनको अपनाकर आप खुद के साथ कार को भी सुरक्षित रख सकते हैं तो चलिए इसके बारे में जानते हैं आगे:

सबसे पहले खुद की सेफ्टी पर ध्यान दें

कार को बचाने से पहले खुद की सेफ्टी पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। यदि आपको लगता है कि सड़क की स्थिति काफी खतरनाक हो गई है तो ऐसे में कार से बाहर निकल कर ऊंचाई पर किसी सूखे स्थान पर चले जाएं। अगर ऐसा कोई एरिया आपके आसपास मौजूद नहीं है तो कार के बोनट या रूफ पर चढ़ जाएं। यदि कभी कार के इलेक्ट्रॉनिक्स के अंदर पानी चला जाए तो ऐसे में हो सकता है कि गाड़ी की खिड़कियां काम ना करें और दरवाजे भी जाम हो जाएं। सड़क में पानी का लेवल बढ़ने से पहले ही कार से बाहर निकल जाए या फिर कार से बाहर निकलने का प्रयास करने से पहले पानी को कम होने दें। ऐसी स्थिति में कार की कंडीशन पर पूरा ध्यान दें और किसी भी वॉर्निंग और अलर्ट के लिए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर जरूर नज़र रखें।

बैटरी को हटा दें

अगर आपको लगता है कि आपके क्षेत्र में अचानक बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं तो ऐसे में पहले ही अपनी कार को किसी दूसरे स्थान पर ले जाकर सुरक्षित खड़ी कर दें और यदि ऐसा संभव नहीं है तो अपनी कार के लिए कुछ सुरक्षित कदम जरूर उठाएं। पार्किंग में खड़ी कार की बैटरी को डिस्कनेक्ट कर दें, ऐसा करने से आपकी गाड़ी के इलेक्ट्रिकल्स सुरक्षित रहेंगे और किसी भी शॉर्ट सर्किट या डेमेज से बचा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: हाइड्रोजन कारों को मिल सकता है अपकमिंग फेम-III स्कीम का फायदा

ऊंची जगह पर गाड़ी को पार्क करें

यदि आप निचले इलाके में रहते हैं जहां बाढ़ अकसर आती रहती है तो ऐसे में खुद की कार को पार्क करने के लिए ऊंचाई वाली जगह ढूंढें। भले ही पार्किंग स्पॉट आपके घर से थोड़ा दूर ही क्यों ना हो उस जगह का उपयोग करें, ऐसा करने से आपकी कार पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी। यह सॉल्यूशन हैचबैक और सेडान ओनर्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इन कारों का ग्राउंड क्लीयरेंस एसयूवी कारों से कम होता है।

ज्यादा पानी भरी हुई जगह में ड्राइव करने से बचें

यदि आप किसी ऐसे रुट से जा रहे हैं जहां आपको लगता है काफी पानी भरा हुआ है तो सबसे अच्छा ऑप्शन यह है कि आप ऐसी जगह पर ड्राइव करने से बचें। ऐसा रास्ता या कोई ऐसी साइड ढूंढें जहां पानी कम हो और फिर उस पर धीरे-धीरे गाड़ी चलाएं। आप किसी ऊंचे व्हीकल के पीछे भी अपनी गाड़ी को रख कर ड्राइव कर सकते हैं, इससे आपको अंदाजा रहेगा कि सड़क में पानी कितना गहरा है। इससे आपकी कार फंसने की संभावना भी कम हो जाएगी।

भारत की खराब रोड कंडीशन के कारण पानी भरे हुए इलाके में बड़े गड्ढे या खुले नाले जैसे खतरे छिपे हो सकते हैं जो आसानी से आपकी कार के पहिये को फंसा सकते हैं।

पानी का लेवल टायर से ज्यादा है तो रुक जाएं

अगर सड़क में पानी का लेवल आपकी कार के टायर के आधे हिस्से से ज्यादा है तो कार वहीं रोक दें। अकसर गाड़ी में एग्जॉस्ट सिस्टम को टायर की आधी ऊंचाई के बराबर पोज़िशन किया जाता है। ऐसे में एग्जॉस्ट सिस्टम के अंदर पानी जाने की संभावना हो सकती है जो कार को काफी नुकसान पहुंचा सकती है।

ऐसे स्थिति में सावधानी से ही कार के साथ आगे बढ़ें। जितना हो रोड पर ऊंची जगह पर ही ड्राइव करें या फिर अपनी कार को कुछ देर के लिए वहीं रोक दें जब तक कि पानी का लेवल कम नहीं हो जाता।

धीरे ड्राइव करते हुए एसेलेरेट करते रहें

यदि आपको ज्यादा पानी भरे हुए इलाके से गुजरने का रिस्क उठाना ही है तो ऐसे में आपको उसी के अनुसार अपनी गाड़ी चलानी होगी। निचले गियर में ज्यादा आरपीएम पर गाड़ी की एक जैसी स्पीड को मेंटेन रखना आसान होता है और कार के पानी में रुकने की संभावना भी नहीं रहती है। यदि आपके पास एक मजबूत एसयूवी कार है तो भी बाढ़ वाले इलाकों में तेज़ गाड़ी चलाने से जितना हो सके बचने की कोशिश करें। तेज गाड़ी चलाने से कार के इंजन या इलेक्ट्रिकल्स में पानी घुसने की संभावना बढ़ जाती है जो आपकी कार के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है।

यदि आप एएमटी या टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स और ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस कार ड्राइव कर रहे हैं तो ऐसे में अपनी कार को मैनुअल मोड में स्विच कर दें जिससे आपकी कार सिलेक्टेड गियर में ही रहेगी। रेगुलर मोड में एसेलेरेट करते समय पावरट्रेन एक गियर बढ़ा देती है जो पानी भरे हुए इलाकों में गाड़ी चलाते समय बिलकुल सही नहीं है।

यह भी पढ़ें: कार के सनरूफ को अच्छे से मेंटेन करने के लिए ध्यान रखें ये 5 महत्वपूर्ण टिप्स

यदि गाड़ी पानी में फंस जाए तो उसे स्टार्ट ना करें

अगर आपकी कार बाढ़ वाली सड़क के बीच में रुक गई है और पानी का लेवल टायर की आधी ऊंचाई से भी ज्यादा है तो ऐसे में कार को स्टार्ट ना करें। हो सकता है कि पानी कार के इंजन या इलेक्ट्रिक पार्ट में घुस गया हो, ऐसी स्थिति में पहले ही गाड़ी से बाहर निकल जाएं और पानी का लेवल कम होने का इंतज़ार करें।

भले ही आपकी कार खड़ी हो और उसका बंपर पानी में डूब गया हो तो भी उसे स्टार्ट करने से बचें। ऐसा हो सकता है कि पानी इंजन या एयर फिल्टर में चला हो गया हो, इसलिए जरूरी है कि सबसे पहले आप अपनी कार की जांच ऑथोराइज़्ड सर्विस सेंटर पर ले जाकर ही करवाएं। यदि आवश्यक हो तो आप अपनी कार को नजदीकी सर्विस सेंटर पर टो करके भी ले जा सकते हैं।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत