टाटा कर्व में किआ सेल्टोस के मुकाबले मिल सकते हैं ये 7 अतिरिक्त फीचर, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: जुलाई 30, 2024 06:16 pm । सोनू । टाटा कर्व
- 501 Views
- Write a कमेंट
कर्व में ना केवल पावर्ड टेलगेट और बड़ी टचस्क्रीन जैसे फीचर मिलेंगे, बल्कि इसमें एडीएएस के तहत कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए जाएंगे
टाटा कर्व को जल्द हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी के विकल्प के तौर पर एक एसयूवी-कूपे के रूप में पेश किया जाएगा। टाटा इसे कर्व ईवी और कर्व आईसीई दोनों वर्जन में पेश करेगी, जिनमें कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर भी मिलेंगे। यहां हमनें टाटा कर्व के उन 7 फीचर की लिस्ट तैयार की है जो इसे सेल्टोस से मुकाबले में आगे रखेंगेः
बड़ी टचस्क्रीन
टाटा कर्व में 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, जो नेक्सन ईवी, हैरियर और सफारी जैसी टाटा एसयूवी में पहले से उपलब्ध है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। वहीं किआ सेल्टोस में 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायर्ड कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले पर मैप नेविगेशन
किआ और टाटा कार दोनों 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है, लेकिन कर्व की डिस्प्ले पर नेक्सन की तरह नेविगेशन फीड भी दिखाई देंगे। यह फीचर ड्राइवर को सड़क से नजर हटाए बिना नेविगेशन इंस्ट्रक्शन देखने में मदद करता है।
9-स्पीकर सिस्टम
इस मामले में अंतर ज्यादा बड़ा नहीं है। टाटा कर्व में 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम दिया गया है जिसमें ट्विटर और एक सबवुफर शामिल है। वहीं किआ सेल्टोस में 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिया गया है। इससे म्यूजिक के शौकीन लोगों का ऑडियो एक्सपीरियंस थोड़ा बेहतर हो सकता है।
हिल डिसेंट कंट्रोल
टाटा कर्व में हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल असेंट कंट्रोल, और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं। वहीं किआ सेल्टोस में केवल हिल स्टार्ट असिस्ट फीचर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: संजय दत्त ने अपने 65वें जन्मदिन पर खरीदी नई रेंज रोवर एसवी
पावर्ड टेलगेट
टाटा कर्व में कई कंफर्ट फीचर मिलेंगे जिनमें एक पावर्ड टेलगेट भी होगा, जिसे आप एक बटन दबाकर खोल या बंद कर सकते हैं। यह फीचर टाटा हैरियर और सफारी में पहले से दिया गया है। इसमें अतिरिक्त कंफर्ट के लिए गेस्चर कंट्रोल भी शामिल है। यह फीचर किआ सेल्टोस में नहीं दिया गया है।
ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन
दोनों कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है जिसके तहत दोनों में लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं। हालांकि कर्व में अतिरिक्त फीचर के तौर पर ट्रैफिक साइड रिकॉग्निशन दिया जाएगा।
वेलकम और गुडबाय लाइट एनिमेशन
हालांकि कुछ इसे एक नौटंकी मान सकते हैं, लेकिन कार को लॉक या अनलॉक करते समय एलईडी डीआरएल और टेललाइट में वेलकम और गुडबाय एनिमेशन प्ले एक बेहतरीन फीचर हो सकता है। यह फीचर वर्तमान में नई टाटा कार में मिलता है और यह कर्व में भी दिया जाएगा। वहीं किआ सेल्टोस की बात करें तो इसमें एलईडी लाइट सेटअप में ऐसा कोई फीचर नहीं मिलता है।
क्या आप इनमें से किसी फीचर के चलते किआ सेल्टोस के मुकाबले अपकमिंग टाटा कर्व को लेना पसंद करेंगे? हमें कमेंट में बताइए।
यह भी देखेंः किया सल्टोस ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful