• English
  • Login / Register

जानिए महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई इलेक्ट्रिक एसयूवी से जुड़ी पांच खास बातें

संशोधित: नवंबर 26, 2024 11:37 am | cardekho | महिंद्रा be 6

  • 4.9K Views
  • Write a कमेंट

यह दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कार महिंद्रा के नए इंग्लो आर्किटेक्चर पर बेस्ड हैं

महिंद्रा की दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार एक्सईवी 9ई और बीई 6ई से 26 नवंबर को चेन्नई में आयोजित होने वाले 'अनलिमिट इंडिया' इवेंट के दौरान पर्दा उठने वाला है। यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार ना केवल भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में क्रांति लाएंगी बल्कि भविष्य में भारत को एक ऑटोमोटिव पावरहाउस के रूप में भी स्थापित करेगी। महिंदा की इन अपकमिंग ई-एसयूवी कार की पांच खासियतों पर डालेंगे एक नजर:

'अनलिमिट इंडिया' थीम पर होगी बेस्ड 

महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई को 'अनलिमिट इंडिया' थीम के तहत लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए महिंद्रा ने 250 से ज्यादा ग्लोबल पार्टनर के साथ साझेदारी की है, जिससे देश में बेस्ट ग्लोबल टेक्नोलॉजी सामने लाई जा सके। इन दोनों इलेक्ट्रिक कार को कंपनी के नए इंग्लो इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर तैयार किया जाएगा, जिसमें इंडस्ट्री का सबसे हल्का फ्लैट-फ्लोर स्केटबोर्ड स्ट्रक्चर मिलता है। अनुमान है कि यह दोनों कारें अच्छा-खासा केबिन एक्सपीरिएंस और कंफर्ट देंगी, साथ ही इसमें बड़ा बूट स्पेस भी मिल सकता है। इसमें हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटर को फिट करने के लिए काफी स्पेस दिया जा सकता है।

इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों में एडवांस स्ट्रक्चरल डिजाइन मिलेगी जिसमें बैटरी पैक को अंडरबॉडी में पोजिशन किया जाएगा, जिससे पैसेंजर को सुरक्षित केबिन मिल सकेगा। महिंद्रा के इंग्लो इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर में अल्ट्रा-हाई स्ट्रेंथ बोरोन स्टील का इस्तेमाल किया गया है जिससे तेज प्रभाव वाले क्रैश से बचा जा सकेगा। इससे पैसेंजर को गाड़ी के अंदर अच्छी सुरक्षा मिल सकेगी।

आकर्षक डिजाइन 

एक्सईवी 9ई और बीई 6ई इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे कार में कूपे-एसयूवी रूफलाइन दी गई है। यह दोनों कारें अपने कॉन्सेप्ट वर्जन से काफी मिलती जुलती लगती है। बीई 6ई लुक्स में काफी शार्प है, आगे की तरफ इसमें पॉइंटेड बोनट, सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल और साइड पर स्लिम बंपर दिया गया है। जबकि, महिंद्रा एक्सईवी 9ई में इन्वर्टेड एल-शेप्ड कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई है।

फ्यूचरिस्टिक केबिन 

नए टीजर के जरिए हम एक्सईवी 9ई और बीई 6ई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के इंटीरियर की झलक देख चुके हैं। एक्सईवी 9ई में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टचस्क्रीन और पैसेंजर डिस्प्ले समेत) दिया जाएगा, जबकि बीई 6ई कार में ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन मिलेगी। इन दोनों कारों में इल्युमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा। 

एडवांस फीचर 

इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों में ना केवल सेगमेंट फर्स्ट फीचर मिलेंगे बल्कि इनमें वो एडवांस टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी जो 1 करोड़ रुपए तक की एसयूवी कार में मिलती है। इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप के अलावा इन एसयूवी कारों में प्रीमियम साउंड सिस्टम और एडवांस कनेक्टेड कार फीचर दिए जाएंगे जिनमें से काफी कुछ फीचर्स मौजूदा महिंद्रा एक्सयूवी700 में पहले से मिलते हैं।

एक्सईवी 9ई और बीई 6ई कार की ना केवल बिल्ड क्वालिटी दमदार होगी, बल्कि इनमें कई एडवांस सेफ्टी फीचर भी दिए जाएंगे जिनमें मल्टीपल एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) शामिल होंगे। 

शानदार परफॉर्मेंस व रेंज 

महिंद्रा की इन नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों में दो बैटरी पैक ऑप्शंस : 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच दिए जाएंगे। यह बैटरी पैक्स एलएफपी केमिस्ट्री से बने हैं और इसमें ड्यूरेबिलिटी, सेफ्टी और लंबी रिलायबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए स्टैंडर्ड सेल-टू-पैक टेक्नोलॉजी भी मिलती है। महिंद्रा के अनुसार, यह दोनों बैटरी पैक 175 किलोवाट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे, जिसके जरिए यह बैटरी 20 से 80 प्रतिशत 20 मिनट में चार्ज होगी। अनुमान है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर से 500 किलोमीटर तक की रेंज तय कर सकती है।

इन इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों की स्थिरता को और बढ़ाने के लिए, इन बैटरी पैक्स को नीचे अंडरबॉडी में पोजिशन किया गया है। इसमें बैटरी सेटअप को कॉम्पेक्ट 3-इन-1 पावरट्रेन (मोटर, इन्वर्टर और ट्रांसमिशन) के साथ पेयर किया जाएगा, जिसके जरिए यह गाड़ी शानदार परफॉर्मेंस देगी। इसके रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट का आउटपुट 231 पीएस से 285 पीएस के बीच होगा। अच्छी हैंडलिंग के लिए इसमें सेमी-एक्टिव सस्पेंशन सिस्टम और ब्रेक-बाय-वायर टेक्नोलॉजी दी जाएगी।

तो ये हैं वो पांच कारण जिनकी वजह से आपको इन अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर उत्साहित होना चाहिए। इन नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कारदेखो से जुड़े रहे और हमारा व्हाट्सएप चैनल फॉलो करें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा be 6 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा be 6

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience