Login or Register for best CarDekho experience
Login

फिस्कर प्रोडक्ट विजन डे 2023: इस इवेंट के टॉप 5 हाइलाइट्स पर ​डालिए एक नजर

प्रकाशित: अगस्त 07, 2023 06:21 pm । भानु

फिस्कर आईएनसी एक उभरती हुई अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है जिसने 2022 के आखिर में ओशियन ईवी के रूप में अपना पहला प्रोडक्ट लॉन्च किया था। पूरी दुनिया के लिए कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स तैयार करने का प्लान बनाया है और हाल ही में कंपनी ने प्रोडक्ट विजन डे का भी आयोजन किया जहां कंपनी ने कई तरह के प्रोडक्ट को शोकेस किया है। क्या कुछ खास रहा इस इवेंट में ये आप जानेंगे आगे:

फिस्कर पियर का हुआ डेब्यू

कंपनी अपनी ओशियन इलेक्ट्रिक एसयूवी की तर्ज पर इससे एक छोटी सिटी ईवी पियर भी तैयार कर रही है। कई तरह डिजिटल टीजर्स के बाद इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर का फिजिकल डेब्यू भी आखिरकार हो गया है जिसका फ्रंट प्रोफाइल काफी स्पोर्टी है और इसे ब्रांड की लेटेस्ट डिजाइन लेंग्वेज दी गई है। फिस्कर ने इस दौरान 'हाउडिनी' बूट डिजाइन भी दिखाया जहां टेलगेट खुलता नहीं है ​बल्कि रियर बंपर तक स्लाइड हो जाता है।

इस इवेंट में इस कार के केबिन की भी झलक दिखाई गई जो काफी सिंपल नजर आ रहा है। इसमें ऑप्शनल 6 सीटर लेआउट दिया गया है जहां सेंटर कंसोल के बजाए ड्राइवर सीट के पीछे एक छोटी सी बैंच फिट की गई है। इसके 5 सीटर वर्जन में ही कंपनी ओशियन एसयूवी की तरह रोटेटिंग सेंट्रल डिस्प्ले का फीचर देगी।

कंपनी के फाउंडर और सीईओ हेनरिक फिस्कर ने घोषणा की कि पियर की शुरूआती कीमत 29,900 यूएस डॉलर तक रखी जाने की कोशिश की जाएगी जो भारतीय रुपयों के अनुसार 24.72 लाख रुपये एक्सशोरूम हो सकती है। इसे अफोर्डेबल बनाने के लिए कंपनी कम पार्ट्स का उपयोग करेगी जिनकी असेंबलिंग का खर्च कम आएगा जो कि भारत जैसे बाजार के लिए अच्छी बात हो सकती है क्योंकि पियर को यहां भी लॉन्च किए जाने की संभावना है। 2025 के मध्य तक फिस्कर पियर का ग्लोबल मार्केट डेब्यू हो सकता है।

फिस्कर रॉनिन

इस अमेरिकन ईवी मेकर ने एक हाई परफॉर्मेंस 4 डोर मॉडल भी उतारने की घोषणा की है और कंपनी 4 डोर कन्वर्टिबल जीटी भी पेश कर सकती है। फिस्कर रॉनिन नाम की इस कार ​का डिजाइन काफी शानदार है। क्रिस्प लाइंस और मस्क्यूलर ब्ल्जेज के रहते ये लग्जरी कार जैसी दिखने के साथ साथ वीडियो गेम्स में दिखने वाली कारों जैसी लगती है।

रॉनिन वैसे तो एक कॉन्सेप्ट है जिसका प्रोडक्शन मॉडल भी आ सकता है। फिस्कर ने इसकी रेंज 965 किलोमीटर तक रखने का टार्गेट बनाया है और इसमें ट्राय मोटर ऑल व्हील ड्राइव सेटअप दिया जाएगा जो 1000 पीएस की पावर जनरेट करेगा। इस कार में बटरफ्लाय डोर दिए जाएंगे।

मार्केट में ये कार कब तक उतारी जाएगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है मगर रॉनिन फिस्कर का फ्लैगशिप मॉडल हो सकता है।

फिस्कर अलास्का

जिस तरह भारत में हैचबैक का मार्केट काफी ज्यादा पॉपुलर है उसी तरह अमेरिका में पिकअप स्पेस भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है और इस सेगमेंट में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स उतारे जा रहे हैं। पारंपरिक कारमेकर इलेक्ट्रिक पिकअप्स की बिक्री कर रहे हैं और टेस्ला के भी परफॉर्मेंस ओरिएंटेड सायबर ट्रक का एक लंबे अर्से से इंतजार किया जा रहा है। फिस्कर, रिवियन और टेस्ला जैसी कंपनियों से मुकाबला करने के बारे में नहीं सोच रही है। इसके बजाए ये कंपनी पिकअप स्पेस में एक सस्टेनेबल ऑप्शन लाने के बारे में सोच रही है जो कि फैमिली के हिसाब से भी प्रैक्टिकल हो और अलास्का वो प्रोडक्ट साबित हो सकता है।

ये फोर्ड एफ-150 जैसे फुल साइज पिकअप्स से छोटा है मगर इसका साइज टोयोटा हाइलक्स के लगभग समान है। अलास्का को ओशियन एसयूवी वाले ही प्लेटफॉर्म के एक्सटेंडेड और मॉडिफाइड वर्जन पर ही तैयार किया गया है जिससे ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये अपने प्रोडक्शन फेज में लगभग आ चुका है और 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। फिस्कर अलास्का की शुरूआती कीमत 45,400 यूएस डॉलर तक रखी जा सकती है जो कि भारतीय रूपयों के अनुसार 37.5 लाख रुपये के करीब है और इसकी रेंज 547 किलोमीटर बताई गई है।

फिस्कर अलास्का में वर्टिकल ओरिएंटेड फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले,काउबॉय हैट होल्डर्स और लंबे आइटम्स को ले जाने के लिए स्टोरेज एसेस देने के लिहाज से हाउडिनी मोड जैसी चीजें दी गई है। ​

फिस्कर ओशियन फोर्स-ई

जहां फिस्कर अलास्का इलेक्ट्रिक पिकअप एक रोमांचक प्रोडक्ट नजर आ रहा है मगर इसमें वो रग्डनैस नजर नहीं आएगी जो इस क्लास के व्हीकल्स में देखने को मिलती है। ऐसे में ज्यादा एडवेंचर के लिए फिस्कर ने ओशियन इलेक्ट्रिक एसयूवी का फोर्स-ई नाम से नया ऑफ रोड पैकेज पेश किया है। इसमें कुछ विजुअल मॉडिफिकेशंस किए गए हैं जिनमें 22 इंच की रिम पर फिट किए गए ऑल टैरेन टायर,बड़ी रूफ रेक, सब तरफ क्लैडिंग और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और स्पेशल डैंपर्स शामिल हैं।

फिस्कर ये फोर्स ई पैकेज अपने नए और मौजूदा सभी कस्टमर्स को 2024 के पहले क्वार्टर से देना शुरू करेगी। इसे सीधे कारमेकर द्वारा फिट करके दिया जाएगा।

कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के पीछे हैं इन लोगों का दिमाग

यहां हम हेनरिक फिस्कर या टेक्नोलॉजिकल टीम की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि उनके प्रयासों और नतीजों की प्रशंसा की जानी चाहिए। फिस्कर ने इस इवेंट में फिस्कर ब्लेड नाम से एक नए 'सुपरकंप्यूटर' को भी शोकेस किया जो कि कंपनी के ईवी लाइनअप में शामिल सभी मॉडल्स के दिमाग के तौर पर काम करेगा। इसे इन हाउस ही डेवलप किया जाएगा जिसे ओवर द एयर अपडेट्स मिल सकेंगे और ये ज्यादा पावर भी कंज्यूम नहीं करेगा। इसमें 5जी और वायफाय कनेक्टिविटी भी मिलेगी।

भारत में फिस्कर

अमेरिकन ईवी मेकर फिस्कर ने भारत में कामकाज शुरू करने की मंशा पहले ही दिखा चुकी है और कंपनी यहां अपने प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी की पेशकश करेगी। हैदराबाद में फिस्कर का टेक्नोलॉजी सेंटर शुरू हो चुका है और भारत के ग्राहकों के लिए यहां ओशियन एसयूवी का स्पेशल ​एडिशन भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन कंपनी की पियर ईवी यहां एंट्री लेवल कार के तौर पर लॉन्च की जा सकती है और भारत में पियर की मैन्यूफैक्चरिंग की योजना भी है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 502 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत