• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    टाटा हैरियर ईवी की ऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू

    प्रकाशित: जुलाई 02, 2025 11:25 am । स्तुति

    180 Views
    • Write a कमेंट

    टाटा हैरियर ईवी कंपनी के लाइनअप की इकलौती कार है जिसमें ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) सेटअप दिया गया है

    Tata Harrier EV bookings open

    टाटा मोटर्स हैरियर ईवी की वेरिएंट-वाइज प्राइस लिस्ट से पर्दा उठा चुकी है। अब कंपनी ने इस फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। यह गाड़ी पांच वेरिएंट : एडवेंचर, एडवेंचर एस, फियरलेस प्लस, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड एडब्ल्यूडी में आती है। हैरियर ईवी का टॉप वेरिएंट मैट ब्लैक स्टेल्थ एडिशन में भी उपलब्ध है। यदि आप हैरियर ईवी को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यहां इससे जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं :- 

    एक्सटीरियर 

    Tata Harrier EV front

    टाटा हैरियर ईवी का लुक काफी हद तक रेगुलर मॉडल जैसा है। आगे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स और एलईडी हेडलाइट दी गई हैं, लेकिन रेगुलर हैरियर से अलग दिखाने के लिए इसमें कई ईवी स्पेसिफिक एलिमेंट दिए गए हैं जिनमें ब्लेंक-ऑफ ग्रिल, फ्रंट बंपर पर सिल्वर स्लेट और फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट शामिल है। 

    Tata Harrier EV side

    साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें एरोडायनामिक कवर के साथ नई डिजाइन के 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें हैरियर डीजल मॉडल में फ्रंट डोर पर मिलने वाली 'हैरियर' बैजिंग की बजाए '.ईवी' बैजिंग दी गई है। इसके अलावा इसकी साइड प्रोफाइल स्टैंडर्ड मॉडल जैसी है। इसमें ब्लैक आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम्स), डोर और व्हील आर्क पर ब्लैक क्लैडिंग दी गई है।

    Tata Harrier EV rear

    हैरियर ईवी के पीछे का लुक भी रेगुलर मॉडल के जैसा है। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, रियर वाइपर और वॉशर दिया गया है। इसमें फर्क केवल रियर स्किड प्लेट का है, जिसमें फ्रंट डिजाइन थीम को मैच करने के लिए अब वर्टिकल स्लैट्स दिए गए हैं।

    इंटीरियर 

    Tata Harrier EV dashboard

    टाटा हैरियर ईवी का इंटीरियर भी काफी हद तक स्टैंडर्ड वर्जन के जैसा है। केबिन के अंदर इसमें कर्व ईवी और नेक्सन ईवी की तरह व्हाइट और ग्रे कलर थीम दी गई है जो इस गाड़ी के इंटीरियर को काफी मॉडर्न लुक देती है। 

    Tata Harrier EV steering wheel

    इसमें रेगुलर मॉडल की तरह इल्युमिनेटेड लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। हैरियर इलेक्ट्रिक कार में बड़ा 14.5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो शार्प विज़ुअल के लिए सैमसंग सोर्स्ड क्यूएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है। 

    इस गाड़ी में सेंटर कंसोल पर ड्राइव सिलेक्टर स्टॉक, ट्विन कपहोल्डर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के लिए कंट्रोल्स, रोटरी टेरेन मोड सिलेक्टर और सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है। इसमें सीटों पर ग्रे लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है जो इसके केबिन को प्रीमियम अहसास दिलाती है। 

    यह भी पढ़ें : किआ कैरेंस क्लाविस ईवी का टीजर जारी, 15 जुलाई को होगी लॉन्च

    फीचर और सेफ्टी 

    Tata Harrier EV touchscreen

    टाटा हैरियर ईवी में पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रियर एसी वेंट्स, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और फ्रंट पैसेंजर सीट के लिए बॉस मोड फंक्शन दिया गया है। इसमें वायरलेस फोन चार्जर, 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और कंपनी का नया डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है जिसमें 14.5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। 

    हैरियर इलेक्ट्रिक कार में कई ईवी-स्पेसिफिक फीचर दिए गए हैं जिसमें वी2एल (व्हीकल-2-लोड) और वी2वी (व्हीकल-2-लोड) चार्जिंग सपोर्ट, ऑफ-रोड असिस्ट, ट्रांसपेरेंट मोड के साथ 360-डिग्री कैमरा, बूस्ट मोड, और ड्राइव मोड : रॉक क्रॉल और मड रट्स शामिल हैं। 

    सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग्स (छह स्टैंडर्ड), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडीएएस भी दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे फीचर मिलते हैं। 

    बैटरी पैक, मोटर व रेंज

    Tata Harrier EV water wading

    टाटा हैरियर ईवी गाड़ी में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें से बड़े बैटरी पैक के साथ डुअल मोटर सेटअप ऑप्शनल दिया गया है। यहां देखें इसकी जानकारी:-  

     

    मीडियम रेंज 

    लॉन्ग रेंज

    बैटरी पैक 

    65 केडब्ल्यूएच 

    75 केडब्ल्यूएच 

    इलेक्ट्रिक मोटर 

    1

    2

    पावर

    238 पीएस

    394 पीएस

    टॉर्क

    315 एनएम

    504 एनएम

    ड्राइवट्रेन

    रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी)  

    आरडब्ल्यूडी /ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी)   

    सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1+2)

    538 

    627 किलोमीटर (आरडब्ल्यूडी) / 622 किलोमीटर (एडब्ल्यूडी)

    कीमत और मुकाबला 

    Tata Harrier EV front

    टाटा हैरियर ईवी की कीमत 21.49 लाख रुपये से 30.23 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीवाईडी एटो 3 से रहेगा।

    was this article helpful ?

    टाटा हैरियर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on टाटा हैरियर ईवी

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है