• English
  • Login / Register

2024 टाटा नेक्सन ईवी रेड डार्क एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू: जानिए प्राइस, फीचर और अन्य खूबियां

प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2024 04:33 pm । सोनूटाटा नेक्सन ईवी

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

नेक्सन ईवी रेड डार्क एडिशन की कीमत रेगुलर डार्क एडिशन वेरिएंट से 70,000 रुपये ज्यादा है

Tata Nexon EV Red Dark

हाल ही में टाटा नेक्सन ईवी का रेड डार्क एडिशन मॉडल उतारा गया है। यह नेक्सन ईवी टॉप मॉडल एम्पावर्ड प्लस लॉन्ग रेंज पर बेस्ड है, जिसकी कीमत 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। अब टाटा ने नेक्सन ईवी रेड डार्क को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है, ऐसे में इसे लेने के इच्छुक ग्राहक नजदीकी डीलरशिप पर इसका एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

Tata Nexon EV Red Dark Front

टाटा नेक्सन ईवी रेड डार्क एडिशन में अलग तरह का कार्बन ब्लैक एक्सटीरियर शेड दिया गया है, हालांकि यह काफी हद तक रेगुलर डार्क एडिशन जैसा है। आगे की तरफ इसमें बंपर और स्किड प्लेट पर ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इसमें लंबी कनेक्टेड एलईडी डीआरएल लगी है, जिसमें वेलकम और गुडबाय एनिमेशन मिलते हैं। हालांकि नेक्सन ईवी 2024 मॉडल में रेड हाइलाइट्स नहीं दिए गए हैं, जो प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन के रेड डार्क एडिशन में बंपर और फॉग लाइट के चारों ओर दिए गए थे।

Tata Nexon EV Red Dark Rear

इसकी साइड प्रोफाइल और पीछे की तरफ भी ब्लैक थीम दी गई है। नेक्सन ईवी रेड डार्क में राइडिंग के लिए 16-इंच ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ ब्लैक बंपर और स्किड प्लेट दी गई है। इसके अलावा नेक्सन ईवी रेड डार्क एडिशन में पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेललाइट के साथ वेलकम और गुडबाय एनिमेशन भी दिया गया है। इसमें टेलगेट पर ब्लैक कलर में नेक्सन.ईवी बैजिंग भी दी गई है।

Tata Nexon EV Red Dark Dashboard

नेक्सन ईवी रेड डार्क एडिशन के केबिन में आपको ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड के साथ एसी वेंट्स के नीचे की तरफ रेड स्टिचिंग नजर आएगी। केबिन में बदलाव के तौर पर रेगुलर डार्क एडिशन के मुकाबले केवल रेड लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।

यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन सीएनजी vs टाटा पंच सीएनजी: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

टाटा नेक्सॉन.ईवी रेड डार्क एडिशन की फीचर लिस्ट में पैनोरमिक सनरूफ को छोड़कर अन्य कोई बदलाव नहीं हुए हैं। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और 8-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में वी2एल (व्हीकल-टू-लोड) और वी2वी (व्हीकल-टू-व्हीकल) चार्जिंग फंक्शनैलिटी भी मिलती है।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग के साथ 360 डिग्री कैमरा, और ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

बैटरी पैक और रेंज

टाटा नेक्सन ईवी रेड डार्क केवल 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक में उपलब्ध है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

बैटरी पैक

45 केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी)

489 किलोमीटर

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

पावर

150 पीएस

टॉर्क

215 एनएम

नेक्सन ईवी में छोटे बैटरी पैक का विकल्प भी मिलता है, जिसके स्पेसिफिकेश इस प्रकार है:

बैटरी पैक

30 केडब्ल्यूएच

40.5 केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी)

275 किलोमीटर

390 किलोमीटर

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

1

पावर

129 पीएस

145 पीएस

टॉर्क

215 एनएम

215 एनएम

प्राइस और कंपेरिजन

टाटा नेक्सन ईवी रेड डार्क

टाटा नेक्सन ईवी डार्क

17.19 लाख रुपये

16.49 लाख रुपये

नेक्सन ईवी रेड डार्क वर्जन की कीमत रेगुलर डार्क एडिशन से 70,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। टाटा नेक्सन.ईवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से है। इसे टाटा कर्व ईवी और एमजी जेडएस ईवी से सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखें: टाटा नेक्सन ईवी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा नेक्सन ईवी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा नेक्सन ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience