• English
  • Login / Register

क्या होंडा डब्ल्यूआर-वी 2020 के टॉप वेरिएंट रहेंगे आपके लिए बेहतर, जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 03, 2020 08:12 pm । cardekhoहोंडा डब्ल्यूआर-वी 2020-2023

  • 4.5K Views
  • Write a कमेंट

होंडा ने अपनी डब्ल्यूआर-वी को छोटे मोटे अपडेट देते हुए इसे बीएस6 इंजन से लैस कर दिया है। यह केवल दो वेरिएंट: एसवी और वीएक्स में ही उपलब्ध है। दोनों वेरिएंट्स में पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन रखा गया है जिनके साथ केवल एक गियरबॉक्स मैनुअल ही दिया गया है। दोनों इंजन के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर:

 

1.2 लीटर पेट्रोल

1.5 लीटर डीजल

पावर

90पीएस

100पीएस

टॉर्क

110एनएम

200एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी

एआरएआई माइलेज

16.5 किमी प्रति लीटर

23.7 किमी प्रति लीटर

इन दो वेरिएंट में आती है होंडा डब्ल्यूआर-वी 2020:-

  • एसवी: फीचर लोडेड बेस वेरिएंट।

  • वीएक्स: उन सभी फीचर से लैस जो आप इस सेगमेंट की कार में चाहते हैं।

होंडा डब्ल्यूआर-वी की प्राइस अब 8.50 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) हो गई है। होंडा ने इसके एंट्री लेवल वेरिएंट एसवी में अच्छे खासे फीचर्स दिए हैं मगर अब जानेंगे के बेस वेरिएंट से 1 लाख रुपये की ज्यादा कीमत वाले टॉप वेरिएंट में डब्ल्यूआर-वी वीएक्स में क्या कुछ है खास:

 

पेट्रोल

डीजल

कीमत 

9.70 लाख रुपये

11 लाख रुपये

एसवी वेरिएंट के मुकाबले कीमत में अंतर

8.50 लाख रुपये

 

अब नजर डालतें है इसमें मिलने वाले फीचर्स पर:

एक्सटीरियर: इंटी​ग्रेटेड डेटाइम रनिंग लैंप के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप,टेललैंप में एलईडी एलिमेंट,एलईडी फ्रंट फॉगलैंप,बॉडी कलर वाले आउटसाइड रियरव्यू मिरर में टर्न इंडिकेटर,16 इंच ड्यूल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील,शार्क फिन एंटीना,व्हील आर्क और साइड प्रोटेक्टिव क्लैडिंग,सिल्वर फ्रंट और रियर स्किड प्लेट,रूफ रेल गार्निश और क्रोम वाले आउटसाइड डोर हैंडल

इंटीरियर : इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए एलसीडी मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, आउटसाइड टेम्प्रेचर डिस्प्ले, क्रूज़िंग रेंज डिस्प्ले,  इनसाइड डोर हैंडल पर सिल्वर फिनिश, सिल्वर फिनिश एयर वेंट्स, लेदर रैपेड स्टीयरिंग व्हील, सिल्वर फिनिश डैशबोर्ड और डोर ऑर्नामेंट, लेदर रैपेड स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट सीट्स के लिए सीट बैक पॉकेट्स और प्रीमियम अपहोल्स्ट्री 

कम्फर्ट फीचर्स : इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, कीलैस रिमोट, ऑटो एसी के साथ टच कंट्रोल पैनल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फुली फोल्डेबल रियर सीट, फिक्स्ड रियर हैडरेस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, इलैक्ट्रिकल फोल्डिंग एन्ड एडजस्टेबल ओआरवीएम्स, पावर विंडोज़, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट स्टोरेज के साथ, 2 चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट मैप लैंप, टिल्ट और टेलिस्कोपिकली एडजस्टेबल स्टीयरिंग, वन-टच लेन चेंज इंडिकेटर, बूट लाइट, कोट हैंगर, रियर पार्सल ट्रे, डे / नाइट आईआरवीएम (इनसाइड रियरव्यू मिरर)

इन्फोटेनमेंट: 7 इंच का टचस्क्रीन एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ, इन-बिल्ट नेविगेशन, वॉयस कमांड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 2 यूएसबी पोर्ट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और टेलीफोनी कंट्रोल्स, चार स्पीकर दो ट्वीटर के साथ (कुल 6)

सेफ्टी फीचर्स: रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, मल्टी-व्यू रियर पार्किंग कैमरा, रियर वाइपर और वॉशर, रियर डिफॉगर, स्पीड-सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट, ब्रेक ओवरराइड सिस्टम और एक ड्यूल हॉर्न 

Honda WR-V tail lamp

निष्कर्ष :

होंडा डब्ल्यूआर-वी का टॉप वीएक्स वेरिएंट पेट्रोल वर्जन पहले से 45,000 रुपए महंगा हुआ है। वहीं, प्री-फेसलिफ्ट बीएस4 मॉडल के मुकाबले इसके डीजल वेरिएंट की प्राइस 65,000 रुपए ज्यादा है। ज्यादा कीमत के बावजूद भी इसमें केवल नई एलईडी लाइटिंग और बीएस6 जैसे फीचर अपडेट्स ही दिए गए हैं। होंडा की इस क्रॉसओवर कार में ऑटो एसी, क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ जैसे फीचर्स पहले से ही मिलते आ रहे थे।

यह भी पढ़ें: क्या होंडा डब्ल्यूआर-वी 2020 का बेस वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

होंडा डब्ल्यूआर-वी 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
D
dipjyoti rabha
Jul 3, 2020, 11:15:14 PM

Please give review on back seating capacity

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience