Login or Register for best CarDekho experience
Login

रोड टेस्ट में ये पांच कारें निकली सबसे ज्यादा फुर्तीली

संशोधित: दिसंबर 31, 2018 03:42 pm | cardekho
21 Views

साल 2018 का आज आखिरी दिन है। 2018 की बीती बातों को याद करने का यह सबसे सही समय हो सकता है। आज यहां हम उन पांच कारों के बारें में जानेंगे, जो हमारे रोड टेस्ट में सबसे फुर्तीली थी। तो आइए बढ़ते हैं आगे और जानते हैं इनके बारे में...

1. ऑडी आरएस5 कूपे

  • 0 से 100 किमी प्रति घंटा: 4.29 सेकंड
  • कीमत: 1.11 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम)

हमारे रोड टेस्ट में ऑडी आरएस5 सबसे फुर्तीली कार निकली। इस ने 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार 4.29 सेकंड में पाई इस मामले में यह बीएमडब्ल्यू 530डी एम स्पोर्ट से 1.44 सेकंड तेज है। फोर्ड मस्टैंग से यह 0.91 सेकंड तेज है। आरएस5 में 2.9 लीटर का बाय-टर्बो वी6 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 456 पीएस की पावर और 600 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 8-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

2. बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज 530डी एम स्पोर्ट

  • 0 से 100 किमी प्रति घंटा: 5.7 सेकंड
  • कीमत: 66.20 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

यह दूसरी सबसे फुर्तीली कार है। बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज 530डी एम स्पोर्ट में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 265 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क देता है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 5.73 सेकंड का समय लगा। इस मामले में यह 520डी से 2.28 सेकंड और ई 350डी से 1.35 सेकंड तेज है। ई 350डी को 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में 7.08 सेकंड का समय लगता है।

3. लेक्सस एलएस 500एच

  • 0 से 100 किमी प्रति घंटा: 6.28 सेकंड
  • कीमत: 1.82 करोड़ से 1.87 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम)

रोड टेस्ट में लेक्सस एलएस 500एच तीसरी सबसे फुर्तीली कार रही। यह हाइब्रिड कार है। इस में 3.5 लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन, दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है। इनकी संयुक्त पावर 354 पीएस है। इस में ई-सीवीटी गियरबॉक्स लगा है। रोड टेस्ट में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 6.28 सेकंड का समय लगा है। इस मामले में यह बीएमडब्ल्यू 730एलडी से 0.07 सेकंड तेज है।

4. बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 730एलडी

  • 0 से 100 किमी प्रति घंटा: 6.35 सेकंड
  • कीमत: 1.2 करोड़ से 1.32 करोड़ रूपए

रोड टेस्ट में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 730एलडी चौथी सबसे फुर्तीली कार रही। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 6.35 सेकंड का समय लगा। इस मामले में यह पेट्रोल वर्जन से 0.24 सेकंड स्लो है।

5. जगुआर एफ-टायप कूपे पी300

  • 0 से 100 किमी प्रति घंटा: 6.56 सेकंड
  • कीमत: 90.92 लाख से 93.66 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

जगुआर एफ-टायप का यह सबसे अफॉर्डेबल वेरिएंट है। हमारे रोड टेस्ट में यह पांचवी सबसे फुर्तीली कार रही। इस में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजेनियम पेट्रोल इंजन लगा है। इसकी पावर 300 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो पीछे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 6.56 सेकंड का समय लगा।

रोड टेस्ट में ये 20 कारें रहीं सबसे तेज :-

0 से 100 किमी प्रति घंटा
ऑडी आरएस5 कूपे 4.29 सेकंड
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 530डी एम स्पोर्ट 5.73 सेकंड
लेक्सस एलएस 500एच 6.28 सेकंड
बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज 730एलडी 6.35 सेकंड
जगुआर एफ-टायप कूपे पी300 6.56 सेकंड
मर्सिडीज एस-क्लास एस350डी 6.58 सेकंड
लैंड रोवर डिस्कवरी एचएसई लग्ज़री 3.0 एसआई6 7.32 सेकंड
बीएमडब्ल्यू एक्स1 7.98 सेकंड
ऑडी ए5 कैब्रियोलेट टीडीआई 8.00 सेकंड
बीएमडब्ल्यू एक्स3 एक्सड्राइव 20डी लग्ज़री लाइन 8.23 सेकंड
लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार पी250 एसई 8.35 सेकंड
ऑडी क्यू5 35टीडीआई 8.37 सेकंड
वोल्वो एक्ससी60 डी5 इंस्क्रीप्शन 8.54 सेकंड
रेंज रोवर स्पोर्ट एचएसई टीडीवी6 8.69 सेकंड
वोल्वो एक्ससी40 8.83 सेकंड
मर्सिडीज ई-क्लास ऑल-टेरेन 8.84 सेकंड
जगुआर एक्सएफ 20डी 9.36 सेकंड
होंडा सिटी पेट्रोल 9.64 सेकंड
होंडा अमेज़ वीएक्स डीज़ल एमटी 10.06 सेकंड
लेक्सस एनएक्स 300एच 10.16 सेकंड

यह भी पढें : 2018 में लॉन्च हुईं ये दस सबसे पावरफुल कारें

Share via

ऑडी आरएस5 2018-2020 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज

4.431 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

4.261 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत