कैमरे में कैद हुआ नई जीप रैंग्लर का केबिन
प्रकाशित: मई 16, 2017 10:43 am । raunak । जीप रैंगलर 2016-2019
- 12 व्यूज़
- Write a कमेंट
अमेरिकी एसयूवी मेकर कंपनी जीप की नई रैंग्लर एसयूवी का इंतज़ार पूरी दुनिया को है, नई रैंग्लर (जेएल सीरीज) के केबिन की साफ झलक कैमरे में कैद हुई है। मौजूदा रैंग्लर (जेके सीरीज) अमेरिका में साल 2006 से बिक्री के लिए उपलब्ध है और भारत में इसे अगस्त 2016 में पेश किया गया था।
जेएल सीरीज रैंग्लर का डैशबोर्ड नया तो है लेकिन इसे इस तरह डिजायन किया गया है कि इस में मौजूदा जीप की छाप बरकरार है, जीप फैंस के बीच रैंग्लर का मौजूदा डिजायन 10 साल पुराना होने के बावजूद काफी पंसद किया जाता है।
नई रैंग्लर का डैशबोर्ड और सेंट्रल कंसोल पहले की तरह वर्टिकल शेप वाला है, लेकिन यहां कुछ बदलाव भी देखे जा सकते हैं, मसलन इंफोटेंमेंट सिस्टम को एसी वेंट्स के बीच में दिया गया है, मौजूदा मॉडल में एसी वेंट के ऊपर इंफोटेंमेंट सिस्टम आता था, सेंटर कंसोल पर एसी कंट्रोल्स से नीचे की तरफ भी कुछ नए फंक्शन दिए गए हैं।
नई जेएल-सीरीज रैंग्लर का प्रोडक्शन नवम्बर 2017 से शुरू होगा, इसे अगले साल होने वाले डेट्रॉयट मोटर शो-2018 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। भारत में नई रैंग्लर को अगले साल उतारा जा सकता है, यहां इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
यह भी पढें : ये रही जीप की कंपास, अगस्त में हो सकती है लॉन्च
- Renew Jeep Wrangler 2016-2019 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful