• English
    • Login / Register

    नई हुंडई वरना को मिली 7,000 बुकिंग

    प्रकाशित: सितंबर 01, 2017 02:26 pm । khan mohd.हुंडई वरना 2017-2020

    • 13 Views
    • Write a कमेंट

    New Hyundai Verna

    हुंडई की नई वरना सेडान को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, यही वजह है कि नई वरना ने अब तक 7,000 बुकिंग हासिल कर ली है। बुकिंग ज्यादा होने की वजह से वरना के कुछ वेरिएंट वेटिंग पीरियड में चल रहे हैं।

    Hyundai Verna

    नई वरना को इसी महीने लॉन्च किया गया था, इसकी शुरूआती कीमत 7.99 लाख रूपए है, जो 12.39 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। कंपनी के अनुसार शुरूआती 20,000 ग्राहकों को ही इस कीमत पर नई वरना सेडान मिलेगी, बाद में इसकी कीमतों में बदलाव किया जाएगा। हुंडई का कहना है कि वह दीपावली से पहले करीब 10,000 ग्राहकों को नई वरना डिलीवर कर देगी।

    Hyundai Verna Engine

    नई हुंडई वरना फिलहाल 1.6 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन में उपलब्ध है, पेट्रोल वेरिएंट में 123 पीएस की पावर और 155 एनएम का टॉर्क मिलता है। डीज़ल वेरिएंट में 128 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क मिलता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं। 1.5 लीटर से बड़ा इंजन होने की वजह से यह लग्ज़री कार सेगमेंट में आती है, हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने लग्ज़री कारों पर 10 फीसदी सेस बढ़ाने का फैसला लिया है। ऐसे में हुंडई कीमत बढोतरी से बचने के लिए जल्द ही नई वरना में 1.4 लीटर इंजन का विकल्प जोड़ सकती है। चर्चाएं हैं कि नया इंजन आने के बाद इसकी कीमत घट सकती है और बिक्री में इजाफा देखने को मिल सकता है।

    Hyundai Verna

    was this article helpful ?

    हुंडई वरना 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience