2018 डैटसन गो और गो प्लस के फीचर से जुड़ी जानकारी आई सामने
प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2018 10:56 am । dinesh
- 24 Views
- Write a कमेंट
डैटसन ने फेसलिफ्ट गो हैचबैक और गो प्लस एमपीवी की फीचर लिस्ट का खुलासा किया है। कंपनी के अनुसार दोनों कारों को 10 अक्टूबर 2018 को भारत में लाॅन्च किया जाएगा। क्या खासियतें समाई हैं फेसलिफ्ट गो हैचबैक और गो प्लस एमपीवी में, जानेंगे यहां...
सेफ्टी: डैटसन गो और गो प्लस फेसलिफ्ट में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, इबीडी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और फोलो-मी-होम हैडलैंप्स जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे। दोनों कारें अपने सेगमेंट में पहली कार होंगी, जिन में ये फीचर स्टैडर्ड मिलेंगे।
इंफोटेंमेंट: दोनों कारों में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्राॅयड आॅटो, एपल कारप्ले और वाॅइस रिकग्निशन सपोर्ट करेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फीचर केवल टाॅप वेरिएंट में दिया जा सकता है।
अन्य फीचर: डैटसन गो और गो प्लस फेसलिफ्ट में डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और 14 इंच डायमड कट अलाॅय व्हील जैसे फीचर भी मिलेंगे। कंपनी द्वारा जारी एक तस्वीर में रियर वाशर और वाइपर के कंट्रोल्स भी देखे जा सकते हैं। मौजूदा माॅडल में इन फीचर का अभाव है।
फेसलिफ्ट गो हैचबैक और गो प्लस एमपीवी में एक नया कलर शेड शामिल किया जाएगा। गो हैचबैक को नए अंबर आॅरेंज और गो प्लस को सनसेट ब्राउन कलर में पेश किया जाएगा। मौजूदा गो हैचबैक और गो प्लस एमपीवी कुल पांच कलर रेड, ब्लू, व्हाइट, ग्रे और सिल्वर में उपलब्ध है।
यह भी पढें : 23 अक्टूबर को लॉन्च होगी नई हुंडई सैंट्रो
0 out ऑफ 0 found this helpful