• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    टोक्यो मोटर शो: माज़दा और टोयोटा ने दिखाए अपने स्पोर्ट्स काॅन्सेप्ट

    प्रकाशित: नवंबर 02, 2015 02:41 pm । नबील

    21 Views
    • Write a कमेंट

    जापान में चले टोक्यो मोटर शो में आॅटोमेकर कंपनी माज़दा और टोयोटा ने अपनी स्पोर्ट्स काॅन्सेप्ट कारों का विश्वस्तर पर प्रदर्शन किया है। माज़दा ने अपनी स्पोर्ट्स कार आरएक्स-वीज़न और टोयोटा ने एसएफ-आर माॅडल को टोक्यो मोटर शो के दौरान प्रदर्शित किया है। माज़दा की वीज़न में ट्रेगल रोटर फीचर दिया गया है जिससे माध्यम से रोटेशनल गति से पावर जनरेट होती है। वहीं टोयोटा ने रियर व्हील स्पोर्ट्स कार की विरासत को जारी रखते हुए एसएफ-आर काॅन्सेप्ट कार को दिखाया है।

    माज़दा आरएक्स-विज़न

    माज़दा के फ्यूचर स्पोर्ट्स काॅन्सेप्ट कार आर एक्स विजन के टोक्यो मोटर शो में अनावरण के दौरान कंपनी की ओर से बताया गया कि ‘ हम भविष्य को ध्यान में रखकर अपनी आशाओं को एक दिन हकीकत बनाने की उम्मीद करते है। आरएक्स-विज़न कार में रोटर इंजन का काफी समय बाद इस्तेमाल किया गया है। इस कार में फ्रंट इंजन, रियर व्हील ड्राइव सैटअप और स्काईएक्टिव-आर (SKYACTIV-R) मोटर दी गई है। इस स्पोर्ट्स काॅन्सेप्ट कार में त्रिकोणीय रोटर इंजन दिया गया है जिसके माध्यम से रोटेशनल गति से पावर जनरेट होती है।’ रोटोरी मिल्स को स्काईएक्टिव-आर कहा जाता है और ऐसा माना जा रहा है कि इसका प्रयोग माजदा की भविष्य में आने वाली स्पोर्ट्स कारों में भी किया जाएगा। आरएक्स-7 और आरएक्स -8 के बाद आरएक्स विजन में भी रोटर इंजन की विरासत को आगे बढ़ाया गया है।

    टोयोटा एसएफ-आर

    टोयोटा एसएफ-आर एक एंट्री लेवल स्पोर्ट्स कार है। आॅटोमेकर कंपनी टोयोटा ने अपनी रियर व्हील ड्राइव विरासत को आगे बढ़ाते हुए स्पोर्ट्स कार एसएफ-आर को टोक्यो मोटर शो में प्रदर्शित किया है। टोयोटा की ओर से फीचर्स की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन 2-डोर आॅटोमोबाइल कार में बड़ी फ्रंट ग्रिल, गोल हैडलैम्पस के साथ डीआरएलएस (DRLs) दी गई है। पावर की बात करें तो इस कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 130 बीएचपी पावर जनरेट करेगा।

    यह भी पढ़ें :

    बलेनो की बंपर ओपनिंग, केवल दो दिन में 4600 कारों की बुकिंग

    टोक्यो मोटर शो : डटसन ने दिखाया गो क्राॅस काॅन्सेप्ट

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है