राजधानी जयपुर में कैद हुई शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र
प्रकाशित: अगस्त 03, 2015 07:17 pm । manish । शेवरले ट्रेलब्लेज़र
- 15 Views
- Write a कमेंट
कारदेखो टीम ने आज सुबह गुलाबी नगर, जयपुर में शेवरले की अपकमिंग एसयूवी ट्रैल्ब्लैज़र की टेस्टिंग के दौरान कुछ स्पाईड फोटोज को अपने कैमरों में कैद किया है। पूर्व में भी इस कार को स्पाईड किया जा चुका है, जिसके बारे में हमारी बेबसाइट पर खबरें प्रकाशित हुई हैं। इन स्पाईड फोटोज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार के एक्सटीरियर को काफी स्टाइलिश लुक लुक दिया गया है। कार को पूरी तरह कवर में ढका हुआ था और उसके पीछे ‘आॅन टेस्ट’ का स्टीकर भी लगा हुआ था। कार के फ्रंट में स्प्लिट ग्रिल, टेललाइट क्लस्टर व हैडलैम्प्स दिए गए हैं। राजस्थान में हो रही ट्रैल्ब्लैज़र की टेस्टिंग से कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे यहां की कठिन परिस्थतियों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है।
टेस्टिंग के लिए कार जवाहर सर्किल के आस-पास घूम रही थी, जिस दौरान इसकी प्रोजेक्टर हैडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स व अलाॅय व्हील को साफ तौर पर देखा जा सकता था। इस तरह के एक समान फीचर्स थाईलैंड में उपलब्ध कार में भी दिए गए थे और उम्मीद है कि यह सभी फीचर्स स्टैण्टर्ड रूप से भारत में उपलब्ध माॅडल में भी मौजूद होंगे।
कार के मेज़रमेंट की बात करें तो इसकी लम्बाई 4878एमएम, चौड़ाई 1902एमएम व ऊंचाई 1847एमएम है जो इस सेगमेंट की फोच्र्यूनर, पजेरो व सेंटा-फे जैसी कारों की तुलना में काफी बड़ा है। इस आधार पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका केबिन भी इतना ही स्पेसी होगा।
थाईलैंड में अनव्हील किए गए ट्रैल्ब्लैज़र माॅडल के अनुसार, इस कार में 2.8 लीटर ड्यूरामेक्स डीज़ल इंजन लगा होगा जो 197बीएचपी की पावर के साथ 500एनएम की टाॅर्क जनरेट करेगा। 2015-ट्रैल्ब्लैज़र के इसी साल अक्टूबर माह में लाॅन्च होने की संभावनाएं जताई जा रही है।