• English
  • Login / Register

दिल्ली में 27 जून तक 100 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशंस होंगे इंस्टॉल, 500 हो जाएगी कुल संख्या

प्रकाशित: मार्च 17, 2022 06:24 pm । भानु

  • 3.4K Views
  • Write a कमेंट

  • जून 27 तक पूरी दिल्ली में होंगे 500 ईवी चार्जिंग स्टेशंस
  • इनमें से 71 चार्जिंग स्टेशंस मेट्रो स्टेशनों पर होंगे उपलब्ध जबकि बाकी दिल्ली की प्राइम लोकेशंस पर होंगे मौजूद
  • 22 केडब्ल्यू तक के इलेक्ट्रिक चार्जर के लिए सर्विस चार्ज 2 रुपये प्रति यूनिट होगा
  • हर तीन किलोमीटर पर एक इलेक्ट्रिक चार्जर भी लगाने का बनाया गया है प्लान

https://twitter.com/i/broadcasts/1rmxPgnDLMjJN?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1503291038601211907%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.cardekho.com%2Findia-car-news.htm

हाल ही में आयोजित हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने 27 जून तक 100 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशंस को इंस्टॉल करने का ऐलान किया है। इस तिथी तक इन सभी चार्जिंग स्टेशंस पर चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होना शुरू हो जाएगी। इस तरह देश की राजधानी में चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़कर 500 हो जाएगी। 

इन नए 100 ईवी स्टेशंस में से 71 स्टेशंस को मेट्रो स्टेशनों के पास इंस्टॉल किया जाएगा जबकि बाकी के चार्जिंग पॉइन्ट्स दिल्ली की प्राइम लोकेशंस पर मौजूद होंगे। ये प्रोजेक्ट दिल्ली सरकार की ओर से हर तीन किलोमीटर पर एक चार्जिंग स्टेशन लगाने के प्लान का एक हिस्सा है। 

दिल्ली सरकार ने कहा कि अभी काफी चार्जिंग स्टेशंस सेंट्रल दिल्ली और न्यू दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन एरिया में ही उपलब्ध है। ऐसे नए चार्जिंग स्टेशंस पूरी दिल्ली के साथ साथ बॉर्डर एरिया पर भी लगाए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: टोयोटा और भारत सरकार मिराई कार के जरिए तलाशेगी देश में हायड्रोजन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चलाने की राह

एक 22केडब्ल्यू तक के इलेक्ट्रिक चार्जर का इस्तेमाल करने पर सर्विस चार्ज सिर्फ 2 रुपये प्रति यूनिट होगा। दिल्ली सरकार का दावा है कि ये चार्जिंग रेट्स पूरे देश में 10 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से वसूली जा रही दरों के मुकाबले काफी कम है। दिल्ली में लगाए जाने वाले इन चार्जिंग स्टेशंस पर नॉर्मल और फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 

यह भी पढ़ें: क्या इलेक्ट्रिक कारों के लिए कारगर साबित होगा बैट्री स्वेपिंग का फॉर्मूला? जानिए यहां

सरकार का दिल्ली में चलने वाली कुल कारों में से इलेक्ट्रिक कारों की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का लक्ष्य है। अभी दिल्ली में 10 प्रतिशत तक इलेक्ट्रिक कारें बिक रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सरकार इंसेटिव्स और सब्सिडी भी दे रही है।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience