• English
  • Login / Register

टाटा कर्व में मिल सकते हैं नेक्सन ईवी वाले ये 5 फीचर और इन 5 फीचर्स के मामलों में होगी इससे बेहतर

प्रकाशित: जुलाई 18, 2024 03:47 pm । सोनूटाटा कर्व ईवी

  • 535 Views
  • Write a कमेंट

10 Features Tata Curvv gets over Nexon EV

टाटा कर्व से 19 जुलाई को पर्दा उठेगा। इस दिन कंपनी इसके इंटरनल कंबशन इंजन (आईसीई) और इलेक्ट्रिक दोनों वर्जन को शोकेस करेगी। कर्व ईवी को टाटा के पोर्टफोलियो में नेक्सन ईवी के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। कर्व में कुछ फीचर नेक्सन ईवी वाले दिए जा सकते हैं और इसके मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर भी मिलेंगे। यहां हमनें टाटा कर्व के उन 10 फीचर की लिस्ट तैयार की है जिनमें से 5 नेक्सन ईवी से लिए जाएंगे और 5 इसे नेक्सन ईवी से बेहतर बनाएंगे।

360 डिग्री कैमरा

यह एक सेफ्टी फीचर है जो ड्राइवर को कार के चारों ओर का व्यू दिखाता है। इससे ब्लाइंड स्पॉट का व्यू देखने में मदद मिलती है और टाइट पार्किंग स्पेस या हैवी ट्रैफिक में यह फीचर काम का साबित होता है। यह फीचर नेक्सन ईवी में दिया गया है और उम्मीद है कि कर्व ईवी में भी दिया जा सकता है।

वेंटिलेटेड सीट

Tata Curvv production-ready cabin spied

वेंटिलेटेड सीटें भारत के मौसम के हिसाब से काफी उपयोगी हैं और यह फीचर इन दिनों मास मार्केट कारों में कॉमन हो गया है। नेक्सन ईवी के टॉप मॉडल्स में फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें दी गई है, और उम्मीद की जा रही है कि कर्व ईवी में भी यह फीचर दिया जाएगा।

फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

Tata Curvv cabin
2023 Tata Nexon EV 10.25-inch Digital Driver's Display

नेक्सन ईवी में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है जो कर्व ईवी में भी दी जा सकती है। यह फीचर भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस हुए कर्व कॉन्सेप्ट में भी देखा गया था। इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ सिंक्रोनाइज किया जा सकता है, जिससे ड्राइवर एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के जरिए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर मैप व्यू देख सकता है।

12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम

2023 Tata Nexon EV 10.25-inch Digital Driver's Display

2023 में जब टाटा ने फेसलिफ्ट नेक्सन ईवी को लॉन्च किया था तब इसमें प्रमुख फीचर अपग्रेड के तौर पर बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई थी। यह पुरानी 7-इंच यूनिट से ज्यादा फास्ट और इसका इंटरफेस ज्यादा अच्छा है, और कर्व ईवी में भी यही डिस्प्ले दी जा सकती है।

फ्रंट पार्किंग सेंसर

फ्रंट पार्किंग सेंसर एक ऐसा सेफ्टी फीचर है जो तंग पार्किंग स्पेस और शहर के भारी ट्रैफिक में काफी काम आता है। टाटा कर्व इवी में यह फीचर दिया जा सकता है, यह फीचर नेक्सन ईवी में भी दिया गया है।

लेवल 2 एडीएएस

Tata Curvv front

एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) उन फीचर में से एक है जो कर्व एसयूवी-कूपे में दिया जा सकता है और जिसकी नेक्सन ईवी में कमी है। उम्मीद है कि इसमें इस फीचर के तहत लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिल सकते हैं।

ड्यूल जोन एसी

यह एक कंफर्ट फीचर है जो आगे बैठे दोनों पैसेंजर को केबिन के तापमान को अलग-अलग एडजस्ट करने की सुविधा देता है। वर्तमान में यह फीचर टाटा की बड़ी एसयूवी हैरियर और सफारी में उपलब्ध है, हमारा मानना है कि कर्व ईवी में भी यह प्रीमियम फीचर दिया जाएगा।

पैनोरमिक सनरूफ

इन दिनों नई कार खरीदने वाले ग्राहक अपनी गाड़ी में सनरूफ फीचर की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं और इसमें भी बड़े पैनोरमिक यूनिट को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान दिखी कर्व की छत पर पैनोरमिक सनरूफ देखा गया था, जो इससे छोटी नेक्सन ईवी में नहीं दिया गया है।

पावर्ड ड्राइवइर सीट

टाटा कर्व निश्चित रूप से अच्छे खासे फीचर से लैस होगी और इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल पावर्ड ड्राइवर सीट भी दी जाएगी। इससे ड्राइवर को कंफर्टेबल सीटिंग पोजिशन हासिल करने में मदद मिलेगी।

फ्लश टाइप डोर हैंडल्स

Tata Curvv side

हम टाटा कर्व कॉन्सेप्ट को भारत मोबिलिटी एक्सपो में पहले ही देख चुके हैं, जिससे हमें यह पता चला है कि टाटा इसमें पारंपरिक डोर हैंडल्स के बजाए प्रीमियम दिखने वाले फ्लश टाइप डोर हैंडल देने जा रही है। इस फीचर वाली यह पहली टाटा कार होगी।

हालांकि इन फीचर की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हमें उम्मीद है कि कर्व में नेक्सन ईवी की तुलना में इनमें से ज्यादा प्रीमियम फीचर दिए जा सकते हैं। आप कर्व ईवी में कौनसा फीचर देखना ज्यादा पसंद करेंगे? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा कर्व ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience