महिंद्रा एक्सईवी 9ई में महिंद्रा एक्सयूवी700 के मुकाबले मिलता है इन 10 फीचर का एडवांटेज
इस लिस्ट के कई सारे फीचर जैसे ट्रिपल स्क्रीन सेटअप और ऑटो पार्क महिंद्रा की कार में पहली बार दिए गए हैं
महिंद्रा एक्सईवी 9ई भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह महिंद्रा की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है। वहीं, महिंद्रा के इंटरनल कंबशन इंजन (आईसीई) पोर्टफोलियो में एक्सयूवी700 फ्लैगशिप एसयूवी कार है। यह दोनों एसयूवी कार फीचर लोडेड हैं, लेकिन नई महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार में एक्सयूवी700 के मुकाबले ज्यादा दमदार फीचर मिलते हैं। महिंद्रा एक्सईवी 9ई एसयूवी में एक्सयूवी700 के मुकाबले कौनसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जानेंगे आगे:
एनएफसी कार अनलॉकिंग
एक्सईवी 9ई में एनएफसी सपोर्टेड कार की दी गई है जिसे टैप करके गाड़ी को लॉक व अनलॉक किया जा सकता है। इस फीचर के चलते गाड़ी को रेगुलर चाबी से ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ती है और कार को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।
ट्रिपल स्क्रीन लेआउट
एक्सईवी 9ई कार के केबिन में तीन 12.3-इंच स्क्रीन दी गई है जिसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट और फ्रंट पैसेंजर एंटरटेनमेंट के लिए एक्सक्लूसिव स्क्रीन शामिल है। इसकी तीसरी स्क्रीन फ्रंट पैसेंजर को ओटीटी कंटेंट देखने, ऑनलाइन कॉल करने और गेम खेलने की सुविधा देती है। कंपनी ने इन स्क्रीन में क्लाइमेट सेटिंग और वॉल्यूम के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल्स भी दिए हैं।
इल्युमिनेशन के साथ फिक्सड ग्लास रूफ
इसमें लाइट स्ट्रिप के साथ इल्युमिनेटेड फिक्सड पैनोरमिक ग्लास रूफ दिया गया है। इसकी लाइट स्ट्रिप 16 मिलियन कलर को दर्शाती है। इसमें ड्राइविंग स्पीड के अनुसार लाइट का कलर बदलता है और केबिन की एम्बिएंट लाइटिंग के साथ सिंक होता है।
इल्युमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील
महिंद्रा एक्सईवी 9ई एसयूवी में इल्युमिनेटेड 'इंफिनिटी' लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें वॉल्यूम और मेन्यू कंट्रोल के लिए स्विच और बैटरी रिजनरेशन को एडजस्ट करने के लिए पैडल शिफ्टर दिए गए हैं। इसमें वन-पैडल ड्राइव और बूस्ट मोड के लिए बटन भी दिए गए हैं।
ऑगमेंटेड रियल्टी (एआर) बेस्ड हेडअप डिस्प्ले
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार में ऑगमेंटेड रियल्टी टेक्नोलॉजी के साथ हेडअप डिस्प्ले दिया गया है जो विंडशील्ड पर स्पीड और नेविगेशन से जुड़ी जानकारी देता है। यह प्रोजेक्टेड डेटा के लिए 3डी इफेक्ट तैयार करने के लिए ब्राइटनेस और पोजिशन को भी एडजस्ट करता है।
16-स्पीकर साउंड सिस्टम
एक्सयूवी 9ई एसयूवी में पावरफुल 1400वाट 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम दिया गया है जो डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता है। यह एडवांस ऑडियो सेटअप इमर्सिव सराउंड साउंड एक्सपीरिएंस देता है। यह फीचर मौजूद होने के चलते एक्सयूवी 9ई कार मुकाबले में मौजूद टाटा कर्व ईवी और एमजी जेडएस ईवी को कड़ी टक्कर देगी।
ऑटो पार्क असिस्ट
महिंद्रा एक्सयूवी 9ई एसयूवी में ऑटो पार्क असिस्ट सिस्टम दिया गया है जो टाइट या पेरेलल पार्किंग में व्हीकल को आसानी से हैंडल करने में मदद करता है। आप कार के बाहर से पार्किंग को कंट्रोल कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर गाड़ी को सही जगह पर ले जा भी सकते हैं।
एलईडी डीआरएल एनिमेशन
इसमें स्लीक एलईडी डीआरएल्स और यूनीक एनिमेशन के साथ टेललाइट दी गई है जो महिंद्रा की किसी कार में पहली बार मिलती है। यह एनिमेशन लॉकिंग व अनलॉकिंग और म्यूजिक प्लेबैक के साथ सिंक होते हैं। इस गाड़ी में 'ग्रूव मी' फंक्शन दिया गया है जो कार में चल रहे म्यूजिक की लय के साथ लाइट को सिंक करके ऑडियो विजुअल एक्सपीरिएंस को और मजेदार बनाते हैं।
सेल्फी कैमरा
महिंद्रा एक्सईवी 9ई में इन-केबिन सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका काम ड्राइवर के फेशियल एक्सप्रेशन के बारे में पता लगाना है। अगर ड्राइवर में थकान या उनींदापन के लक्षण दिखते हैं तो यह फीचर ड्राइवर को ब्रेक लेने के लिए अलर्ट देता है। यह कैमरा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी सपोर्ट करता है जिससे कार से ही जूम कॉल किया जा सकता है।
ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर
एक्सईवी 9ई कार में सेंटर कंसोल पर ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है जो फ्रंट पैसेंजर को अच्छा कंफर्ट देता है।
महिंद्रा एक्सयूवी700 के मुकाबले एक्सईवी 9ई एसयूवी में यह अतिरिक्त 10 फीचर दिए गए हैं। इनमें से कौनसे फीचर आपको पसंद है और क्यों? हमें कमेंट में बताएं।
यह भी देखें: महिंद्रा एक्सईवी 9ई ऑन रोड प्राइस