हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
रेंज | 390 - 473 केएम |
पावर | 133 - 169 बीएचपी |
बैटरी कैपेसिटी | 42 - 51.4 kwh |
चार्जिंग time डीसी | 58min-50kw(10-80%) |
चार्जिंग time एसी | 4hrs 50min-11kw (10-100%) |
बूट स्पेस | 433 Litres |
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- wireless charger
- ऑटो डिमिंग आईआरवीएम
- रियर कैमरा
- की-लेस एंट्री
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- रियर एसी वेंट
- voice commands
- क्रूज कंट्रोल
- पार्किंग सेंसर
- पावर विंडो
- सनरूफ
- advanced internet फीचर्स
- adas
- प्रमुख विशेषताएं
- टॉप फीचर
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक लेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट अपडेट: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रक को लॉन्च किया गया है।
प्राइस: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार की कीमत 17.99 लाख रुपये से 23.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है।
वेरिएंट: हुंडई क्रेटा ईवी चार वेरिएंट: एग्जीक्यूविट, स्मार्ट, प्रीमियम, और एक्सीलेंस में उपलब्ध है।
फीचर: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक गाड़ी में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
बैटरी पैक और रेंज: क्रेटा ईवी में दो बैटरी पैक: 42 केडब्ल्यूएच और 51.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है जिनकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज क्रमश: 390 किलोमीटर और 473 किलोमीटर है। इलेक्ट्रिक क्रेटा को डीसी फास्ट चार्जर से 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 58 मिनट का समय लगता है, जबकि 11 किलोवॉट एसी चार्जर से इसकी बैटरी को 10 प्रतिशत से फुल चार्ज होने में 4 घंटे लगते हैं।
सेफ्टी: हुंडई क्रेटा ईवी में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), हिल स्टार्ट असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके टॉप मॉडल में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और लेन कीप असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं।
कलर: क्रेटा इलेक्ट्रिक 8 सिंगल-टोन और 2 ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें एबिस ब्लैक पर्ल, एटलस व्हाइट, फिएरी रेड पर्ल, स्टारी नाइट, ओशन ब्लू मैट, टाइटन ग्रे मैट, रोबस्ट एमराल्ड मैट, ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट, और ब्लैक रूफ के साथ ओशन ब्लू मैटेलिक शामिल है। हमें क्रेटा इलेक्ट्रिक कार का ब्लैक रूफ के साथ ओशन ब्लू मैटेलिक कलर ज्यादा पसंद आया।
कंपेरिजन: अगर आप हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के साइज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार लेना चाहते हैं तो फिर आप एमजी जेडएस ईवी लेने के बारे में सोच सकते हैं। इसका मुकाबला मारुति सुज़ुकी ई विटारा, टाटा कर्व ईवी और महिंद्रा बीई 6 से भी है।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक प्राइस
क्रेटा इलेक्ट्रिक एग्जीक्यूटिव(बेस मॉडल)42 kwh, 390 केएम, 133 बीएचपी | ₹17.99 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट42 kwh, 390 केएम, 133 बीएचपी | ₹19 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट (ओ)42 kwh, 390 केएम, 133 बीएचपी | ₹19.50 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट (o) dt42 kwh, 390 केएम, 133 बीएचपी | ₹19.65 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
क्रेटा इलेक्ट्रिक प्रीमियम42 kwh, 390 केएम, 133 बीएचपी | ₹20 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें |
क्रेटा इलेक्ट्रिक प्रीमियम dt42 kwh, 390 केएम, 133 बीएचपी | ₹20.15 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट (o) hc42 kwh, 390 केएम, 133 बीएचपी | ₹20.23 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट (o) hc dt42 kwh, 390 केएम, 133 बीएचपी | ₹20.38 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
क्रेटा इलेक्ट्रिक प्रीमियम hc42 kwh, 390 केएम, 133 बीएचपी | ₹20.73 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
क्रेटा इलेक्ट्रिक प्रीमियम hc dt42 kwh, 390 केएम, 133 बीएचपी | ₹20.88 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट (o) lr51.4 kwh, 473 केएम, 169 बीएचपी | ₹21.50 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट (o) lr dt51.4 kwh, 473 केएम, 169 बीएचपी | ₹21.65 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट (o) lr hc51.4 kwh, 473 केएम, 169 बीएचपी | ₹22.23 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट (o) lr hc dt51.4 kwh, 473 केएम, 169 बीएचपी | ₹22.38 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
क्रेटा इलेक्ट्रिक excellence lr51.4 kwh, 473 केएम, 169 बीएचपी | ₹23.50 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
क्रेटा इलेक्ट्रिक excellence lr dt51.4 kwh, 473 केएम, 169 बीएचपी | ₹23.65 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
क्रेटा इलेक्ट्रिक excellence lr hc51.4 kwh, 473 केएम, 169 बीएचपी | ₹24.23 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
क्रेटा इलेक्ट्रिक excellence lr hc dt(टॉप मॉडल)51.4 kwh, 473 केएम, 169 बीएचपी | ₹24.38 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें |
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक रिव्यू
Overview
हम नए साल में प्रवेश कर चुके हैं और भारत की सबसे पॉपुलर एसयूवी कार हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को भी लॉन्च कर दिया गया है। ये काफी स्पेशियस,फीचर रिच,मॉर्डन और प्रीमियम है और इसमें कुछ एक्सट्रा मॉर्डन फीचर्स दिए गए है और डिजाइन में भी काफी इंप्रुवमेंट हुआ है जिससे क्रेटा इलेक्ट्रिक इसके पेट्रोल/डीजल वर्जन से अपग्रेड किए जाने की स्थिती के तौर पर काफी बढ़िया कार के तौर पर देखी जा सकती है।
इसे कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में पोजिशन किया गया है जिसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी,मारुति ई विटारा और महिंद्रा बीई6 से रहेगा। इसे ड्राइव करने के बाद हमें क्रेटा का ये वर्जन काफी पसंद आया और ऐसा क्यों? ये आप जानेंगे इस रिव्यू में:
एक्सटीरियर
क्रेटा का डिजाइन जांचा और परखा है और ये काफी प्रीमियम लुक वाली एसयूवी है। क्रेटा इलेक्ट्रिक को भी इसी डिजाइन लेंग्वेज पर तैयार किया गया है जिसमें बदलाव हुए हैं और लुक्स बेहतर हो गए हैं मगर इस एसयूवी का कोर डिजाइन नहीं बदला है।
इसमें क्लोज्ड ऑफ ग्रिल, 17 इंच के एयरोडानैमिकली ऑप्टिमाइज्ड अलॉय व्हील्स और फ्रंट एवं बैक में पिक्सलेटेड एलिमेंट्स दिए गए है जो हुंडई के इंटरनेशनल मॉडल्स में भी देखने को मिलते हैं। इन नए डिजाइन एलिमेंट्स को इस तरह से इंटीग्रेट किया गया है कि ये इस कार के ओरिजनल डिजाइन के साथ अच्छा तालमेल बैठा पा रहे हैं। इस तरह से क्रेटा इलेक्ट्रिक अपने इंटरनल कंब्सशन वाले वर्जन से अलग नजर नहीं आ रही है और ये अच्छी बात भी है क्योंकि लोगों को इसका डिजाइन आज भी पसंद आता है।
इसमें एक्टिव एयर फ्लैप्स भी दिए गए हैं जो बैटरी को ज्यादा कूलिंग की जरूरत पड़ने पर खुल जाते हैं। ये हवा को बैटरी को ठंडा करने के लिए आने देते हैं और ये दिखने में भी काफी अच्छे लगते हैं।
इंटीरियर
क्रेटा इलेक्ट्रिक के केबिन में बदलाव ज्यादा नोटिस किए जाएंगे। हुंडई ने इसका ओवरऑल डिजाइन तो रेगुलर क्रेटा जैसा ही रखा है,हालांकि इसे अलग बनाने के लिए कुछ एलिमेंट्स को दोबारा से डिजाइन किया गया है।
इसमें नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसमें ब्रश्ड एल्यूमिनियम इंसर्ट्स के साथ ब्लैक शेड दिया गया है। इसमें टच सेंसिटिव एसी कंट्रोल्स दिए गए है जिनका लुक काफी नीट है मगर शुरूआत में ड्राइव करने के दौरान इनका इस्तेमाल करने में दिक्कत आती है। इसके अलावा इसमें आयोनिक 5 की तरह स्टीयरिंग व्हील के पीछे ड्राइव सलेक्ट दिया गया है वहीं स्क्रीन के नीचे मैटल स्ट्रिप ब्लू कलर में दी गई है ताकि ये पता चल सके कि ये एक इलेक्ट्रिक कार है।
इसके सेंटर कंसोल में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है जिसे पूरी तरह से नया डिजाइन दिया गया है। इसमें बड़ा आर्मरेस्ट भी दिया गया है और सीट वेंटिलेशन की पोजिशनिंग भी अलग तरह की है और साथ ही इसमे एंबिएंट लाइटिंग के साथ फ्लोटिंग डिजाइन का कंसोल दिया गया है।
इसके केबिन की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे देखने के बाद आप ये नहीं कहेंगे कि ये एक इलेक्ट्रिक कार है। इसमें ईवी और आईसीई के बीच का अंतर काफी सिंपल रखा गया है।
इसमें इस्तेमाल की गई मैटेरियल की क्वालिटी क्रेटा जैसी ही है जिसका मतलब हुआ कि इसमें कोई समझौता नहीं किया गया है। इसमें सभी टचपॉइन्ट्स में सॉफ्ट टच पैडिंग दी गई है और क्रोम एवं ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स से एक अच्छा टच मिल रहा है वहीं फिट और फिनिशिंग तो आप हुंडई की किसी भी कार में अच्छी ही उम्मीद कर सकते हैं।
इस कार में दो चीजों का आपको ख्याल रखना होगा। इसमें काफी ग्लॉस ब्लैक इंसर्ट्स का इस्तेमाल हुआ है जिसका मतलब है कि ये धूल मिट्टी,उंगलियों के निशान और स्क्रैच को काफी आकर्षित करता है। इसके अलावा व्हाइट सीट अपहोल्स्ट्री को भी अगर रेगुलर साफ ना किया जाए तो वो भी काफी गंदी हो सकती है।
इसकी ड्राइवर सीट भी काफी उंची है जिसकी लो पोजिशन भी उंची ही महसूस होगी जिससे एक अच्छी ड्राइविंग पोजिशन पर आना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। यही परेशानी रेगुलर क्रेटा में भी आती है।
कुल मिलाकर क्रेटा आईसीई क्रेटा के मुकाबले क्रेटा इलेक्ट्रिक में इंप्रुवमेंट देखा गया है जो कि इसकी फीचर लिस्ट में भी देखा जा सकता है।
फीचर्स
“और चाहिए ही क्या?” ये सवाल हम क्रेटा के बारे में पूछते हैं और इसका जवाब हुंडई ने क्रेटा इलेक्ट्रिक के जरिए दे दिया है। इसमें स्टैंडर्ड क्रेटा वाले तो सभी फीचर्स दिए गए हैं जिसकी लिस्ट काफी लंबी है और इसमें कुछ फील गुड फीचर्स भी दिए गए हैं।
इसमें दो 10.25 इंच की स्क्रीन्स दी गई है जिसमें ईवी स्पेसिफिक ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसका यूजर इंटरफेस आसानी से समझ में आ जाता है और स्टैंडर्ड क्रेटा की तरह इसमें भी एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले दिया गया है जो कि वायरलेस नहीं है।
इसमें अलावा इस हुंडई इलेक्ट्रिक कार में रेगुलर क्रेटा की तरह पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन एसी, 8-वे पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एक इलेक्ट्रिक कार होने के नाते इसमें व्हीकल 2 लोड का फीचर भी दिया गया है जिससे आप अपना लैपटॉप चार्ज कर सकते हैं या फिर एक इलेक्ट्रिक कैटल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें मल्टी लेवल रीजनरेटिव ब्रेकिंग का भी फीचर दिया गया है।
केबिन एक्सपीरियंस को और प्रीमियम बनाने के लिए क्रेटा इलेक्ट्रिक में ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंंक्शन और फ्रंट पैसेंजर सीट को कंट्रोल करने के लिए इलेक्ट्रिक बॉस मोड भी दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो क्रेटा इलेक्ट्रिक में आपको रोजाना के इस्तेमाल करने लायक फीचर्स मिल जाएंगे मगर इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी नहीं दी गई है। बाकी इसमें और कोई समझौता नहीं किया गया है।
प्रैक्टिकैलिटी और चार्जिंग ऑप्शंस
आईसीई वर्जन के मुकाबले क्रेटा इलेक्ट्रिक में बेहतर स्टोरेज ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें चारों दरवाजों पर बॉटल होल्डर्स,फ्रंट में दो कपहोल्डर्स,दो पीछे कपहोल्डर्स,एक ग्लवबॉक्स,सनग्लास होल्डर,सीट बैक पॉकेट्स और रियर एसी वेंट्स के नीचे स्लॉट दिया गया है।
मगर इसके फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट में ज्यादा स्टोरेज दिया गया है और कपहोल्डर्स और वायरलेस फोन चार्जर के बीच ट्रे भी दी गई है जिसमें आप काफी सामान रख सकते हैं।
इसमें रेगुलर क्रेटा वाले चार्जिंग ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें वायरलेस फोन चार्जर, एक टाइप-सी पोर्ट, एक यूएसबी पोर्ट और फ्रंट में एक 12 वोल्ट सॉकेट और पीछे दो टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।
रियर सीट एक्सपीरियंस
इलेक्ट्रिक कारों में बैटरी पैक होने की वजह से फ्लोर उंचा होता है जिससे रियर सीट में कम अंडरथाई सपोर्ट मिलता है और स्पेस से भी समझौता करना पड़ता है। मगर ये चीज क्रेटा ईवी में नजर नहीं आती है।
इसका फ्लोर तो उचां है और ये लगभग फ्लैट है। मगर इसमें रियर सीट का बेस उंचा टिल्ट किया गया है जिससे आपको अंडरथाई सपोर्ट से समझौता नहीं करना पड़ता है। औसत साइज के वयस्कों को इसमें अच्छा हेडरूम स्पेस मिल जाता है और आपको अच्छा खासा नीरूम और फुट रूम मिलता है। इसकी रियर सीट में 2 स्टेप रिक्लाइन का फीचर दिया गया है और आपको रेगुलर क्रेटा की तरह सनब्लाइंड्स भी मिलते हैं।
मगर स्टैंडर्ड क्रेटा के मुकाबले में आपको रियर सीट पर फ्रंट सीट माउंटेड ट्रे मिलेगी। इस ट्रे को आप खाना खाने में इस्तेमाल कर सकते हैं और आप फोन या टेबलेट रखने के लिए स्लॉट भी दिया गया है और इन ट्रे में कपहोल्डर्स को भी इंटीग्रेट किया गया है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक बॉस मोड भी दिया गया है।
सुरक्षा
क्रेटा इलेक्ट्रिक में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। सभी फीचर्स आईसीई क्रेटा में भी मिलते हैं।
इसके अलावा इसमें अच्छी कैमरा क्वालिटी के साथ 360 कैमरा और साइड कैमरा की फीड को डिस्प्ले करने वाला ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर दिया गया है।
इस कार में लेवल 2 एडीएएस भी दिया गया है जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इंडियन रोड के अनुसार ये फीचर्स अच्छे से काम करते हैं और लेन मार्किंग्स को आसानी से फॉलो करते हैं। इसके अलावा अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल भी अपना अच्छे से काम करता है और आगे चल रहे व्हीकल से अच्छा खासा डिस्टेंस मेंटेन करके रखता है। हालांकि, भारी ट्रैफिक के दौरान अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल को एंगेज करते वक्त ऑटोमैटिक ब्रेकिंग के इनपुट काफी शार्प महसूस होते हैं।
एडीएएस से रीजनरेटिव ब्रेकिंग को भी लिंक किया गया है जिसकी फंक्शनिंग ऑटोमैटिक है। जब आप इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो रीजनरेटिव ब्रेकिंग आपकी ड्राइविंग और सड़क की कंडीशन के अनुसार काम करती है जिससे आपको लेवल बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है।
बूट स्पेस
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में स्टैंडर्ड मॉडल की तरह 433 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जो कि काफी अच्छा है क्योंकि इलेक्ट्रिक कारों में बैटरी पैक होने की वजह से पेट्रोल/डीजल कारों के मुकाबले कम ही बूट स्पेस मिलता है। इसका बूट चौड़ा तो है मगर गहरा नहीं है। इसमें छोटे सूटकेस आराम से आ सकते है मगर बड़़े सूटकेस रख दिया जाए तो फिर और जगह नहीं बचेगी। ऐसे में हम आपको केबिन साइज सूटकेस रखने की सलाह देंगे और आप छोटे बैग्स और कार के चार्जर को आगे 22 लीटर के फ्रंक में रख सकते हैं।
परफॉरमेंस
क्रेटा ईवी में दो बैटरी पैक: 42 केडब्ल्यूएच और 51.4 केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस दिए गए हैं। हमनें इसके 51.4 केडब्ल्यूएच को ड्राइव किया है जिसकी दावाकृत रेंज 473 किलोमीटर है मगर हमें इसमें 380 किलोमीटर ही दिखाई दी जो भी काफी है।
इसकी बैटरी को चार्ज होने में लगता है कितना समय? जानिए आगे:
बैटरी पैक | 51.4 केडब्ल्यूएच | 42 केडब्ल्यूएच |
50 केडब्ल्यूएच डीसी चार्जिंग (10-80%) | 58 मिनट | 58 मिनट |
11 केडब्ल्यूएच एसी चार्जिंग (10-80%) | 4 घंटे 50 मिनट | 4 घंटे |
कभी कभी इलेक्ट्रिक कार को चलाने की आपको आदत बनानी पड़ती है और इसे सीखने की गुंजाइश भी कहीं ना कहीं रहती है। मगर ये चीज इलेक्ट्रिक क्रेटा के साथ नहीं है। इसके एक्सलरेशन को इस तरह से ट्यून किया गया है कि आप पेट्रोल या डीजल कार से सीधे इलेक्ट्रिक कार पर शिफ्ट हो रहे हैं ते आपको एडजस्ट होने में ज्यादा समस्या नहीं आएगी।
इसका थ्रॉटल काफी रिस्पॉन्सिव,क्विक और एक्सलरेशन काफी स्मूद है। आपको एकदम से पावर की कमी महसूस नहीं होगी मगर उसी समय आपको स्पोर्टी ड्राइव एक्सपीरियंस भी नहीं मिलेगा। ये कार 7.9 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 7.9 सेकंड्स का समय लगता है और आपको ओवरटेकिंग में भी कोई समस्या नहीं आती है।
उदाहरण के तौर पर बता दें कि आईसीई क्रेटा के 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल 7 स्पीड डीसीटी वेरिएंट को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 8.9 सेकंड्स का समय लगता है।
इसे एकबार स्पोर्ट मोड पर डालने के बाद आपको पावर आउटपुट में अंतर नजर आएगा और केवल ऐसा थ्रॉटल में ही महसूस होगा मगर फिर भी आपको एक पावरफुल ड्राइव का एक्सपीरियंस कहीं ना कहीं मिल जाएगा।
इसमें इको मोड भी दिया गया है जिससे आप इसकी रेंज बढ़ा सकते हैं और इसमें मल्टी लेवल रीजनरेशन भी दिया गया है। क्रेटा इलेक्ट्रिक में सिंगल पैडल मोड दिया गया है जिसका आदी होने में आपको समय लगता है मगर एकबार जब आप इसके साथ एडजस्ट हो जाते हैं तो ड्राइविंग और भी सुविधाजनक हो जाती है।
राइड और हैंडलिंग
क्रेटा की तरह इसका ये इलेक्ट्रिक वर्जन भी काफी स्मूद है जिसमें पैसेंजर्स को काफी कम मूवमेंट महसूस होता है और इसका इंसुलेशन भी अच्छा है। क्रेटा ईवी को ड्राइव करते वक्त आपको सड़क के क्रैक्स और गैप्स महसूस होते हैं मगर ये परेशान नहीं करते हैं और आपको केबिन में हल्का सा बॉडी मूवमेंट भी महसूस होता है।
रोजाना ड्राइव करने के हिसाब से ये काफी अच्छी कार है और आपका कंफर्ट खराब नहीं करती है। हाईवे पर ये कार स्टेबल रहती है और आपका कॉन्फिडेंस भी बनाए रखती है। हमारी इस फर्स्ट ड्राइव का रूट एक हाईवे पर था इसलिए इसकी राइड क्वालिटी के बारे में हम आपको ज्यादा कुछ बता नहीं पाएंगे।
निष्कर्ष
आईसीई वर्जन से लिए गए डिजाइन और फीचर्स और कुछ मोर्चों पर इंप्रुवमेंट के बाद हुंडई क्रेटा ईवी में भारी भरकम एलिमेंट्स की जरूरत नजर नहीं आती है। इलेक्ट्रिक क्रेटा मे क्रेटा वाली अच्छी क्वालिटी नजर आती है और ये एक अच्छी फैमिली एसयूवी बन सकती है।
यदि चार्जिंग आपके लिए कोई परेशानी की बात नहीं है तो क्रेटा इलेक्ट्रिक आपके लिए एक अच्छी चॉइस साबित हो सकती है और हम इसे स्टैंडर्ड क्रेटा के मुकाबले चुनने की राय देंगे। इसका डिजाइन काफी नीट और क्लीन है और इसकी फीचर लिस्ट भी लंबी है। वहीं रेगुलर ड्राइव के हिसाब से ये पावरफुल है और अच्छी रेंज भी देगी। ये केवल अच्छी क्रेटा नहीं बल्कि मार्केट में सबसे बेस्ट क्रेटा है।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की खूबियां और खामियां
- पसंद की जाने वाली चीज़े
- नापसंद की जानें वाली चीज़ें
- शानदार परफॉर्मेंस के साथ स्मूद एक्सलरेशन
- जांचा परखा डिजाइन जो काफी लोगों को करता है आकर्षित
- सिटी और हाईवे पर इस्तेमाल के लिए काफी अच्छी रेंज मिलेगी इसमें
- पेट्रोल/डीजल मॉडल से ज्यादा फीचर्स दिए गए है इसमें
- स्टैंडर्ड क्रेटा से बेहतर रियर सीट एक्सपीरियंस मिलता है इसमें
- शानदार परफॉर्मेंस के साथ स्मूद एक्सलरेशन
- सिटी और हाईवे पर इस्तेमाल के लिए काफी अच्छी रेंज मिलेगी इसमें
- आसानी से बड़े सूटकेस नहीं रखे जा सकते हैं इसके बूट में
- एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी नहीं दी गई है इसमें
- धूल और स्क्रैच पड़ने का खतरा रहेगा इसके ब्लैक ग्लॉस एलिमेंट्स पर
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कंपेरिजन
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक Rs.17.99 - 24.38 लाख* | महिंद्रा बीई 6 Rs.18.90 - 26.90 लाख* | एमजी विंडसर ईवी Rs.14 - 16 लाख* | टाटा नेक्सन ईवी Rs.12.49 - 17.19 लाख* | टाटा कर्व ईवी Rs.17.49 - 22.24 लाख* | एमजी जेडएस ईवी Rs.18.98 - 26.64 लाख* | बीवाईडी एटो 3 Rs.24.99 - 33.99 लाख* | महिंद्रा एक्सईवी 9ई Rs.21.90 - 30.50 लाख* |
Rating14 रिव्यूज | Rating395 रिव्यूज | Rating87 रिव्यूज | Rating192 रिव्यूज | Rating129 रिव्यूज | Rating126 रिव्यूज | Rating103 रिव्यूज | Rating83 रिव्यूज |
Fuel Typeइलेक्ट्रिक | Fuel Typeइलेक्ट्रिक | Fuel Typeइलेक्ट्रिक | Fuel Typeइलेक्ट्रिक | Fuel Typeइलेक्ट्रिक | Fuel Typeइलेक्ट्रिक | Fuel Typeइलेक्ट्रिक | Fuel Typeइलेक्ट्रिक |
Battery Capacity42 - 51.4 kWh | Battery Capacity59 - 79 kWh | Battery Capacity38 kWh | Battery Capacity30 - 46.08 kWh | Battery Capacity45 - 55 kWh | Battery Capacity50.3 kWh | Battery Capacity49.92 - 60.48 kWh | Battery Capacity59 - 79 kWh |
Range390 - 473 km | Range557 - 683 km | Range332 km | Range275 - 489 km | Range430 - 502 km | Range461 km | Range468 - 521 km | Range542 - 656 km |
Charging Time58Min-50kW(10-80%) | Charging Time20Min with 140 kW DC | Charging Time55 Min-DC-50kW (0-80%) | Charging Time56Min-(10-80%)-50kW | Charging Time40Min-60kW-(10-80%) | Charging Time9H | AC 7.4 kW (0-100%) | Charging Time8H (7.2 kW AC) | Charging Time20Min with 140 kW DC |
Power133 - 169 बीएचपी | Power228 - 282 बीएचपी | Power134 बीएचपी | Power127 - 148 बीएचपी | Power148 - 165 बीएचपी | Power174.33 बीएचपी | Power201 बीएचपी | Power228 - 282 बीएचपी |
Airbags6 | Airbags6-7 | Airbags6 | Airbags6 | Airbags6 | Airbags6 | Airbags7 | Airbags6-7 |
Currently Viewing | क्रेटा इलेक्ट्रिक vs बीई 6 | क्रेटा इलेक्ट्रिक vs विंडसर ईवी | क्रेटा इलेक्ट्रिक vs नेक्सन ईवी | क्रेटा इलेक्ट्रिक vs कर्व ईवी | क्रेटा इलेक्ट्रिक vs जेडएस ईवी | क्रेटा इलेक्ट्रिक vs एटो 3 | क्रेटा इलेक्ट्रिक vs एक्सईवी 9ई |
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक न्यूज
- नई न्यूज़
- रोड टेस्ट
एक्सटर ईएक्स के मुकाबले पंच प्योर वेरिएंट में कई सारे फीचर दिए गए हैं, लेकिन इसमें एक महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर का अभाव है जो कि एक्सटर में मिलता है
स्मार्ट (ओ) वेरिएंट में ऑल-एलईडी लाइट और प्रीमियम लुक्स वाला केबिन दिया गया है और यह क्रेटा इलेक्ट्रिक का इकलौता वेरिएंट है जिसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं
एक्सटीरियर आइटम में कई सारी क्रोम गार्निश शामिल हैं, हुंडई की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के साथ कई सारी लाइफस्टाइल ओरिएंटेड एसेसरीज भी दी जा रही है
मारुति फ्रॉन्क्स जनवरी 2025 के सेल्स चार्ट में 10वें स्थान पर थी जो फरवरी 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार की कीमत 17.99 लाख रुपये से लेकर 24.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।
ये काफी स्पेशियस,फीचर रिच,मॉर्डन और प्रीमियम है और इसमें कुछ एक्सट्रा मॉर्डन फीचर्स दिए गए है
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक यूज़र रिव्यू
- All (14)
- Looks (6)
- Comfort (3)
- Mileage (1)
- Interior (1)
- Price (3)
- Power (1)
- Performance (1)
- और...
- नई
- उपयोगी
- Amazin g Car With Great Extraordinary
Amazing car with great extraordinary feature it has best feature that i have ever seen and it could be more amazing than any other cars In one charge you can go beyond the expectation of your life and it has airbags which help keep safe during accident and the seat are much more comfortable than other cars seat .और देखें
- सर्वश्रेष्ठ Ev Car
Very good car and best performance and very stylish look i feel better than other ev car so i suggest this car very good stylish low maintenance cost and strong car.और देखें
- Hyndai क्रेटा
It definitely stands out in the crowd best looking ev car in its price range. Definitely worth buying if someone is looking forward to buy an electric vehicle. Excellent carऔर देखें
- The Cabin Is Spacious And This Is The Superb Car
The cabin is spacious and well-appointed with high-quality materials The infotainment system is intuitive and easy to use Ride quality is remarkably comfortable on rough roads The safety features are top-notchऔर देखें
- क्रेटा Ev B
Must buy product best build perfect family car value for money milage range perfection creta ev best technology sporty looks nice build quality big screen nice saferfy rating best perfectऔर देखें
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक Range
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की रेंज के बीच 390 - 473 केएम है, जो वेरिएंट पर निर्भर है।
motor और ट्रांसमिशन | एआरएआई रेंज |
---|---|
इलेक्ट्रिक - ऑटोमेटिक | के बीच 390 - 473 केएम |
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक वीडियो
- Shorts
- Full वीडियो
- Creta EV Rs.18 LAKH mein! #autoexpo20252 महीने ago |
- Launch3 महीने ago |
- Revealed3 महीने ago |
- 9:17Hyundai Creta Electric First Drive Review: An Ideal Electric SUV2 महीने ago | 5.2K व्यूज
- 6:54Hyundai Creta Electric Variants Explained: Price, Features, Specifications Decoded2 महीने ago | 5.5K व्यूज
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कलर
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक फोटो
हमारे पास हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की 24 फोटो हैं, क्रेटा इलेक्ट्रिक की फोटो गैलरी देखें जिसमें एसयूवी कार का एक्सटीरियर, इंटीरियर और 360 डिग्री व्यू शामिल है।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक वर्चुअल एक्सपीरियंस
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक एक्सटीरियर
भारत में क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत
अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक प्रश्न और उत्तर
- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- हाल ही में पूछे गए सवाल
A ) The Hyundai Creta Electric comes with front and rear parking sensors, It also ha...और देखें
A ) The Hyundai Creta Electric has three driving modes: Eco, Normal, and Sport. Eco ...और देखें
A ) Front-row ventilated seats are available only in the Creta Electric Excellence L...और देखें
A ) Yes, the Hyundai Creta Electric comes with dual-zone automatic climate control a...और देखें
A ) The Hyundai Creta Electric comes with six airbags as standard across all variant...और देखें