• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का कौनसा वेरिएंट खरीदना है फायदे का सौदा? जानिए यहां

प्रकाशित: फरवरी 19, 2025 02:32 pm । भानुहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

  • 166 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Creta Electric Best Variant: Which Variant To Buy?

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को हाल ही में लॉन्च किया गया है और ये कंपनी के इंडिया लाइनअप की सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार है। इस ऑल इलेक्ट्रिक क्रेटा में काफी फीचर्स दिए गए हैं और इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी मौजूद है जो पहली बार क्रेटा में शामिल हुए है। इसके अलावा इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शंस: 51.4 केडब्ल्यूएच (लॉन्ग रेंज) और 42 केडब्ल्यूएच (मीडियम रेंज) के ऑप्शंस दिए गए हैं। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार की कीमत 17.99 लाख रुपये से लेकर 24.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। क्रेटा इलेक्ट्रिक का कौनसा वेरिएंट है वैल्यू फॉर मनी? जानिए आगे:

हमारा एनालिसिस

एग्जिक्यूटिव: इस वेरिएंट में 10.25 इंच स्क्रीन्स,ड्युअल जोन एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं। 

स्मार्ट: एंट्री लेवल एग्जिक्यूटिव वेरिएंट के मुकाबले वायरलेस फोन चार्जर,पावर्ड ड्राइवर सीट और फ्रंट स्टोरेज इस वेरिएंट में। 

स्मार्ट (ओ): रेगुलर स्मार्ट वेरिएंट के बजाए पैनोरमिक सनरूफ के लिए इसे चुना जा सकता है। ये मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज ऑप्शंस में उपलब्ध है। 

प्रीमियम: क्रेटा इलेक्ट्रिक के मीडियम रेंज वर्जन में सबसे फीचर लोडेड वेरिएंट है ये। इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम भी मिलता है। 

एक्सिलेंस: क्रेटा इलेक्ट्रिक का सबसे फीचर लोडेड वेरिएंट है ये जिसमें वर्चुअल इंजन साउंड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये केवल लॉन्ग रेंज वर्जन में उपलब्ध है। 

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट (ओ) एलआर (लॉन्ग रेंज): कौनसा है बेस्ट वेरिएंट?

Hyundai Creta Electric Front

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के मिड वेरिएंट लॉन्ग रेंज स्मार्ट (ओ) की कीमत 21.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) है। इस प्राइस पॉइन्ट में आपको क्रेटा इलेक्ट्रिक में ना सिर्फ  10.25-इंच ड्युअल स्क्रीन्स, ड्युअल जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं बल्कि इसमें 51.4 केब्ल्यूएच का बैटरी पैक भी दिया गया है जो 473 किलोमीटर की रेंज देता है। 

बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर

स्पेसिफिकेशन 

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

बैटरी पैक

51.4 केडब्ल्यूएच

ड्राइव टाइप 

फ्रंट व्हील ड्राइव

पावर 

171 पीएस

टॉर्क 

200 एनएम 

क्लेम्ड रेंज (एमआईडीसी)

473 किलोमीटर

क्रेटा इलेक्ट्रिक के लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 51.4 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है जो फ्रंट व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है और इसका पावर एवं टॉर्क आउटपुट क्रमश: 171 पीएस और 200 एनएम है। 

हुंडई क्रेटा स्मार्ट (ओ) लॉन्ग रेंज: फीचस हाइलाइट्स

एक्सटीरियर

इंटीरियर

फीचर्स 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स

  • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स

  • एक्टिव एयर फ़्लैप (एएएफ)

  • पिक्सलेटेड ग्राफ़िक ग्रिल 

  • इंटीग्रेटेड रूफ रेलिंग 

  • शार्क फिन एंटीना

  • 17 इंच के अलॉय व्हील

  • डुअल-टोन ब्लैक और नेवी केबिन थीम

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • सभी सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील 

  • रियर विंडो सन शेड्स

  • 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • वायरलेस चार्जर

  • डुअल-ज़ोन एसी

  • पैडल शिफ्टर्स

  • क्रूज कंट्रोल

  • पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप

  • वी2एल (व्हीकल-2-लोड)

  • रियर एसी वेंट 

  • हाइट एडजस्टेबल सीट्स

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन

  • 8-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल 

  • हिल-स्टार्ट असिस्ट

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • ईबीडी के साथ एबीएस 

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • रियर वाइपर और वॉशर

Hyundai Creta Electric Dual 10.25-inch Screens

जैसा की ऊपर दी गई टेबल में देखा जा सकता है इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के स्मार्ट (ओ) लॉन्ग रेंज में 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जर, 8-स्पीकर बोस प्रीमियम स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, डुअल-ज़ोन एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं । सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, टीपीएमएस और आईएसओफिक्स चाइल्ड एंकरेज शामिल है, जो इसे एक पूरा पैकेज बनाते है।

निष्कर्ष

यदि आप 22 लाख रुपये से ज्यादा अपना बजट नहीं बढ़ाना चाहते हैं और एक 400 किलोमीटर से ज्यादा की दावाकृत रेंज देने वाली कार इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते हैं तो क्रेटा इलेक्ट्रिक का स्मार्ट (ओ) वेरिएंट आपके लिए पैसा वसूल वेरिएंट रहेगा। हालांकि, इस वेरिएंट में लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री,फुल एडीएएस फीचर्स और वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं। 

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience