हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का कौनसा वेरिएंट खरीदना है फायदे का सौदा? जानिए यहां
प्रकाशित: फरवरी 19, 2025 02:32 pm । भानु । हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक
- 166 Views
- Write a कमेंट
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को हाल ही में लॉन्च किया गया है और ये कंपनी के इंडिया लाइनअप की सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार है। इस ऑल इलेक्ट्रिक क्रेटा में काफी फीचर्स दिए गए हैं और इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी मौजूद है जो पहली बार क्रेटा में शामिल हुए है। इसके अलावा इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शंस: 51.4 केडब्ल्यूएच (लॉन्ग रेंज) और 42 केडब्ल्यूएच (मीडियम रेंज) के ऑप्शंस दिए गए हैं। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार की कीमत 17.99 लाख रुपये से लेकर 24.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। क्रेटा इलेक्ट्रिक का कौनसा वेरिएंट है वैल्यू फॉर मनी? जानिए आगे:
हमारा एनालिसिस
एग्जिक्यूटिव: इस वेरिएंट में 10.25 इंच स्क्रीन्स,ड्युअल जोन एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं।
स्मार्ट: एंट्री लेवल एग्जिक्यूटिव वेरिएंट के मुकाबले वायरलेस फोन चार्जर,पावर्ड ड्राइवर सीट और फ्रंट स्टोरेज इस वेरिएंट में।
स्मार्ट (ओ): रेगुलर स्मार्ट वेरिएंट के बजाए पैनोरमिक सनरूफ के लिए इसे चुना जा सकता है। ये मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज ऑप्शंस में उपलब्ध है।
प्रीमियम: क्रेटा इलेक्ट्रिक के मीडियम रेंज वर्जन में सबसे फीचर लोडेड वेरिएंट है ये। इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम भी मिलता है।
एक्सिलेंस: क्रेटा इलेक्ट्रिक का सबसे फीचर लोडेड वेरिएंट है ये जिसमें वर्चुअल इंजन साउंड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये केवल लॉन्ग रेंज वर्जन में उपलब्ध है।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट (ओ) एलआर (लॉन्ग रेंज): कौनसा है बेस्ट वेरिएंट?
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के मिड वेरिएंट लॉन्ग रेंज स्मार्ट (ओ) की कीमत 21.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) है। इस प्राइस पॉइन्ट में आपको क्रेटा इलेक्ट्रिक में ना सिर्फ 10.25-इंच ड्युअल स्क्रीन्स, ड्युअल जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं बल्कि इसमें 51.4 केब्ल्यूएच का बैटरी पैक भी दिया गया है जो 473 किलोमीटर की रेंज देता है।
बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर
स्पेसिफिकेशन |
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक |
बैटरी पैक |
51.4 केडब्ल्यूएच |
ड्राइव टाइप |
फ्रंट व्हील ड्राइव |
पावर |
171 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
क्लेम्ड रेंज (एमआईडीसी) |
473 किलोमीटर |
क्रेटा इलेक्ट्रिक के लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 51.4 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है जो फ्रंट व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है और इसका पावर एवं टॉर्क आउटपुट क्रमश: 171 पीएस और 200 एनएम है।
हुंडई क्रेटा स्मार्ट (ओ) लॉन्ग रेंज: फीचस हाइलाइट्स
एक्सटीरियर |
इंटीरियर |
फीचर्स |
इंफोटेनमेंट |
सेफ्टी |
|
|
|
|
|
जैसा की ऊपर दी गई टेबल में देखा जा सकता है इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के स्मार्ट (ओ) लॉन्ग रेंज में 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जर, 8-स्पीकर बोस प्रीमियम स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, डुअल-ज़ोन एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं । सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, टीपीएमएस और आईएसओफिक्स चाइल्ड एंकरेज शामिल है, जो इसे एक पूरा पैकेज बनाते है।
निष्कर्ष
यदि आप 22 लाख रुपये से ज्यादा अपना बजट नहीं बढ़ाना चाहते हैं और एक 400 किलोमीटर से ज्यादा की दावाकृत रेंज देने वाली कार इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते हैं तो क्रेटा इलेक्ट्रिक का स्मार्ट (ओ) वेरिएंट आपके लिए पैसा वसूल वेरिएंट रहेगा। हालांकि, इस वेरिएंट में लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री,फुल एडीएएस फीचर्स और वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं।