एमजी हेक्टर प्लस : स्पेशियस कार जो है दमदार फीचर्स से लैस
प्रकाशित: दिसंबर 31, 2020 01:57 pm । sponsored । एमजी हेक्टर प्लस 2020-2023
- 75 Views
- Write a कमेंट
भारतीय ग्राहक ऐसी कार को ज्यादा अहमियत देते हैं जो रोजाना ड्राइविंग के हिसाब से अच्छी हो और जिन्हें वीकेंड ट्रिप्स पर भी ले जाया सके। एमजी मोटर्स की नई हेक्टर प्लस कार ग्राहकों की इन सभी उम्मीदों पर खरा उतरती है। इस एसयूवी की लंबी फीचर लिस्ट इसे सेगमेंट की दूसरी गाड़ियों से कैसे अलग बनाती है, इसके बारे में जानेंगे यहां:-
साइज़ व डिज़ाइन
कई कारें ऐसी होती हैं जिनके साइज़ पर काफी ध्यान दिया जाता है, लेकिन उनके लुक्स ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं। मगर, एमजी हेक्टर प्लस की बात करें तो यह कार अपने साइज़ व लुक्स दोनों को लेकर काफी अच्छी है। इसकी डिज़ाइन बेहद लुभाने वाली है और पहली ही नज़र में यह गाड़ी पसंद आ जाती है।
हेक्टर एसयूवी के मुकाबले इसमें बड़ी ग्रिल, बड़ा बंपर, रूफ रेल्स, स्किड प्लेट्स और बड़ी एलईडी डीआरएल्स दी गई हैं जो इस कार को बेहद आकर्षक बनाती हैं।
स्पेशियस केबिन
हेक्टर प्लस सेगमेंट की सबसे बड़ी कार है। इसकी लंबाई 4720 मिलीमीटर और चौड़ाई 1835 मिलीमीटर है। इसका बड़ा साइज़ केबिन के अंदर एंटर करने पर साफ पता चलता है। हेक्टर के मुकाबले इसकी लंबाई 65 मिलीमीटर ज्यादा है, ऐसे में इसमें तीसरी रो का विकल्प भी दिया गया है जिस पर दो पैसेंजर्स आसानी से बैठ सकते हैं। तीसरी रो पर इसमें एसी वेंट्स (फैन स्पीड कंट्रोल के साथ), हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट और यूएसबी पोर्ट की सुविधा दी गई है।
सेकंड रो पर इसमें कैप्टेन सीट्स, फुल रेक्लाइनिंग फंक्शन और आर्मरेस्ट के साथ दी गई है जिस पर फैमिली मेंबर्स या फ्रेंड्स आराम से बैठ सकते हैं। इसकी सीटें बेहद कम्फर्टेबल हैं।
यदि आप ड्राइविंग के शौक़ीन हैं तो ऐसे में हेक्टर प्लस की पायलट सीट सबसे बेस्ट है। इसमें लगा बड़ा ग्लास एरिया रोड का क्लियर व्यू दिखाने में सक्षम है। इसमें 7 इंच की एमआईडी स्क्रीन दी गई है जो कार से जुड़ी कई सारी जानकारी दिखाती है।
प्लस टेक्नोलॉजी
सेगमेंट की दूसरी कारों के मुकाबले एमजी हेक्टर प्लस जिस मामले में सबसे ज्यादा अच्छी साबित होती है वह है टेक्नोलॉजी। इस एसयूवी में बड़ा 10.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके जरिये कई फंक्शन को कंट्रोल किया जा सकता है। साथ ही पसंदीदा गाने भी सुने जा सकते हैं और लाइव मैप को भी नेविगेट किया जा सकता है।
एमजी ने अपनी इस फुल साइज़ एसयूवी में इनबिल्ट ई-सिम आई-स्मार्ट इंटरनेट टेक्नोलॉजी दी है, जिसकी मदद से यूजर इंटरनेट की मदद से एंटरटेनमेंट कंटेंट, वॉइस कमांड और फाइंड माय कार जैसी सर्विसेज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर के चलते ग्राहक अपने फोन में इंस्टॉल्ड एमजी मोबाइल ऐप के जरिए एसी, डोर, सनरूफ, लाइटऔर हॉर्न को रिमोटली कंट्रोल भी कर सकते हैं।
यह सभी टेक्नोलॉजी फीचर्स बेहद प्रैक्टिकल हैं और रोज़मर्रा की ज़िंदगी को आसान बनाते हैं। उदाहरण के तौर पर एमजी का फुट एक्टिवेटेड स्मार्ट स्वाइप फीचर एसयूवी के टेलगेट को ओपन करने में मदद करता है। इसके लिए पैर को टेलगेट के नीचे की तरफ स्वाइप करना होता है। यह एक हैंडी फीचर है जो तब काम आता है जब आपके दोनों हाथों में कुछ सामान हो।
हाइब्रिड इंजन
हेक्टर प्लस को एक फैमिली एसयूवी का श्रेय इसमें लगे इंजन ऑप्शंस की वजह से मिलता है। इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार सिटी और हाइवे दोनों पर चलाने के हिसाब से बेहद अच्छी है। हाइवे ड्राइव के शौकीनों के लिए इसमें 2.0 लीटर का बीएस6 टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन भी दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 170 पीएस और 370 एनएम है।
सेफ्टी फीचर्स
एक फैमिली कार के लिए सेफ्टी बहुत महत्व रखती है। हेक्टर प्लस में कई दमदार सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं जिनमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईएसपी, टीसीएस, हिल होल्ड कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स, आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स और स्पीड वार्निंग अलर्ट शामिल हैं।
टेक्नोलॉजी, डिजाइन और स्पेस से नहीं करना पड़ेगा समझौता
भारत में अधिकतर फैमिली व्हीकल के साथ हमें स्पेस, स्टाइलिंग, सेफ्टी, डिज़ाइन को लेकर समझौता ही करना पड़ता है। लेकिन, हेक्टर प्लस की बात करें तो यह कार इस मामले में एक नया बेंचमार्क सेट करती नज़र आती है। इसके अलावा कंपनी का पूरे देशभर में डीलर नेटवर्क भी फैला हुआ है जिसके चलते यह एक परफेक्ट फैमिली कार साबित होती है।
यह भी पढ़ें :