मर्सिडीज सी-क्लास फ्रंट left side imageमर्सिडीज सी-क्लास side व्यू (left)  image
  • + 5कलर
  • + 18फोटो
  • वीडियो

मर्सिडीज सी-क्लास

4.399 रिव्यूजrate एन्ड win ₹1000
Rs.59.40 - 66.25 लाख*
*एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली
डीलर से संपर्क करें

मर्सिडीज सी-क्लास के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

इंजन1496 सीसी - 1999 सीसी
पावर197.13 - 254.79 बीएचपी
टॉर्क400Nm - 440 Nm
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
top स्पीड246 किलोमीटर प्रति घंटे
ड्राइव टाइपरियर व्हील ड्राइव
  • प्रमुख विशेषताएं
  • टॉप फीचर

मर्सिडीज सी-क्लास लेटेस्ट अपडेट

प्राइस: मर्सिडीज बेंज सी-क्लास की कीमत 57 लाख रुपये से शुरू होती है और 62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

वेरिएंट: मर्सिडीज बेंज सी-क्लास सी200, सी220डी और सी300डी तीन वेरिएंट में उपलब्ध है।

इंजन स्पेसिफिकेशन: सी-क्लास सेडान कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन दो पावर ट्यूनिंग 200 पीएस/440 एनएम (सी220डी) और 265 पीएस/550 एनएम (सी300डी) के साथ दिया गया है। वहीं, इसमें दिए गए 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (सी200) का पावर आउटपुट 204 पीएस और 300 एनएम है। इन दोनों ही पावरट्रेन के साथ 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। इसमें इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।

फीचर: मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास में लेटेस्ट एमबीयूएक्स टेक्नोलॉजी से लैस वर्टिकल 11.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसकी फीचर लिस्ट में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ा सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, प्रीमियम बरमेस्टर साउंड सिस्टम और कई बेसिक एडीएएस फंक्शन्स भी शामिल हैं।

कंपेरिजन: मर्सिडीज सी-क्लास का मुकाबला ऑडी ए4, और बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज से है।

और देखें

मर्सिडीज सी-क्लास प्राइस

मर्सिडीज सी-क्लास की कीमत 59.40 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 66.25 लाख रुपये है। सी-क्लास 3 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें सी-क्लास सी 200 बेस मॉडल है और मर्सिडीज सी-क्लास सी 300 टॉप मॉडल है।
और देखें
  • सभी
  • डीजल
  • पेट्रोल
टॉप सेलिंग
सी-क्लास सी 200(बेस मॉडल)1496 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 16.9 किमी/लीटर
59.40 लाख*डीलर से संपर्क करें
सी-क्लास सी 220डी1993 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 23 किमी/लीटर60.30 लाख*डीलर से संपर्क करें
सी-क्लास सी 300(टॉप मॉडल)1999 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 15 किमी/लीटर66.25 लाख*डीलर से संपर्क करें

मर्सिडीज सी-क्लास रिव्यू

Overview

मर्सिडीज सी क्लास काफी लंबे समय से मार्केट में उपलब्ध है। ये अफोर्डेबल लग्जरी कार होने से लेकर आज अपने लेटेस्ट मॉडल के लॉन्च होने के बाद 'बेबी एस क्लास' का टैग ले चुकी है। कुछ सालो में ना केवल इस कार की पॉपुलैरिटी और साइज बढ़ी है बल्कि अब इसकी प्राइस भी पहले से ज्यादा हो चुकी है। इस कार का लेटेस्ट जनरेशन मॉडल काफी बड़ा, ज्यादा एफिशिएंट, लग्जरी और पहले से ज्यादा टेक्नोलॉजिकल तौर पर एडवांस्ड हो गया है। ऐसे में क्या अब इसे एक परफैक्ट ऑल राउंडर कहा जा सकता है? ये जानेंगे आप इस फर्स्ट ड्राइव रिव्यू में:

और देखें

एक्सटीरियर

सी क्लास का एक्सटीरियर लुक काफी ज्यादा लग्जरी नजर आता है। इसके फ्रंट में बड़ी सी गेपिंग ग्रिल के साथ बीच में 3 पॉइन्टेड स्टार इस कार की रोड प्रजेंस को और ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। साइड में स्वूपिंग लाइन और 17 इंच के अलॉय व्हील्स इसके अवंतगार्डे वेरिएंट को काफी आकर्षक बनाते हैं। रियर 3 क्वार्टर रियर एंगल के कारण इसका बैक पोर्शन ज्यादा आकर्षक नजर आता है। इसमें टियरड्रॉप शेप के स्प्लिट एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं और कूपे जैसी स्लोपिंग रूफलाइन के कारण सी क्लास काफी आकर्षक नजर आती है। फॉक्स डिफ्यूजर के साथ इसके रियर बंपर का डिजाइन भी काफी आकर्षक नजर आता है। 

सी300डी एएमजी लाइन वेरिएंट में आता है जिसके कारण इसका ओवरऑल डिजाइन काफी ज्यादा स्पोर्टी लगता है। इसमें ज्यादा दमदार ग्रिल और फ्रंट बंपर्स, उभरी हुई साइड सिल्स और 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 

न्यू जनरेशन मर्सिडीज सी क्लास को भी एस क्लास वाले एमआरएII प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। पिछले मॉडल के मुकाबले ये 65 मिलीमीटर लंबी, 10 मिलीमीटर चौड़ी हो गई है और इसका व्हीलबेस साइज भी 25 मिलीमीटर बढ़ गया है जिससे केबिन में अब ज्यादा स्पेस मिलेगा। इसके अलावा नई सी क्लास का ग्राउंड क्लीयरेंस 7 मिलीमीटर ऊंचा हो गया है।

और देखें

इंटीरियर

यदि आपको सी क्लास का एक्सटीरियर काफी प्लेन नजर आया तो फिर निराश होने की कोई बात नहीं है क्योंकि इसके इंटीरियर में आपके लिए बहुत कुछ है। एस क्लास से इंस्पायर्ड सी क्लास में वैसी ही स्टाइल का सेंटर कंसोल दिया गया है जिसके साथ 11.9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। इसका ओवरऑल डिजाइन काफी ज्यादा आकर्षक है और इस प्राइस पॉइन्ट पर आने वाली और किसी सेडान का केबिन इतना आकर्षक नहीं है। 

इसमें लेयर्ड डिजाइन का डैशबोर्ड दिया गया है जो काफी लग्जरी नजर आता है। इसमें वुड का इस्तेमाल हुआ है और यहां फाइटर जेट जैसे एयरकॉन वेंट्स भी दिए गए हैं जो कि ना सिर्फ बड़े खूबसूरत ढंग से डिजाइन किए गए हैं बल्कि इनकी फंक्शनिंग भी काफी कमाल की लगती है। 

नई सी क्लास में एस क्लास की तरह सिएना ब्राउन अपहोल्स्ट्री दी गई है जिससे केबिन का ओवरऑल एम्बिएंस काफी अच्छा नजर आता है। हालांकि मर्सिडीज ने इसके केबिन में कॉस्ट कटिंग करने के लिए कुछ चीजों से समझौता भी किया है। केबिन के लोअर पोर्शन में कंपनी ने हार्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है। 

इसमें लेटेस्ट एस क्लास की तरह 11.9 इंच हाई रेजोल्यूशन इंफोटेनमेंट सिस्टम में लेटेस्ट एमबीयूएक्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। बड़े आइकन के साथ इसकी डिस्प्ले की ब्राइटनैश काफी अच्छी है और इसकी प्रोसेसिंग स्पीड भी काफी शानदार है। इस सिस्टम में आप ड्राइवर की प्रोफाइल भी सेव कर सकते हैं जहां ये ड्राइवर के कंफर्ट के हिसाब से उसकी सीट पोजिशनिंग, साउंड सेटिंग, एयर कॉन सेटिंग्स, और सनशेड पोजिशन जैसी चीजों को अपनी मेमोरी में सेव कर लेता है। '‘Hey Mercedes’ कहकर आप इसके वॉइस कमांड सिस्टम को एक्टिवेट कर सकते हैं जो कार के कई फंक्शंस को कंट्रोल करता है।

इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले का फीचर भी दिया गया है जो काफी सारी इंफोर्मेशन को शो करता है और आप इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड भी कर सकते हैं। एस क्लास की तरह नई सी क्लास में अब काफी सारे कंट्रोल्स टच बेस्ड कर दिए गए हैं। इसमें स्टीयरिंग व्हील माउंटेड बटन, ओआरवीएम एडजस्ट बटन और सनरूफ को ओपन करने के लिए स्वाइप फंक्शन जैसे कैपेसिटिव टच कंट्रोल्स दिए गए हैं। 

कंफर्ट की बात करें तो इसकी फ्रंट सीट्स काफी बड़ी और सर्पोटिव है जो लंबे सफर के दौरान भी आपको पूरा कंफर्ट देती है। स्पोर्टी ड्राइविंग पोजिशन पर आने के लिए आप इसकी ड्राइवर सीट को नीचे भी ला सकते हैं या फिर हैवी ट्रैफिक में ड्राइव करते वक्त सामने का बेहतर व्यू देखने के लिए सीट को ऊपर भी रख सकते हैं। हालांकि इस कार में फ्रंट सीट वेंटिलेशन की एक बहुत बड़ी कमी नजर आई जो इसकी कीमत को देखते हुए सही चीज नहीं है। 

इसके रियर में भी काफी बड़ा बदलाव हुआ है। अब नई सी क्लास की बैक सीट काफी स्पेशियस हो गई है जहां अच्छा नीरूम और हेडरूम स्पेस मिलता है। इसकी सीटें भी काफी सपोर्टिव है जहां अच्छा बैक सपोर्ट मिलता है और अच्छा अंडर थाई सर्पोट मिलता है। चूंकि इसकी सीटें काफी नीची है ऐसे में केबिन में एंट्री लेना या उससे बाहर निकल पाना उतना आसान नहीं रहता है। 

प्रैक्टिकैलिटी की बात करें तो नई सी क्लास इस मामले में काफी अच्छी कार है। इसके फ्रंट में काफी सारे स्टोरेज स्पेस दिए गए हैं और ये चीज रियर में भी नजर आती है। हालांकि रियर सीटों पर फोन चार्जिंग पोर्ट्स की कमी जरूर खलती है। 

फीचर्स

सी क्लास के अवंतगार्डे ट्रिम की बात करें तो मेमोरी फंक्शन के साथ फ्रंट सीटें, पावर्ड स्टीयरिंग एडजस्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 11.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑनबोर्ड 3 डी मैप्स और कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं। इसके सी300डी एएमजी लाइन वेरिएंट में एलईडी हेडलैंप, 18 इंच के बड़े अलॉय, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और बर्मेस्टर साउंड सिस्टम ​जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एक्टिव ब्रेकिंग असिस्ट, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

और देखें

बूट स्पेस

नई सी क्लास का बूट स्पेस काफी बड़ा है और इसकी ओपनिंग भी काफी बड़ी है। हालांकि यहां अगर स्पेयर टायरों को रख दिया जाए तो ये बूट स्पेस का काफी स्पेस खा जाता है। यदि आप इसमें बहुत सारा लगेज रखना चाहते हैं तो आपको स्पेयर टायर को घर पर ही छोड़ना पड़ेगा। 

और देखें

परफॉरमेंस

नई सी क्लास में 3 तरह के इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। इसका सी300डी वेरिएंट सबसे ज्यादा पावरफुल है जिसमें 265 पीएस की पावर वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, वहीं इसके सी220डी वेरिएंट में भी समान कैपेसिटी का डीजल इंजन दिया गया है जिसकी पावर रेटिंग 200 पीएस है। इस कार के सबसे अफोर्डेबल वेरिएंट सी200 में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 204 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इन सभी इंजन के साथ कंपनी ने माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी है जो 48 वोल्ट सिस्टम से लैस है और 20 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। रिव्यू के लिए हमें इसका पेट्रोल वर्जन ही मिल पाया। 

कम कैपेसिटी का इंजन होने के बावजूद इसके पेट्रोल इंजन का रिस्पॉन्स काफी अच्छा रहा और लो स्पीड में भी इसमें टॉर्क की कोई कमी महसूस नहीं हुई। वहीं माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम ने भी टॉर्क बूस्टर का काम किया। ये काफी रिफाइंड यूनिट है और हाई आरपीएम पर काफी कंपोस्ड रहता है। इस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 7.3 सेकंड्स का समय लगता है, मगर ये बीएमडब्ल्यू 330आई जितनी तेज नहीं है। इसी प्राइस टैग में आने वाली बीएमडब्ल्यू 330आई नई सी क्लास से 1.5 सेकंड ज्यादा तेज है। यदि आपको नई सी क्लास का सबसे तेज वर्जन चाहिए तो हम आपको इसके डीजल सी300डी वेरिएंट लेने की सलाह देंगे। 

इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो शिफ्ट होने में तो काफी स्मूद है, मगर थ्रॉटल पैडल और इसके बीच में एक डिस्कनेक्शन महसूस होता है और पावर डिलीवर होने से पहले इंजन और गियरबॉक्स एक पॉज भी लेते हैं। 

और देखें

राइड और हैंडलिंग

सी क्लास में लग्जरी फील इसके सस्पेंशन सेटअप से मिलता है। सिटी में स्लो स्पीड पर ये कार काफी अच्छा कंफर्ट देती है। वहीं खराब रास्तों पर भी इसके सस्पेंशन से कार को अच्छा सपोर्ट मिलता है और ये झटकों को केबिन तक पहुंचने ही नहीं देता है। यहां तक की हाई स्पीड पर भी सी क्लास रास्ते से चिपककर चलती है और हाईवे पर एक स्मूद राइड क्वालिटी मिलती है। 

हैंडलिंग के मोर्चे पर भी सी क्लास काफी सेफ कार साबित होती है। हार्ड एक्सलरेशन के दौरान ये काफी स्टेबल महसूस होती है और हमेशा अपना डायरेक्शन चेंज करने को आतुर रहती है, ऐसे में हमेशा इस कार को आप अपने कंट्रोल में रखने की कोशिश करते हैं। यदि सी क्लास में ज्यादा पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया गया होता तो ये कार ड्राइव करने में और ज्यादा स्पोर्टी महसूस होती। 

और देखें

निष्कर्ष

नई सी क्लास अब पहले के मुकाबले काफी अच्छा पैकेज बन गई है। ये काफी बड़ी और हर मोर्चे पर बेहतर प्रोडक्ट है। इसमें फीचर्स और स्पेस की कोई कमी नहीं है। ड्राइव करने में ये कार काफी आसान है, मगर इसका पेट्रोल इंजन स्पोर्टी ड्राइविंग के शौकीन लोगों को थोड़ा कम ही पसंद आएगा। 

हालांकि डेली नॉर्मल ड्राइविंग के लिहाज से इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन काफी अच्छा है, मगर परफॉर्मेंस में थोड़ी बहुत कमी जरूर रह जाती है। यदि आप कार चलाने से ज्यादा उसकी बैक सीट पर बैठकर आना जाना पसंद करते हैं तो सी200 वेरिएंट आपको पसंद आ जाएगा। रोजाना की ड्रा​इविंग के लिहाज से ये हर मोर्चे पर अच्छा साबित होती है। वहीं इसकी 55 लाख रुपये कीमत भी हर मायने में वाजिब लगती है।

और देखें

मर्सिडीज सी-क्लास की खूबियां और खामियां

  • पसंद की जाने वाली चीज़े
  • नापसंद की जानें वाली चीज़ें
  • शानदार एक्सटीरियर
  • केबिन डिजाइन में भी कोई कमी नहीं
  • काफी रिफाइंड है इसका पेट्रोल इंजन
मर्सिडीज सी-क्लास ब्रोशर
प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन की विस्तृत जानकारी के लिए ब्रोशर डाउनलोड करें।
ब्रोशर डाउनलोड करें

मर्सिडीज सी-क्लास कंपेरिजन

मर्सिडीज सी-क्लास
Rs.59.40 - 66.25 लाख*
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज
Rs.74.90 लाख*
स्कोडा कोडिएक
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
टोयोटा कैमरी
Rs.48.65 लाख*
फॉक्सवेगन टिग्वान r-line
Rs.49 लाख*
किया ईवी6
Rs.65.90 लाख*
जीप रैंगलर
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
ऑडी ए6
Rs.65.72 - 72.06 लाख*
Rating4.399 रिव्यूजRating4.382 रिव्यूजRating4.84 रिव्यूजRating4.713 रिव्यूजRating51 रिव्यूRating51 रिव्यूRating4.713 रिव्यूजRating4.393 रिव्यूज
Fuel Typeडीजल / पेट्रोलFuel Typeपेट्रोलFuel Typeपेट्रोलFuel Typeपेट्रोलFuel Typeपेट्रोलFuel Typeइलेक्ट्रिकFuel Typeपेट्रोलFuel Typeपेट्रोल
TransmissionऑटोमेटिकTransmissionऑटोमेटिकTransmissionऑटोमेटिकTransmissionऑटोमेटिकTransmissionऑटोमेटिकTransmissionऑटोमेटिकTransmissionऑटोमेटिकTransmissionऑटोमेटिक
Engine1496 cc - 1999 ccEngine2998 ccEngine1984 ccEngine2487 ccEngine1984 ccEngineNot ApplicableEngine1995 ccEngine1984 cc
Power197.13 - 254.79 बीएचपीPower368.78 बीएचपीPower201 बीएचपीPower227 बीएचपीPower201 बीएचपीPower321 बीएचपीPower268.2 बीएचपीPower241.3 बीएचपी
Top Speed250 किलोमीटर प्रति घंटेTop Speed253 किलोमीटर प्रति घंटेTop Speed-Top Speed-Top Speed-Top Speed-Top Speed-Top Speed250 किलोमीटर प्रति घंटे
Boot Space540 LitresBoot Space-Boot Space281 LitresBoot Space-Boot Space652 LitresBoot Space520 LitresBoot Space-Boot Space-
Currently Viewingसी-क्लास vs 3 सीरीजसी-क्लास vs कोडिएकसी-क्लास vs कैमरीसी-क्लास vs टिग्वान r-lineसी-क्लास vs ईवी6सी-क्लास vs रैंगलरसी-क्लास vs ए6
ईएमआई शुरू होती है
Your monthly EMI
1,55,207Edit EMI
48 महीनों के लिए 9.8% की दर से ब्याज की गणना की गई है
View EMI Offers

मर्सिडीज सी-क्लास न्यूज

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारत में ही 2 लाख कारें असेंबल करने का बनाया कीर्तिमान

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारत में ही असेंबल की गई 2 लाख कारें तैयार करने का नया कीर्तिमान बनाया है। कंपनी के चाकन प्लांट में मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस एसयूवी इस कीर्तिमान तक पहुंचने वाली कार बनी।  ब्रांड न

By भानु Apr 15, 2025
2024 मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास और जीएलसी भारत में लॉन्च, कीमत में हुई बढ़ोतरी

2024 सी-क्लास पहले से 4.25 लाख रुपये और जीएलसी 1.45 लाख रुपये ज्यादा महंगी है

By सोनू Jun 03, 2024
2022 मर्सिडीज़ बेंज सी-क्लास भारत में हुई लॉन्च, कीमत 55 लाख रुपये से शुरू

इस गाड़ी का साइज़ और इसके व्हीलबेस का साइज़ पहले से बढ़ गया है। मर्सिडीज़ बेंज की इस नई सेडान कार में पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं।   ज्यादा माइलेज के लिए इसकी हर पावरट्रेन के साथ माइल्ड हाइब्रिड

By स्तुति May 10, 2022

मर्सिडीज सी-क्लास यूज़र रिव्यू

रिव्यू लिखे रिव्यू एन्ड win ₹ 1000
पॉपुलर Mentions
  • All (99)
  • Looks (26)
  • Comfort (51)
  • Mileage (19)
  • Engine (36)
  • Interior (41)
  • Space (14)
  • Price (14)
  • और...
  • नई
  • उपयोगी
  • Critical
  • D
    dhyan krish on Mar 17, 2025
    5
    Merced ईएस Benz

    Its a good premium car for family and personal both uses. I am very glad to have it in my garage. My whole family is impresses of this car.और देखें

  • A
    ansh shukla on Mar 15, 2025
    5
    Merced ईएस C220 D The Perfect Sedan

    Perfect car in everything comfort performance handling best luxury sedan compared to other companies Mercedes has best engine build quality the best sedan under 70 lakhs in 2024 Mercedes c 220dऔर देखें

  • A
    abishek a on Feb 18, 2025
    4.3
    Overall Good

    Mercedes really nailed the balance of luxury and performance with the C-Class! Smooth ride, high-tech interior, and that premium feel you?d expect. Rear space is a bit tight, but overall, it?s a solid choice for anyone wanting a classy daily driving.और देखें

  • K
    kartikey singh on Feb 10, 2025
    4.3
    Good Car आई Have Driven

    Good car i have driven but , aur accha ho skta tha. Iska ground clearance thoda kam hai . Bhaukal mast hai khas kar ke mere village side. At last it is bestऔर देखें

  • A
    ashutosh pandey on Jan 20, 2025
    5
    Upper Middle Class Car With Brand

    Very good car for the people with above middle class and looking something branded abd classical. Their average as well as safety are good and give richard touch to upper middle class peopleऔर देखें

मर्सिडीज सी-क्लास माइलेज

मर्सिडीज सी-क्लास का माइलेज 16.9 से 23 किमी/लीटर है। डीजल मॉडल का माइलेज 23 किमी/लीटर है। पेट्रोल मॉडल का माइलेज 15 किमी/लीटर से 16.9 किमी/लीटर के बीच है।

फ्यूल टाइपट्रांसमिशनएआरएआई माइलेज
डीजलऑटोमेटिक23 किमी/लीटर
पेट्रोलऑटोमेटिक16.9 किमी/लीटर

मर्सिडीज सी-क्लास कलर

भारत में मर्सिडीज सी-क्लास निम्न कलर में उपलब्ध है। कारदेखो पर अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ कार की फोटो देखें।
मोजावे सिल्वर मेटेलिक
हाई टेक सिल्वर
ओब्सीडियन ब्लैक मैटेलिक
सेलेनाइट ग्रे मैटेलिक
सोडालाइट ब्लू मेटेलिक

मर्सिडीज सी-क्लास फोटो

हमारे पास मर्सिडीज सी-क्लास की 18 फोटो हैं, सी-क्लास की फोटो गैलरी देखें जिसमें सेडान कार का एक्सटीरियर, इंटीरियर और 360 डिग्री व्यू शामिल है।

मर्सिडीज सी-क्लास वर्चुअल एक्सपीरियंस

tap से interact 360º

मर्सिडीज सी-क्लास एक्सटीरियर

360º व्यू ऑफ मर्सिडीज सी-क्लास

भारत में सी-क्लास की कीमत

ट्रेंडिंग मर्सिडीज कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग

पॉपुलर लग्ज़री कारें

  • ट्रेंडिंग
  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग

समान इलेक्ट्रिक कारें

क्या आप उलझन में हैं?

अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।

प्रश्न पूछें

मर्सिडीज सी-क्लास प्रश्न और उत्तर

  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
  • हाल ही में पूछे गए सवाल
Q ) मर्सिडीज सी-क्लास की ऑन-रोड प्राइस क्या है ?
Q ) सी-क्लास और 3 सीरीज में से कौनसी कार ज्यादा बेहतर है ?
Q ) मर्सिडीज सी-क्लास के लिए ईएमआई और डाउन पेमेंट कितना होगा ?
Q ) क्या मर्सिडीज सी-क्लास में सनरूफ मिलता है ?
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत
डीलर से संपर्क करें