• English
  • Login / Register

जगुआर एक्सएफ : फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

Published On मई 07, 2020 By भानु for जगुआर एक्सएफ

Jaguar XF

दुनिया में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए काफी सारी कंपनियां अपनी कारों में कम क्षमता वाले इंजन देने का प्रयास कर रही है। पेट्रोल और डीज़ल के आसमान छूते दामों को देखते हुए ग्राहक भी अब माइलेज फ्रेंडली कारें खरीद रहे हैं। यहां तक की आजकल लग्जरी कार सेगमेंट में भी ऐसे ग्राहकों की बहुतायत हो गई है जो माइलेज के बारे में जरूर पूछताछ करते हैं। इसी को देखते हुए अब जगुआर एक्सएफ को 2.0 लीटर इंजन से लैस कर दिया है। 

हमें कुछ समय पहले जगुआर एक्सएफ को चलाने का मौका मिला और इस कार से जुड़ी आगे की कहानी क्या रही ये जानेंगे आप इस फर्स्ट ड्राइव रिव्यू के ज़रिए:-

Jaguar XF

कैसा है इसका डिज़ाइन

अपने शार्प फीचर्स और दमदार लुक के कारण एक्सएफ अपने सेगमेंट की सबसे शानदार कारों में से एक है। इसके शार्प डिज़ाइन वाले हेडलैंप और क्रोम ग्रिल के कारण इसका फ्रंट काफी रॉयल और दमदार नज़र आता है। 

Jaguar XF

स्लोपिंग रूफ डिज़ाइन के साथ इसका साइड प्रोफाइल काफी स्पोर्टी नज़र आता है। फ्रंट और साइड की ही तरह इसका रियर प्रोफाइल भी काफी स्टाइलिश है जहां क्रोम स्ट्रिप ओर एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। 

Jaguar XF

इंटीरियर

Jaguar XF

लाजवाब एक्सटीरियर डिज़ाइन को देखने के बाद को अंदाजा लग ही जाता है कि इसका इंटीरियर भी काफी खास होगा। अंदर से ये कार किसी सुदंर सपने से कम नहीं है।

Jaguar XF

केबिन में दाखिल होने के बाद जैसे ही इसका गियर नॉब पकड़ते हैं, इसके एसी वेंट्स अपने आप खुल जाते हैं। इस लग्जरी कार में सैटेलाइट नेविगेशन, रियरव्यू कैमरा, टीवी ट्यूनर, ऑप्टिमाइज्ड ऑडियो एवं नेविगेशन कंट्रोल्स के साथ साथ फ्रंट पैसेंजर सीट अवे, टचस्क्रीन, गियर शिफ्टिंग पैडल्स, फुल साइज़ स्पेयर व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ और रियर स्क्रीन इलेक्ट्रिक ब्लाइंड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Jaguar XF

इसकी फीचर लिस्ट काफी बड़ी है और कार को पूरी तरह लग्जरी ट्रीटमेंट देने के लिए कंपनी ने किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया है। 

Jaguar XF

एक्सएफ की फ्रंट सीट्स समेत बाकि सभी सीटें भी काफी कंफर्टेबल हैं और इनपर बैठकर लंबी से लंबी यात्राएं की जा सकती हैं। 

Jaguar XF

हालांकि, इसमें स्लोपिंग रूफ डिज़ाइन के चलते सेकंड रो पर हेडरूम की थोड़ी परेशानी रहती है। इसका बूट स्पेस काफी बड़ा है जिसमें आराम से बहुत सारे सूटकेस रखे जा सकते हैं। 

इंजन एवं ट्रांसमिशन

जगुआर एक्सएफ में पेट्रोल और डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, यह 240 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वर्जन में 2.0 लीटर का ऑल-एल्यूमिनियम इंजन दिया गया है, यह 180 पीएस की पावर और 430 एनएम का टॉर्क देता है। पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। ​

Jaguar XF

इस कार का एनवीएच लेवल काफी अच्छा है बाकि डीज़ल इंजन वाली कारों की तरह इसका इंजन ज्यादा शोर नहीं करता है। हालांकि, शुरूआत में इसके इंजन से थोड़ा बहुत शोर आता है मगर गर्म होने के बाद इसकी आवाज आना बंद हो जाती है। इसके इंजन से पावर डिलीवरी भी काफी अच्छे से मिलती है। 

इसका एक्सलरेशन इतना तेज नहीं है, मगर फिर भी ये कार हाईवे या सिटी में तेजी से दूसरी गाड़ी को ओवरटेक कर लेती है। इसके गियरशिफ्ट्स काफी स्मूद है। इसमें 17 इंच के टायर दिए गए हैं जिनसे इसकी राइड क्वालिटी काफी अच्छी बनती है। 

Jaguar XF

एक्सएफ को हैंडल करना भी काफी आसान है। इसके स्टीयरिंग व्हील का वजन हल्का रहता है और स्पीड बढ़ने के साथ भारी हो जाता है।

नई सेडान कारें

अपकमिंग कारें

पॉपुलर सेडान कारें

×
We need your सिटी to customize your experience