काॅन्टिनेंटल अल्ट्राकाॅन्टेक्ट यूसी6 टायर : रिव्यू
Published On सितंबर 18, 2022 By भानु for किया केरेंस
- 1 View
- Write a comment
काॅन्टिनेंटल ने हाल ही में हमें अल्ट्राकाॅन्टेक्ट यूसी6 टायर्स रिव्यू करने के लिए दिए। चूंकि हमारे फ्लीट में किआ कारेंस का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है तो हमनें सोचा इन्हें टेस्ट करने के लिए इस कार से बेहतर तो कुछ और हो ही नहीं सकता है। ये हमारी प्रोडक्शन और सपोर्ट कार है जो शूट्स और दूसरे फील्डवर्क में ज्यादा काम आती है।
हमें कंपनी ने काॅन्टिनेंटल अल्ट्राकाॅन्टेक्ट यूसी6 205/65 आर16 टायर दिए। इन टायरों के प्रति जो हमारा पहला इंप्रेशन रहा वो ये कि इन टायरों की क्वालिटी काफी अच्छी लगी। काॅन्टिनेंटल का दावा है कि ये टायर्स गीली के साथ साथ ड्राय सड़कों पर ड्राइविंग के दौरान काफी अच्छी सेफ्टी देते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि ये टायर हमें मानसून के मौसम में दिए गए जो कि महाराष्ट्र में टेस्ट करने का सबसे अच्छा समय था।
कंपनी का ये भी दावा है कि एक्वा ड्रेनिंग सिस्टम, एक्वा चैनल और चेमफर्ड ऐज टायर की ब्रेकिंग परफाॅर्मेंस को बढ़ाने के साथ साथ गिली सड़कों पर अच्छी ग्रिप देते हैं।
काॅन्टिनेंटल अल्ट्राकाॅन्टेक्ट यूसी6 टायरों से कार की फ्यूल एफिशिएंसी भी बढ़ जाती है और साथ ही कार की परफाॅर्मेंस भी काफी अच्छी हो जाती है। साथ ही केबिन में रोड नाॅइस भी कम आती है। चूंकि फेस्टिवल सीजन के दौरान काफी कारें लाॅन्च की जाएगी, ऐसे में उस समय हम आपको इन टायरों की और भी खूबियों और खामियों से अवगत कराएंगे।