• English
  • Login / Register

कॉन्टिनेंटल अल्ट्राकॉन्टेक्ट यूसी6 टायर: 4000 किलोमीटर रिव्यू

Published On अक्टूबर 20, 2022 By tarun for किया केरेंस

Kia Carens UltraContact UC6 TYRES

अगस्त में कॉन्टिनेंटल कंपनी ने हमें रिव्यू करने के लिए अपने अल्ट्राकॉन्टेक्ट यूसी6 टायर दिए। हमनें इनका इस्तेमाल हमारी प्रमुख फ्लीट,सपोर्ट और प्रोडक्शन कैरेंस कार में किया। आज 4 महीने होने और 4000 किलोमीटर तक कार को ड्राइव करने के बाद ये टायर अब भी काफी सपोर्टिव हैं और हमें इनके रहते कोई परेशानी भी नहीं आई है। 

किया कैरेंस को हमनें काफी सारे शूट्स में इस्तेमाल किया है। इसका मतलब ये हुआ कि इन टायरों ने टूटी फूटी सड़कों, मिट्टी वाले रास्तों और कम फ्रिक्शन वाली गिली सड़कों और यहां तक कि पानी का भी सामना किया है। इन सब चीजों के बावजूद इन टायरों को ज्यादा नुकसान भी नहीं पहुंचा। इस दौरान टायरों की क्वालिटी में कोई फर्क नहीं पड़ा और हमें एक बैलेंस्ड ए​क्सपीरियंस मिला। 

Kia Carens UltraContact UC6 TYRES

कंपनी ने इन टायरों को मानसून स्पेशलिस्ट बताया है और ये पूरी तरह से ​भीगी सड़कों पर अच्छी ग्रिप दे सकते हैं। यही चीज पहाड़ी इलाकों में शार्प टर्न लेते वक्त भी महसूस होगी। कॉन्टिनेंटल के अनुसार ये टायर एक्वा ड्रेनिंग सिस्टम, एक्वा चैनल और चेमफर्ड एज टेक्नोलॉजी से लैस हैं जिससे ये ऐसी कंडीशन में अच्छा परफॉर्म करने में सक्षम हैं। इसके अलावा इन टायरों के रहते हमनें कार की ब्रेकिंग परफॉर्मेंस में भी इंप्रूवमेंट देखा है जहां इमरजेंसी सिचुएशन में कॉन्फिडेंस मिलता है। 

Kia Carens UltraContact UC6 TYRES

ये टायर ज्यादा आवाज भी नहीं करते हैं जिससे केबिन में सड़क का शोर कम सुनाई पड़ता है और पैसेंजर्स ज्यादा कंफर्टेबल रहते हैं।

मानसूस का सीजन अब खत्म हो चुका है और सड़कें अब सूखी मिलने लगी हैं। ऐसे में अब हम इस कंडीशन में भी इन टायरों को परखेंगे। कॉन्टिनेंटल ने कहा है कि इन टायरों से कार का माइलेज भी बढ़ जाता है तो इस दावे की सच्चाई भी हम आपसे जरूर शेयर करेंगे। 

Kia Carens UltraContact UC6 TYRES

हालांकि किया कैरेंस इस अक्टूबर के अंत तक ही हमारे फ्लीट में मौजूद रहेगी। नीचे दिए गए वीडियो में आप कैरेंस का लॉन्ग टर्म रिव्यू देख सकते हैं। 

बता दें कि किया कैरेंस हमें 20 अगस्त 2022 को दी गई, तब तक ये 12,500 किलोमीटर ड्राइव की जा चुकी थी। अभी तक इसे 16,597 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा चुका है।

किया केरेंस

वेरिएंट*एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली
प्रीमियम डीजल आईएमटी (डीजल)Rs.12.65 लाख*
प्रीमियम डीजल (डीजल)Rs.12.67 लाख*
प्रीमियम opt डीजल (डीजल)Rs.13.06 लाख*
प्रेस्टीज डीजल आईएमटी (डीजल)Rs.13.95 लाख*
gravity डीजल (डीजल)Rs.14 लाख*
प्रेस्टीज डीजल (डीजल)Rs.14.15 लाख*
प्रेस्टीज प्लस डीजल आईएमटी (डीजल)Rs.15.45 लाख*
प्रेस्टीज प्लस डीजल (डीजल)Rs.15.60 लाख*
प्रेस्टीज प्लस opt डीजल एटी (डीजल)Rs.16.81 लाख*
लक्ज़री डीजल (डीजल)Rs.17.25 लाख*
लग्जरी डीजल आईएमटी (डीजल)Rs.17.27 लाख*
लग्जरी (ओ) डीजल एटी (डीजल)Rs.17.85 लाख*
लक्ज़री प्लस 6 सीटर डीजल (डीजल)Rs.18.17 लाख*
लक्ज़री प्लस डीजल (डीजल)Rs.18.35 लाख*
लग्जरी प्लस डीजल आईएमटी (डीजल)Rs.18.37 लाख*
लग्जरी प्लस डीजल आईएमटी 6 सीटर (डीजल)Rs.18.37 लाख*
लग्जरी प्लस डीजल एटी 6 सीटर (डीजल)Rs.19.22 लाख*
लग्जरी प्लस डीजल एटी (डीजल)Rs.19.29 लाख*
एक्स-लाइन डीजल एटी 6 सीटर (डीजल)Rs.19.94 लाख*
प्रीमियम (पेट्रोल)Rs.10.52 लाख*
प्रीमियम opt (पेट्रोल)Rs.11.06 लाख*
प्रीमियम आईएमटी (पेट्रोल)Rs.12 लाख*
gravity (पेट्रोल)Rs.12.10 लाख*
प्रेस्टीज (पेट्रोल)Rs.12.12 लाख*
प्रेस्टीज opt (पेट्रोल)Rs.12.27 लाख*
प्रेस्टीज opt 6 सीटर (पेट्रोल)Rs.12.27 लाख*
प्रीमियम opt imt (पेट्रोल)Rs.12.56 लाख*
gravity imt (पेट्रोल)Rs.13.50 लाख*
प्रेस्टीज आईएमटी (पेट्रोल)Rs.13.62 लाख*
प्रेस्टीज प्लस आईएमटी (पेट्रोल)Rs.15.10 लाख*
प्रेस्टीज प्लस डीसीटी (पेट्रोल)Rs.15.85 लाख*
प्रेस्टीज प्लस opt dct (पेट्रोल)Rs.16.31 लाख*
लग्जरी आईएमटी (पेट्रोल)Rs.16.72 लाख*
लग्जरी (ओ) डीसीटी (पेट्रोल)Rs.17.15 लाख*
लग्जरी प्लस आईएमटी 6 सीटर (पेट्रोल)Rs.17.77 लाख*
लग्जरी प्लस आईएमटी (पेट्रोल)Rs.17.82 लाख*
लग्जरी प्लस डीसीटी 6 सीटर (पेट्रोल)Rs.18.67 लाख*
लग्जरी प्लस डीसीटी (पेट्रोल)Rs.18.94 लाख*
एक्स-लाइन डीसीटी (पेट्रोल)Rs.19.44 लाख*
एक्स-लाइन डीसीटी 6 सीटर (पेट्रोल)Rs.19.44 लाख*

नई एमयूवी कारें

अपकमिंग कारें

पॉपुलर एमयूवी कारें

×
We need your सिटी to customize your experience