2023 टाटा हैरियर: फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

Published On अक्टूबर 17, 2023 By सोनू for टाटा हैरियर

2023 टाटा हैरियर में उन सभी चीजों को सही कर दिया गया है जिनकी मौजूदा मॉडल में कमी थी और अब आपको हैरियर लेने की नई वजह मिल गई है

टाटा हैरियर का नया मॉडल भारत में पेश हो चुका है। यह पूरी तरह से नया जनरेशन अपडेट मॉडल नहीं है, यह अभी भी पहले वाले ही प्लेटफार्म पर बेस्ड है लेकिन अब इसे बड़ा अपडेट मिला है।

2023 टाटा हैरियर एक 5 सीटर एसयूवी कार है जिसे 15 लाख से 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बजट में पेश किया गया है। यह टाटा सफारी से छोटी है लेकिन इसका रोड प्रजेंस उससे मिलता-जुलता है।

अगर आप नई टाटा हैरियर को लेने की सोच रहे हैं तो आप इस एसयूवी के कंपेरिजन में उपलब्ध एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी 700 पर भी विचार कर सकते हैं। इसके अलावा टाटा हैरियर की प्राइस रेंज में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और एमजी एस्टर के टॉप वेरिएंट्स लेने के बारे में भी सोच सकते हैं।

एक्सटीरियर

2023 Tata Harrier Facelift Front

नई टाटा हैरियर में कई अहम अपडेट किए हैं। हालांकि इसका मैन शेप पहले जैसा ही है, लेकिन अब यह ज्यादा मॉडर्न नजर आती है। इसकी ग्रिल काफी बड़ी है जिस पर ब्राइट क्रोम के बजाए चमकीले सिल्वर एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें नई एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें भी दी गई है जो कार को लॉक और अनलॉक करने के दौरान वेलकम और गुडबॉय इफेक्ट देती है। इन लाइटों के नीचे इसमें नई एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें दी गई है।

2023 Tata Harrier Facelift Side

नई टाटा हैरियर कार के साइड वाले हिस्से की बात करें तो यहां इसमें नए 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, और हैरियर डार्क एडिशन में आप बड़े 19-इंच व्हील का ऑप्शन भी ले सकते हैं। पीछे की तरफ इसमें अलग डिजाइन की टेललाइटें और रियर फेंडर पर रिफ्लेक्टर के साथ कुछ शार्प डिटेल्स मिलेगी।

2023 Tata Harrier Facelift Rear

नई हैरियर एसयूवी व्हाइट और ग्रे के साथ-साथ सनलिट येलो, कोरल रेड और सीवीड ग्रे जैसे नए कलर में भी आती है।

केबिन

2023 Tata Harrier Facelift Cabin

2023 हैरियर में सबसे बड़ा अपडेट ये हुआ है कि इसे अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग इंटीरियर कलर और स्टाइल दिया गया है। इसके डैशबोर्ड का लुक एकदम नया है और ये आपके चुने गए वेरिएंट के कलर शेड से मैच करता है। उदाहरण के तौर पर यदि आप इसका फीयरलेस वेरिएंट लेते हैं और आपने जो मॉडल लिया है वो येलो एक्सटीरियर कलर में है तो इसके डैशबोर्ड पर ब्राइट येलो पेनल के साथ-साथ दरवाजों और सेंटर कंसोल पर येलो कॉन्ट्रास्ट फिनिश मिलेगी।

2023 Tata Harrier Facelift Rear Seats

2023 हैरियर ऊंचे ड्राइवर के लिए ज्यादा कंफर्टेबल है और इसके केबिन में पांच लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह मिलती है। इसके पुराने मॉडल में छह फुट लंबे ड्राइवर का पैर सेंटर कंसोल से टच होता था जिसे अब कंपनी ने सुधार दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इसके केबिन की फिटमेंट क्वालिटी में भी सुधार किया है, साथ ही इसके डैशबोर्ड पर भी लेदरेट एलिमेंट्स का इस्तेमाल हुआ है।

2023 Tata Harrier Facelift Boot

इसकी बूट स्पेस कैपेसिटी 445 लीटर है जो वाकई काफी ज्यादा है, और इसमें आप आराम से अपनी फैमिली ट्रिप के हिसाब से कई बड़े सूटकेस रख सकते हैं।

टेक्नोलॉजी

2023 Tata Harrier Facelift Touchscreen

2023 हैरियर में एक से बढ़कर एक नई टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेमोरी सेटिंग के साथ पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट और पावर ऑपरेट टेलगेट दिया गया है। इसका हाइलाइट फीचर 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। मनोरंजन के लिए इसमें हाई-क्वालिटी वाला 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और मूड लाइटिंग दी गई है। ड्राइवर को गाड़ी से जुड़ी जानकारी दिखाने के लिए इसमें 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें आप स्मार्टफोन के जरिए नेविगेशन भी देख सकते हैं।

2023 Tata Harrier Facelift Drive Mode Selector

इसके अलावा इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, कई यूएसबी पोर्ट, स्मार्ट होम कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक हेडलाइट और वाइपर, और कंफर्ट लेदरेट सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। हैरियर 2023 में अलग-अलग रोड कंडिशन के हिसाब से कई ड्राइव मोड मिलते हैं।

सेफ्टी

2023 Tata Harrier Facelift ADAS Camera

2023 हैरियर एसयूवी पहले से काफी ज्यादा सुरक्षित हो गई है। इसके सभी वेरिएंट्स में अब छह एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं, वहीं टॉप मॉडल एक एक्स्ट्रा नी एयरबैग भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें हाई-रेजूलेशन 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, स्टेबिलिटी कंट्रोल, और ऑटो डिमिंग रियरव्यू मिरर जैसे फीचर भी मिलते हैं।

एडीएएस

एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर इसमें एडवेंचर प्लस ए, अकंप्लिश्ड प्लस और अकंप्लिश्ड प्लस डार्क वेरिएंट्स में मिलता है।

फीचर

कैसे करता है काम?

नोट्स

फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग + ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग

सामने वाले व्हीकल से टकराने की संभावित स्थिति को डिटेक्ट करते हुए एक अलार्म के साथ वॉर्निंग देता है। उस स्थिति में यदि आप ब्रेक नहीं लगाते हैं तो दुर्घटना से बचाने के लिए आपका व्हीकल अपने आप ब्रेक लगा देगा।

अपने हिसाब से काम करता है। इमरजेंसी की स्थिति में समय रहते ब्रेक लगा देता है।

लो, मीडियम और हाई पर कॉलिजन वॉर्निंग सेंसिटिविटी को सलेक्ट कर सकते हैं।

स्टॉप एंड गो फ़ंक्शन के साथ अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल

आप सामने वाले व्हीकल और अपने व्हीकल के बीच एक उचित दूरी बनाए रखने के लिए अधिकतम रफ्तार सेट कर सकते हैं। हैरियर ने दूरी बनाए रखने के लिए स्पीड को मेंटेन किया। स्टॉप एंड गो फंक्शन के साथ ये पूरी तरह रूक जाती है और सामने वाले व्हीकल के आगे बढ़ने के बाद ये खुद भी आगे बढ़ने लगती है।

बंपर टू बंपर ड्राइविंग के हिसाब से काफी मददगार साबित होता है। भारत की सड़कों की कंडीशन को देखते हुए एक उचित दूरी की थोड़ी बहुत कसर रह जाती है । कार दोबारा से स्मूदली ड्राइव होती है। लंबी रूकावट के बाद स्टीयरिंग व्हील पर दिए गए 'आरईएस' बटन को दबाएं या एक्सलरेटर दबाएं।

ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग 

ये आपके पीछे चल रहे व्हीकल को आपके मिरर के व्यू में होने या ना होने को डिटेक्ट कर लेता है।
 

अपने हिसाब से काम करता है। मिरर पर ऑरेन्ज कलर में इंडिकेशन दिखता है। हाईवे पर या सिटी में लेन बदलते वक्त काफी मददगार साबित होता है।

रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट

आपके पीछे से आने वाले व्हीकल्स का पता लगाता है।

पार्किंग में रिवर्स लेते वक्त काफी काम आता है और सामने आते व्हीकल को स्पॉट नहीं कर पाता है।

रोड साइड पर गाड़ी को पार्क करने पर डोर ओपन की वॉर्निंग मिलती है।

इसके अलावा इसमें ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, लैन डिपार्चर वार्निंग, रियर कोलिशन वार्निंग और ओवरटेकिंग असिस्ट जैसे फीचर भी मिलते हैं। टाटा मोटर्स इसमें आने वाले महीनों में सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए लैन सेंट्रिंग असिस्ट और लैन कीप असिस्ट जैसे फंक्शन भी जोड़ेगी।

ड्राइव

2023 Tata Harrier Facelift Engine

टाटा हैरियर 2023 मॉडल में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। यह इंजन 170पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आरामदायक ड्राइविंग के लिए इसका ऑटोमेटिक वर्जन बेहतर है जिसमें अब पडल शिफ्टर्स भी शामिल गिया गया है। इसकी राइड क्वालिटी काफी कंफर्टेबल है, फिर चाहे सड़क कैसी भी हो, या आप गाड़ी तेज ही क्यूं ना चला रहे हो। हालांकि इसका इंजन थोड़ा शोर करता है।

2023 Tata Harrier Facelift

टाटा मोटर्स 2023 में हैरियर का पेट्रोल वर्जन भी उतारेगी।

निष्कर्ष

2023 Tata Harrier Facelift

कुल मिलाकर कहें तो 2023 टाटा हैरियर काफी स्पेशियस, कंफर्टेबल और एक पारंपरिक फैमिली एसयूवी कार है। इसे नए डिजाइन, ज्यादा प्रीमियम केबिन और यूजर-फ्रेंडली टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है।

टाटा हैरियर

वेरिएंट*एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली
स्मार्ट (डीजल)Rs.15.49 लाख*
स्मार्ट (ओ) (डीजल)Rs.15.99 लाख*
प्योर (डीजल)Rs.16.99 लाख*
प्योर (ओ) (डीजल)Rs.17.49 लाख*
प्योर प्लस (डीजल)Rs.18.69 लाख*
प्योर प्लस एस (डीजल)Rs.19.69 लाख*
प्योर प्लस एटी (डीजल)Rs.19.99 लाख*
प्योर प्लस एस डार्क (डीजल)Rs.19.99 लाख*
एडवेंचर (डीजल)Rs.20.19 लाख*
प्योर प्लस एस एटी (डीजल)Rs.21.09 लाख*
प्योर प्लस एस डार्क एटी (डीजल)Rs.21.39 लाख*
एडवेंचर प्लस (डीजल)Rs.21.69 लाख*
एडवेंचर प्लस डार्क (डीजल)Rs.22.24 लाख*
एडवेंचर प्लस ए (डीजल)Rs.22.69 लाख*
फीयरलेस (डीजल)Rs.22.99 लाख*
एडवेंचर प्लस एटी (डीजल)Rs.23.09 लाख*
फीयरलेस डार्क (डीजल)Rs.23.54 लाख*
एडवेंचर प्लस डार्क एटी (डीजल)Rs.23.64 लाख*
एडवेंचर प्लस ए टी (डीजल)Rs.24.09 लाख*
फीयरलेस एटी (डीजल)Rs.24.39 लाख*
फीयरलेस प्लस (डीजल)Rs.24.49 लाख*
फीयरलेस डार्क एटी (डीजल)Rs.24.94 लाख*
फीयरलेस प्लस डार्क (डीजल)Rs.25.04 लाख*
फीयरलेस प्लस एटी (डीजल)Rs.25.89 लाख*
फीयरलेस प्लस डार्क एटी (डीजल)Rs.26.44 लाख*

नई एसयूवी कारें

अपकमिंग कारें

पॉपुलर एसयूवी कारें

×
We need your सिटी to customize your experience