• English
  • Login / Register

ऑरस सेनात:व्लादिमीर पुतिन द्वारा किम जोंग उन को ​तोहफे में दी गई इस कार के बारे में सबकुछ जानिए यहां

प्रकाशित: जून 27, 2024 01:49 pm । भानु

  • 511 Views
  • Write a कमेंट

Vladimir Putin And Kim Jong Un with Aurus Senat

आमतौर पर किसी देश के मुखिया की कार उसी देश के कारमेकर द्वारा निर्मित होती है। इसी तरह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कार ऑरस सेनाट लिमोजिन है जो कि बेहद सुरक्षित मानी जाती है। ये कार उत्तर कोरिया के प्रमुख नेता किम जोंग उन को भी ये कार काफी पसंद आई है। हाल ही में पुतिन ने उत्तर कोरिया का दौरा किया जहां उन्होनें किम को ऑरस सेनात तोहफे के रूप में दे दी। इतना ही नहीं ये दोनों ताकतवर नेता ड्राइव पर भी गए। इस साल ऐसा दूसरी बार हुआ है जब रूस के राष्ट्रपति ने किम को सेनात गिफ्ट की है। इससे पहले 2024 की शुरूआत में पुतिन द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली लॉन्ग व्हीलबेस लिमोजिन किम को गिफ्ट की गई थी। ऐसी जानकारी मिली है कि किम जोंग उन लग्जरी कारों के बेहद शौकीन है। क्या खास है इस ऑरस सेनात कार में? इस पर आगे डालिए एक नजर:

क्या है ऑरस?

Aurus Senat Limousine

इससे पहले आपने आजतक ऑरस नाम से किसी कार ब्रांड का नाम नहीं सुना होगा क्योंकि ये नाम केवल रूस में ही प्रचलित है। ये ब्रांड पुतिन के ही निर्देशन में रशियन लग्जरी प्रेसिडेंशियल व्हीकल तैयार करने के लिए स्थापित किया गया है। ऑरस का पहला प्रोडक्ट सेनात लग्जरी सेडान है जिसका प्रोडक्शन 2018 में शुरू​ हुआ था जो कि तीन फॉर्म्स: स्टैंडर्ड सेनात,सेनात लॉन्ग और सेनात लिमोजिन में उपलब्ध है। 

सेनात एक्सटीरियर डिजाइन 

Aurus Senat Exterior
Aurus Senat Exterior 2

सेनात को 'रशियन रॉल्स रॉयस' के नाम से भी पुकारा जाता है जो कि इसकी तारीफ भी मानी जा सकती है और एक तरह से कंपेरिजन भी। इसमें  पुरानी रॉल्स रॉयस फैंटम की तरह वर्टिकल क्रोम स्लैट्स के साथ  बोल्ड ग्रिल दी गई जिसपर ऑरस की बड़ी सी बैजिंग भी मौजूद है। इसमें इंटीग्रेटेड ​डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ स्लीक और सर्कुलर शेप के एलईडी हेडलैंप्स लगे हैं। इसके लोअर फ्रंट बंपर पर बड़े से एयर इनटेक्स भी दिए गए हैं। 

Aurus Senat Side Profile
Aurus Senat Side Profile

साइड प्रोफाइल की बात करें तो सेनात में टिंटेड बूलेटप्ररूफ विंडोज दी गई है। इसके अलावा इसमें दमदार से अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। 

Aurus Senat Rear

सेनात का बैक पोर्शन भी फ्रंट की ही तरह काफी बोल्ड है जिसमें एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं जिनका डिजाइन बेंटले की कारों से मिलता है। 

सेनात इंटीरियर और फीचर्स 

Aurus Senat Cabin

ऑरस सेनात का केबिन भी काफी लग्जरी है। पुतिन और किम द्वारा हाल ही में ड्राइव किए गए इसके रेगुलर मॉडल में आलीशान लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ पूरे केबिन में वुडन फिनिशिंग दी गई है। इसके डैशबोर्ड पर डिजिटल इंस्टरुमेंट क्ल्स्टर और प्रीमियम लुक वाले क्लाइमेट कंट्रोल के साथ सेंट्रल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन का फीचर दिया गया है। 

Rear Seats of Aurus Senat
Rear Seats of Aurus Senat

इसमें पीछे की तरफ 4 पैसेंजर सीटिंग कैपेसिटी वाली लाउंज सीट दी गई है। ये सीटें एक फिक्सड कंसोल के जरिए अलग अलग हो जाती है और यहां क्लाइमेट कंट्रोल,फोल्ड आउट टेबल्स और फ्रंट सीट के बैक में एंटरटेनमेंट स्क्रीन्स भी दी गई है। हर सीट पावर एडजस्टेबल है और इनमे मसाज फंक्शनिंग भी दी गई है। 

Aurus Senat Limousine Rear
Aurus Senat Limousine Rear
पुतिन की इस ऑफिशियल कार के लिमोजिन वर्जन में रियर फेसिंग सीट्स का भी ऑप्शन दिया गया है। माना जा रहा है कि ऐसी सीटें सिक्योरिटी स्टाफ के लिए तैयार की गई है। 

ऑरस ने इसमें दिए गए सभी फीचर्स की जानकारी तो नहीं दी है मगर इसमें लग्जरी कारों में मिलने वाले बेसिक फीचर्स तो दिए ही गए होंगे। इसमें केबिन कलर स्कीम्स कस्टमाइजेबल है और इसमें रियर पैसेंजर के लिए प्राइवेसी स्क्रीन का भी फीचर मौजूद है। 

ऑरस सेनात परफॉर्मेंस

देश के प्रमुख नेताओं के लिए बनी ऑरस सेनात की परफॉर्मेंस खतरों से निपटने लायक तो होगी ही। इसमें 4.4 लीटर ट्विन टर्बो वी8 पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है जो 598 पीएस की पावर और 880 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के जरिए ही इस कार के चारों टायरों को पावर सप्लाय होती है। रेगुलर सेनात को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 6 सेकंड्स का समय लगता है। 

सेफ्टी

Aurus Senat Door

चूंकि ऑरस सेनात के बख्तरबंद लग्जरी सेडान है,इसलिए इसमें एयरबैग्स,एडीएएस और प्रीटेंशनर से लैस सीटबेल्ट्स जैसे बेसिक फीचर्स से कहीं ज्यादा फीचर्स होंगे। इसे वीआर10 लेवल बैलिस्टिक प्रोटेक्शन रेटिंग मिली हुई है जिसमें 20 इंच के बुलेट प्ररूफ व्हील्स,फायर एंड एक्सप्लोजन प्ररूफ फ्यूल टैंक,फायर एक्सिटिनगुईशिंग एंड एयर फिलट्रेशन सिस्टम,एक्सटर्नल कम्यूनिकेशन सिस्टम और इमरजेंसी एग्जिट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

क्या जिम जोंग उन को पसंद आई ये कार?

जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहली ऑरस सेनात किम को गिफ्ट की थी तो डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ नॉर्थ कोरिया की ऑफिशियल स्टेट मीडिया ने कहा था कि उनके देश के मुखिया को ये काफी पसंद आई। हाल ही में पुतिन और किम द्वारा इस कार को ड्राइव किए जाने के लेटेस्ट वीडियो को ही देखें तो इस कार के रेगुलर साइज वाले मॉडल को भी ये काफी मजे से ड्राइव कर रहे थे। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया में लग्जरी व्हीकल्स के आयात किए जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है मगर फिर भी किम जोंग उन के बेड़े में मर्सिडीज मेबैक सेडान,रॉल्स रॉयस फैंटम,लेक्सस की एसयूवी कारें और अब दो ऑरस सेनात मौजूद हैं। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience