ऑरस सेनात:व्लादिमीर पुतिन द्वारा किम जोंग उन को तोहफे में दी गई इस कार के बारे में सबकुछ जानिए यहां
प्रकाशित: जून 27, 2024 01:49 pm । भानु
- 508 Views
- Write a कमेंट
आमतौर पर किसी देश के मुखिया की कार उसी देश के कारमेकर द्वारा निर्मित होती है। इसी तरह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कार ऑरस सेनाट लिमोजिन है जो कि बेहद सुरक्षित मानी जाती है। ये कार उत्तर कोरिया के प्रमुख नेता किम जोंग उन को भी ये कार काफी पसंद आई है। हाल ही में पुतिन ने उत्तर कोरिया का दौरा किया जहां उन्होनें किम को ऑरस सेनात तोहफे के रूप में दे दी। इतना ही नहीं ये दोनों ताकतवर नेता ड्राइव पर भी गए। इस साल ऐसा दूसरी बार हुआ है जब रूस के राष्ट्रपति ने किम को सेनात गिफ्ट की है। इससे पहले 2024 की शुरूआत में पुतिन द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली लॉन्ग व्हीलबेस लिमोजिन किम को गिफ्ट की गई थी। ऐसी जानकारी मिली है कि किम जोंग उन लग्जरी कारों के बेहद शौकीन है। क्या खास है इस ऑरस सेनात कार में? इस पर आगे डालिए एक नजर:
क्या है ऑरस?
इससे पहले आपने आजतक ऑरस नाम से किसी कार ब्रांड का नाम नहीं सुना होगा क्योंकि ये नाम केवल रूस में ही प्रचलित है। ये ब्रांड पुतिन के ही निर्देशन में रशियन लग्जरी प्रेसिडेंशियल व्हीकल तैयार करने के लिए स्थापित किया गया है। ऑरस का पहला प्रोडक्ट सेनात लग्जरी सेडान है जिसका प्रोडक्शन 2018 में शुरू हुआ था जो कि तीन फॉर्म्स: स्टैंडर्ड सेनात,सेनात लॉन्ग और सेनात लिमोजिन में उपलब्ध है।
सेनात एक्सटीरियर डिजाइन
सेनात को 'रशियन रॉल्स रॉयस' के नाम से भी पुकारा जाता है जो कि इसकी तारीफ भी मानी जा सकती है और एक तरह से कंपेरिजन भी। इसमें पुरानी रॉल्स रॉयस फैंटम की तरह वर्टिकल क्रोम स्लैट्स के साथ बोल्ड ग्रिल दी गई जिसपर ऑरस की बड़ी सी बैजिंग भी मौजूद है। इसमें इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ स्लीक और सर्कुलर शेप के एलईडी हेडलैंप्स लगे हैं। इसके लोअर फ्रंट बंपर पर बड़े से एयर इनटेक्स भी दिए गए हैं।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो सेनात में टिंटेड बूलेटप्ररूफ विंडोज दी गई है। इसके अलावा इसमें दमदार से अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
सेनात का बैक पोर्शन भी फ्रंट की ही तरह काफी बोल्ड है जिसमें एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं जिनका डिजाइन बेंटले की कारों से मिलता है।
सेनात इंटीरियर और फीचर्स
ऑरस सेनात का केबिन भी काफी लग्जरी है। पुतिन और किम द्वारा हाल ही में ड्राइव किए गए इसके रेगुलर मॉडल में आलीशान लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ पूरे केबिन में वुडन फिनिशिंग दी गई है। इसके डैशबोर्ड पर डिजिटल इंस्टरुमेंट क्ल्स्टर और प्रीमियम लुक वाले क्लाइमेट कंट्रोल के साथ सेंट्रल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन का फीचर दिया गया है।
इसमें पीछे की तरफ 4 पैसेंजर सीटिंग कैपेसिटी वाली लाउंज सीट दी गई है। ये सीटें एक फिक्सड कंसोल के जरिए अलग अलग हो जाती है और यहां क्लाइमेट कंट्रोल,फोल्ड आउट टेबल्स और फ्रंट सीट के बैक में एंटरटेनमेंट स्क्रीन्स भी दी गई है। हर सीट पावर एडजस्टेबल है और इनमे मसाज फंक्शनिंग भी दी गई है।
ऑरस ने इसमें दिए गए सभी फीचर्स की जानकारी तो नहीं दी है मगर इसमें लग्जरी कारों में मिलने वाले बेसिक फीचर्स तो दिए ही गए होंगे। इसमें केबिन कलर स्कीम्स कस्टमाइजेबल है और इसमें रियर पैसेंजर के लिए प्राइवेसी स्क्रीन का भी फीचर मौजूद है।
ऑरस सेनात परफॉर्मेंस
देश के प्रमुख नेताओं के लिए बनी ऑरस सेनात की परफॉर्मेंस खतरों से निपटने लायक तो होगी ही। इसमें 4.4 लीटर ट्विन टर्बो वी8 पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है जो 598 पीएस की पावर और 880 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के जरिए ही इस कार के चारों टायरों को पावर सप्लाय होती है। रेगुलर सेनात को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 6 सेकंड्स का समय लगता है।
सेफ्टी
चूंकि ऑरस सेनात के बख्तरबंद लग्जरी सेडान है,इसलिए इसमें एयरबैग्स,एडीएएस और प्रीटेंशनर से लैस सीटबेल्ट्स जैसे बेसिक फीचर्स से कहीं ज्यादा फीचर्स होंगे। इसे वीआर10 लेवल बैलिस्टिक प्रोटेक्शन रेटिंग मिली हुई है जिसमें 20 इंच के बुलेट प्ररूफ व्हील्स,फायर एंड एक्सप्लोजन प्ररूफ फ्यूल टैंक,फायर एक्सिटिनगुईशिंग एंड एयर फिलट्रेशन सिस्टम,एक्सटर्नल कम्यूनिकेशन सिस्टम और इमरजेंसी एग्जिट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
क्या जिम जोंग उन को पसंद आई ये कार?
जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहली ऑरस सेनात किम को गिफ्ट की थी तो डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ नॉर्थ कोरिया की ऑफिशियल स्टेट मीडिया ने कहा था कि उनके देश के मुखिया को ये काफी पसंद आई। हाल ही में पुतिन और किम द्वारा इस कार को ड्राइव किए जाने के लेटेस्ट वीडियो को ही देखें तो इस कार के रेगुलर साइज वाले मॉडल को भी ये काफी मजे से ड्राइव कर रहे थे। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया में लग्जरी व्हीकल्स के आयात किए जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है मगर फिर भी किम जोंग उन के बेड़े में मर्सिडीज मेबैक सेडान,रॉल्स रॉयस फैंटम,लेक्सस की एसयूवी कारें और अब दो ऑरस सेनात मौजूद हैं।