साप्ताहिक ऑटो रिपोर्ट

संशोधित: मई 25, 2015 06:53 pm | sourabh

पिछले सप्ताह लॉन्च हुई ये स्टाइलिश कारें

मई के तीसरे सप्ताह में लाॅन्चिंग की लम्बी लाइन तो नहीं रही लेकिन 2 खास लाॅन्च जरूर हुए जिनमें टाटा नैनो GenX AMT की लाॅन्चिंग कुछ विशेष रही। उम्मीदों के विपरीत इसकी कीमत 1.99 लाख से शुरू होकर 2.89 लाख रूपए तक चली जिसने नैनो को हुंडई इयाॅन और मारूति सुजु़की अल्टो के साथ ही कुछ हद तक अल्टो K10 के बराबर लाकर खड़ा कर दिया। वहीं लग्ज़री कारों में शामिल मर्सिडीज़-बेंज S600 गार्ड को भी देश के कार बाजार में उतारा गया है जिसकी कीमत 8.9 करोड़ रूपए रखी गई। इसी तरह, पोर्श ने अपनी दो माॅडल सीरीज पोर्श बाॅक्सटर और 911 करेरा का स्पेशल ब्लैक एडिशन लाॅन्च किया है। वहीं दूसरी ओर रेनो ने अपनी काॅम्पेक्ट हैच क्विड को अनव्हील किया जिसके इसी साल सितम्बर से नवम्बर के बीच आने की संभावना है। क्या है इन सभी कारों में खास, आइए जाने।

टाटा नैनो GenX

टाटा ने हैचबैक टाटा नैनो GenX AMT को लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 1.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस स्माल कार को 5 वेरिएंट में भारतीय कार बाजार में उतारा गया है जिसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2.89 लाख रूपए रखी गई है। नैनो की बाॅडी को इंफिनिटी मोटिफ थीम पर किया गया है। पिछलेदो वेरिएंट की एक समान डिज़ाइन पर बनी नैनो GenX का नया फ्रंट, स्माइलिंग ग्रिल, फोग लैम्प्स व स्मोक्ड् हैडलैम्प्स इसे एक नया लुक देते हैं। इस कार का सबसे बड़ा मुख्य आकर्षण इसका ओपनेबल रियर हैच डोर हैजो पहली बार नैनो के किसी माॅडल में दिया गया है। बूट स्पेस मेनुअल वेरिएंट में 110 लीटर और एएमटी वेरिएंट में 94 लीटर केपेसिटी के साथ है। नैनो को क्रम्पल जोन, एंटी-रोल बार्स और इंस्ट्रूशन बीम जैसे सेफ्टीफीचर्स से लैस किया गया है। वहीं इसका ‘क्रीप’ फंक्शन शहर के भारी ट्रैफिक में काफी असरदार साबित होगा। इसका 624cc, 2 सिलेण्डर MPFI नेचुरली ऐस्परैट पेट्रोल इंजन 38.19bhp पावर के साथ अधिकतम 51Nm टाॅर्क जेनरेट करेगा।

मर्सिडीज़-बेंज S600 गार्ड

जर्मन लग्ज़री कार कंपनी मर्सिडीज़-बेंज ने अपनी लग्ज़री सेडान S600 गार्ड को देश के कार बाजार में लाॅन्च कर दिया जिसकी कीमत 8.9 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। S600 गार्ड विश्व की सबसे सुरक्षित कारों में से एक मानी जाती है जिसे वैलास्टिक सुरक्षा के लिए प्रमाण पत्र भी हासिल है। इस कार में दमदार 6.0 लीटर V12 इंजन लगा है जो 545bhp पावर और 830Nm टाॅर्क जेनरेट करता है। साथ ही इसमें एडवांस मिशेलिन पैक्स रन फिएट टायर्स लगे हैं जो पंचर होने के बाद भी 28 किमी की दूरी तय कर सकते हैं।

पोर्श बाॅक्सटर और 911 करेरा ब्लैक एडिशन   

फुल्ली ब्लैक पेंट और ब्लैक इंटिरियर डिजाइन के साथ जर्मन स्पार्ट्स कार कंपनी पोर्श ने बाॅक्सटर और 911 करेरा का नया ब्लैक एडिशन पेश किया है जो न आकर्षक है बल्कि काफी ग्लाॅसी लुक भी देता है। पोर्श बाॅक्सटर के नए ब्लैक एडिशन में शाॅफ्ट टाॅप और रोलोवर प्रोटेक्शन दोनों ही ब्लैक कलर स्कीम में मौजूद है। अन्य फीचर्स में 20 इंच के करेरा क्लासिक व्हील्स, बाई-जे़नन हैडलाइट्स के साथ पोर्श डायन्मिक लाइट सिस्टम (PDLS) हैं। वहीं टू-जाॅन एयर कंडिशनिंग और हीटेड सीट के साथ हाई क्वालिटी साउण्ड सिस्टम स्टैण्डर्ड हैं। इस माॅडल में 2.7 लीटर का फिएट इंजन लगा है जो 265bhp की पावर जेनरेट करेगा।

इसी तरह, 911 करेरा के ब्लैक एडिशन को कूपे और कन्वर्टिबल बाॅडी स्टाइल के साथ रियर या आॅल व्हील ड्राइव लेआउट के साथ पेश किया है जिसमें 3.4 लीटर फिएट इंजन लगा है, जो 350bhp पावर जेनरेट करता है। इस स्पेशल एडिशन में 20 इंच के टर्बो व्हील्स और एईडी हैडलाइट्स के साथ पोर्श डायन्मिक लाइट सिस्टम प्लस (PDLS ) स्टैण्डर्ड हैं, वहीं अन्य फीचर्स में हीटेड स्पोर्ट्स सीट्स और स्टैण्डर्ड बोश साउण्ड सिस्टम, फ्रंट व रियर पार्क असिस्ट के साथ रिवर्सिंग कैमरा भी दिया गया है। इस स्पेशल रेंज में पोर्श कम्यूनिकेशन मेनेज़मेंट (PCM) के साथ नेविगेशन मोड्यूल, रैन सेंसर, क्रूज़ कंट्रोल, आॅटोमेटिकली डिमिंग रियर व्यू मिरर और स्पोर्टी डिज़ाइन स्टेरिंग व्हील जैसे स्टैण्डर्ड फीचर्स शामिल हैं।

अपकमिंग लॉन्च

रेनो क्विड का पहला लुक

रेनो ने अपनी कॉम्पैक्ट हैच क्विड का मुम्बई में अनावरण किया गया। वैसे तो कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ, लेकिन इसकी संभावित कीमत 3 से 4 लाख रूपए के बीच होगी। क्विड को फेस्टिवल सीज़न यानी सितम्बर या नवम्बर, 2015 में लाॅन्च किया जाएगा। क्विड रेनो के CMF-A प्लेटफाम पर बनी है और एक हैचबैक की तरह ही दिखाई देती है। इसके फ्रंट में ब्लैक कलर की अग्रेसिव ग्रिल, बम्पर पर लगी ब्लैक क्लेडिंग और बड़े गोल फोग लेम्प फ्रंट लुक को पूरा करते हैं। साइड प्रोफाइल में ब्लैक कलर की साइड मोल्डिंग लगाई गई है, वहीं साइड इंडिकेटर्स व्हील आर्च पर लगे हैं, जो स्टाइलिश है, साथ ही 155 सेक्शन, 13 इंच के व्हील्स भी दिए गए हैं। बड़े टेल लेम्प्स डोर में छोटे कट स्टाइल में फिट किए गए हैं। रियर पार्ट में भी ब्लैक प्लास्टिक क्लेडिंग और माउंट स्टोप लेम्प दिया गया है। यह कार 3600mm मीटर लम्बी व 1500mm मीटर चौड़ी है, और इसका ग्राउण्ड क्लेरेन्स भी 18mm का है। केबिन में सेन्टर कंसोल पियानो ब्लैक कलर स्टाइल में है जिसमें 7 इंच इंफोटेंमेंट और सेटेलाइट नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। इस सेग्मेंट में पहली बार डिजीटल इस्ट्रूमेंटल क्लस्टर भी दिया है, जो स्पोर्टी लुक देता है। ड्राइवर सुविधा के लिए एमरजेंसी लाइट, पावर विंडो और सेन्ट्रल लाॅकिंग के बट्न्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए एयरबैग ऑप्शन में मौजूद है। रेनो क्विड में 800 सीसी का पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स के साथ है जो बेहतर माइलेज भी देगा। वहीं इसके एएमटी ऑप्शन के आने की संभावनाओं से पूरी तरह से इंकार नहीं किया जा सकता है।  

होण्डा जैज़

होण्डा इण्डिया की थर्ड जनरेशन प्रिमियम हैचबैक होण्डा जैज़ 8 जुलाई को लाॅन्च होनी है जिसकी कंपनी ने पूरी तैयारियां कर ली है। कुछ दिनों पहले जारी हुए एक टीजर विडियो में जैज़ के आउटसाइड लुक और इंटरनल फीचर्स को दिखाया गया था। जैज़ पूरी तरह से होण्डा सिटी के प्लेटफार्म पर बेस्ड है और इसका फ्रंट तथा डैशबोर्ड में लगा एडवांस टचस्क्रीन नेविगेशन सिस्टम होण्डा सिटी से मिलता-जुलता है। जैज़ पेट्रोल और डीज़ल दोनों फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध होगी, लेकिन आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन केवल पेट्रोल माॅडल में ही मिल सकेगा। इसका 1.5-लीटर i-DTEC टर्बो डीज़ल इंजन 99 bhp पावर और 200 Nm टाॅर्क जेनरेट करेगा, वहीं 1.2-लीटर i-VTEC  पेट्रोल माॅडल 87 bhp की पावर और 109 Nm टाॅर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience