साप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट : BMW ने लाॅन्च की अपनी लग्ज़री कार एम-6 ग्रैन कूपे, कीमत 1.71 करोड़ रूपए, फोर्ड ने उतारा ईकोस्पोर्ट का अपग्रेड वर्जन, मारूति भी नहीं है पीछे, पेश किया के-10 व स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन

प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2015 11:44 am । manish

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

भारतीय आॅटो बाजार में यह सप्ताह लाॅन्च के हिसाब से कोई खास नहीं रहा क्योंकि इस बार नए लाॅन्च के तौर जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी BMW ने अपनी लेटेस्ट कार एम-6 ग्रैन कूपे को देश में लाॅन्च किया जिसकी कीमत 1.71 करोड़ रूपए है। इसके बाद फोर्ड ने पोपुलर काॅम्पेक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट का अपग्रेड वर्जन लाॅन्च किया, जिसकी कीमत 6.79 लाख रूपए है। इसके अलावा, मारूति सुजु़की ने अपनी प्रिमियम हैचबैक के-10 और स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन अर्बानो व ग्लोरी को पेश किया, जिसकी बदौलत आॅटो मार्केट ने राहत की सांस ली। अब आने वाले कुछ दिनों में आॅटो मार्केट में मारूति अर्टिगा और 26 अक्टूबर को बलेनो का बेसर्बी से इंतजार रहेगा। इतना ही नहीं, जानने के लिए और भी बहुत कुछ है। आइए चलते हैं आगे।

लाॅन्च न्यूज़

भारत में आई BMW की लग्ज़री नई एम-6 ग्रैन कूपे, कीमत 1.71 करोड़ रूपए

BMW M6 Gran Coupe

जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी BMW ने अपनी लेटेस्ट कार एम-6 ग्रैन कूपे को भारत में लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 1.71 करोड़ रूपए रखी गई है। इस कार को मुंबई के एम स्टूडियो में लाॅन्च किया गया है जो देश में BMW का पहला शोरूम है।अधिक देखें

फोर्ड ने लाॅन्च की अपडेट ईकोस्पोर्ट, कीमत 6.79 लाख रूपए

Ford ECOSPORT

आखिरकार ग्राहकों का इंतजार खत्म करते हुए अमेरिकन आॅटो कंपनी ने अपनी काॅम्पेक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट का अपग्रेड वर्जन देश में लाॅन्च कर दिया। नई ईकोस्पोर्ट के पेट्रोल बेस वेरिएंट की कीमत 6.79 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है।अधिक देखें

मारूति सजु़की ने पेश किया अल्टो के-10 का लिमिटेड एडिशन ‘अर्बानो’

Maruti K10

देश की सबसे बड़ी पेसेन्ज़र कार निर्माता कंपनी मारूति सुजु़की ने अपनी प्रिमियम हैचबैक अल्टो के-10 का लिमिटेड एडिशन लाॅन्च किया है, जिसे अल्टो के-10 अर्बानो नाम दिया गया है। इस लिमिटेड एडिशन की कीमत पिछले वेरिएंट से केवल 16,990 रूपए ज्यादा होगी।अधिक देखें

मारूति ने लाॅन्च किया स्विफ्ट का ग्लोरी एडिशन, कीमत 5.28 लाख रूपए

Maruti Swift

मारूति सुजु़की ने अपनी प्रिमियम हैचबैक स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन स्विफ्ट ग्लोरी लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 5.28 लाख रूपए रखी गई है। यह ग्लोरी एडिशन केवल स्विफ्ट के वीडीआई (VDi) और वीएक्सआई (VXi) वेरिएंट में ही उपलब्ध है। इसके वीडीआई वेरिएंट की कीमत 6.19 लाख रूपए है।अधिक देखें

आॅफिशियल न्यूज़

मारूति सुजु़की बलेनो की एडवांस बुकिंग शुरू

Maruti Baleno

मारूति सुजु़की ने अपने उपभोक्ताओं को ज्यादा इंतजार न कराते हुए अपनी नई कार की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। बलेनो की बुकिंग के लिए आपको केवल मारूति सुजु़की की नेक्सा डीलरशिप पर जाना होगा और 11,000 हजार रूपए का भुगतान करना होगा। नेक्सा से बलेनो की बुकिंग देशभर में की जा रही है।अधिक देखें

रेनो क्विड ने छुआ 25,000 बुकिंग का आंकड़ा

Renault KWID

रेनो क्विड की लाॅन्चिंग के मात्र सप्ताहभर में ही इसकी 25,000 से अधिक बुकिंग हो चुकी है। फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो ने 24 सितम्बर को अपनी एंट्री लेवल स्माॅल हैचबैक क्विड को देश में लाॅन्च किया था जिसकी कीमत 2.56 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है।अधिक देखें

टाटा मोटर्स ने सितम्बर महीने में की 45,2415 वाहनों की बिक्री

Tata Safari Storme

भारत की सबसे बड़ी आॅटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने सितम्बर-2015 में कुल 45,2415 वाहनों की बिक्री की है जिसमें कमर्शियल और पेसेन्ज़र व्हीकल (व्यवसायिक-यात्री वाहन) शामिल हैं। सितम्बर, 2014 में यह आंकड़ा 46,154 यूनिट था जो इस बार के बेचे गए वाहनों से 939 यूनिट ज्यादा है।अधिक देखें

महिन्द्रा XUV 500 ने छुआ 1.5 लाख बिक्री का आंकड़ा

Mahindra XUV 500

महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने घोषणा की है कि एक्सयूवी-500 की अब तक 1.5 लाख यूनिट कारों की बिक्री की जा चुकी है। इस बिक्री में एक्सपोर्ट सेल्स के आंकड़े भी शामिल किए गए हैं। इस एसयूवी को महिन्द्रा ने केवल 4 साल पहले सितम्बर, 2011 में लाॅन्च किया था।अधिक देखें

कुछ खास

होण्डा ने इंडोनेशिया में फिर दिखाई बीआर-वी

Honda BR-V

होण्डा ने अपनी नई कार बीआर-वी को एक बार फिर से इंडोनेशिया में दिखाया है। इस बार इसे इंडोनेशिया के मकास्सर आॅटोमोटिव एग्जिबिशन में दिखाया है। संभावना जताई जा रही है कि इसे अगले साल फरवरी में होने वाले इंडियन आॅटो एक्सपो में दिखाया जाएगा।अधिक देखें

टोयोटा इण्डिया ने त्योहारी सीज़न में ग्राहकों को दी बम्पर डिस्काउंट की सौगात

Toyota Offer

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (टीकेएम) ने देषभर के अपने सभी अधिकृत टोयोटा डीलरशिप पर ‘क्यू सर्विस फेसटिवल डिलाइट’ लाॅन्च किया है। इस कैम्पेन के तहत कंपनी ग्राहकों को कई तरह के डिस्काउंट के साथ ही गिफ्ट वाउचर दे रही है। कंपनी का यह नया कैम्पेन एक अक्टूबर से शुरू हुआ है जिसका लाभ 30 नवम्बर तक उठाया जा सकता है।अधिक देखें

मारूति सुजु़की ने नेक्सा वेबसाइट पर दिखाई बलेनो

Maruti Baleno

मारूति सुजु़की ने अपनी नई डीलरशिप नेक्सा की आॅफिशियल वेबसाइट पर बलेनो को दिखाया है। बलेनो एक सब-4 मीटर मिड साइड हैचबैक है जिसे 26 अक्टूबर को लाॅन्च किया जाएगा, साथ ही इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।अधिक देखें

अपकमिंग लाॅन्च

1. अर्टिगा फेसलिफ्ट

Maruti ERTIGA

मारूति सुजु़की जल्दी ही अपनी पोपुलर एमपीवी अर्टिगा का फेसलिफ्ट वर्जन इण्डियन आॅटो मार्केट में लाॅन्च करने जा रही है। कंपनी इस अपडेट माॅडल को इसी साल 20 अगस्त को हुए गैकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो में दिखा चुकी है। इससे पूर्व अर्टिगा को पहली बार 2012 में उतारा गया था।अधिक देखें

2. मर्सिडीज-बेंज जीएलई-क्लास : 14 अक्टूबर

Mercedes Benz GLE Class

मर्सिडीज़-बेंज अपनी मिड साइज प्रीमियम एसयूवी जीएलई-क्लास को भारत में 14 अक्टूबर को लाॅन्च करेगी जो  एम-क्लास की जगह लेगी। यह एम-क्लास का अपडेट वर्जन ही है लेकिन अब इसे एक रिफ्रेश लुक के साथ एक नया नाम जीएलई-क्लास भी दिया गया है।अधिक देखें

3. BMW X6M व X5M : 15 अक्टूबर

BMW X6M & X5M

जर्मन लग्ज़री कार निर्माता कंपनी BMW अपने दो नए माॅडल्स BMW X6M व X5M को लेकर फिर से हाजिर है। बीएमडब्ल्यू की इन दोेनों परफोरमेंस कारों को अगले सप्ताह 15 अक्टूबर को लाॅन्च किया जाएगा जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1.5 करोड़ रूपए होगी।अधिक देखें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience