फॉक्सवेगन लाई वेंटो का प्रीफर्ड एडिशन
प्रकाशित: नवंबर 16, 2016 01:18 pm । raunak । फॉक्सवेगन वेंटो 2015-2019
- 15 Views
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन इंडिया ग्राहकों के लिए पोलो और वेंटो के कई स्पेशल एडिशन लाती रही है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने वेंटो का ‘प्रीफर्ड एडिशन’ लॉन्च किया है। इसे मिड वेरिएंट ‘कंफर्टलाइन’ पर तैयार किया गया है। इस में स्टैंडर्ड फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर भी जोड़े गए हैं। इसे काफी आक्रामक कीमत पर उतारा गया है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वेंटो प्रीफर्ड एडिशन में कंफर्टलाइन वेरिएंट वाले 1.6 एमपीआई और 1.2 टीएसआई इंजन (7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ), 1.5 टीडीआई और 1.5 टीडीआई इंजन (7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ) मिलेंगे।
अतिरिक्त फीचर के तौर पर इसमें नए अलॉय व्हील, कॉन्ट्रास्ट रूफ, साइड मोल्डिंग, लैदर सीट अपहोल्स्ट्री और पोर्टेबल नेविगेशन डिवाइस के साथ वायरलेस रियर कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : फॉक्सवेगन वेंटो को मिला नया डीज़ल इंजन, मिलेगी 110 पीएस की पावर