फॉक्सवेगन पोलो जीटीआई लॉन्च, कीमत 26 लाख रूपए
प्रकाशित: नवंबर 03, 2016 01:03 pm । nabeel
- 17 Views
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन ने पोलो जीटीआई को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 25.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। भारत में इसकी केवल 99 यूनिट बेची जाएगी। यह तीन दरवाजे वाली परफॉर्मेंश कार है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पोलो जीटीआई में 1.8 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है। जो 192 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसकी टॉप स्पीड 233 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे 7.2 सेकंड का समय लगता है।
डिजायन के मामले में पोलो जीटीआई काफी शार्प और आकर्षक है। इसके आगे की तरफ हनीकॉम्ब ग्रिल लगी है, जिस पर जीटीआई की बैजिंग दी गई है। ग्रिल के दोनों और फुल एलईडी हैडलैंप्स के साथ डे-टाइम रनिंग लाइट दी गई है। इन पर रेड कलर की हाइलाइट का इस्तेमाल हुआ है। इसका फ्रंट बम्पर भी काफी स्टाइलिश है। साइड में 16 इंच के ‘सलवाडोर’ अलॉय व्हील लगे हैं। पीछे की तरफ ड्यूल एग्जॉस्ट दिया गया है, जो क्रोम फिनिश के साथ है। स्पोर्टी फेब्रिक अपहोल्स्ट्री समेत केबिन में भी कई जगह रेड कलर हाइलाइट का इस्तेमाल हुआ है।
सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), हिल-होल्ड और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे फीचर दिए गए हैं।