• English
  • Login / Register

क्या एमजी एस्टर का बेस मॉडल स्टाइल आपकी सभी जरूरतों को करेगा पूरा, जानिए यहां

संशोधित: नवंबर 05, 2021 02:58 pm | स्तुति | एमजी एस्टर

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

एमजी एस्टर के स्टाइल वेरिएंट में केवल 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। बेस वेरिएंट होने के बावजूद भी इस वेरिएंट में कई सारे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। यहां देखें इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है ख़ास:-

यहां देखें इस वेरिएंट के साथ मिलने वाले इंजन ऑप्शंस  :- 

वेरिएंट

1.5-लीटर मैनुअल

स्टाइल

9.78 लाख रुपए

सुपर वेरिएंट की कीमत

11.28 लाख रुपए (1.5 लाख रुपए)

स्टाइल वेरिएंट को क्यों खरीदना चाहिए?

स्टाइल वेरिएंट में 10 लाख रुपए से कम प्राइस पर कई सारे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। यह वेरिएंट लुक्स के मामले में भी बेहद अच्छा है। यदि आप ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरिएंस (अलॉय व्हील्स, एलईडी इंटीरियर लाइट्स और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक) नहीं चाहते हैं और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एडीएएस जैसे फीचर्स भी नहीं चाहते हैं जो इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट में मिलते हैं तो ऐसे में इसके स्टाइल वेरिएंट को चुनना बेस्ट ऑप्शन है।  

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइट फीचर्स 

  • एलईडी हेडलैम्प्स

    एलईडी डीआरएल

    16 इंच स्टील व्हील्स 

  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री

    डैशबोर्ड पर लैदर

    लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • 60:40 स्प्लिट रियर सीट

    रिमोट कीलैस एंट्री

    फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स

    ऑटो एसी

    पीएम 2.5 एयर फिल्टर

    रियर एसी वेंट्स

    5 यूएसबी चार्जिंग पोर्ट (आगे और पीछे)

    12 वी पावर आउटलेट

    स्टीयरिंग मोड

    टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग

    इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

    रियर वाइपर व वॉशर

  • 10.1-इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 4 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कन्ट्रोल्स 

  • 2 एयरबैग (फ्रंट पर)

    ईएसपी

    ईबीडी के साथ एबीएस

    ब्रेक असिस्ट

    ट्रेक्शन कंट्रोल

    कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल

    हिल होल्ड कंट्रोल

    हिल डिसेंट कंट्रोल

    डिस्क ब्रेक ऑल अराउंड

    रियर पार्किंग सेंसर

    रियर फॉग लैंप

    स्पीड सेंसिंग डोर लॉक

    इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक

    रियर डीफॉगर

अन्य फीचर्स

  • बॉडी कलर्ड ओआरवीएम्स

    ओआरवीएम्स पर टर्न इंडिकेटर

    शार्क फिन एंटीना

  • स्टीयरिंग, एयर वेंट्स और डोर हैंडल्स पर ब्रश्ड मैटल फिनिश

  • रियर पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

    फ्रंट आर्मरेस्ट स्टोरेज के साथ 

    रियर आर्मरेस्ट के साथ कपहोल्डर्स

    ऑल फोर पावर विंडोज़

    ड्राइवर विंडो के लिए वन टच अप/डाउन

 

  • आईएसोफिक्स माउंटिंग पॉइंट, सभी पैसेंजर्स के लिए 3 पॉइंट सीटबेल्ट

इन फीचर्स के लिए सुपर  वेरिएंट को चुनें

  • एलईडी टेल लैंप

    रूफ रेल

    17 इंच के सिल्वर अलॉय व्हील

  • एलईडी इंटीरियर लाइट्स

  • रिवर्सिंग कैमरा, फ्रंट फॉग लैंप्स कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ 

 

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक ऑटो होल्ड के साथ (केवल सीवीटी में)

आपको स्टाइल वेरिएंट को क्यों स्किप करना चाहिए?  

स्टाइल वेरिएंट की सबसे बड़ी कमी ये है कि इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और टर्बो पेट्रोल इंजन नहीं दिया गया है। इसमें अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललैंप्स का अभाव है। वहीं, इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एनालॉग है, इसके बीच में छोटी एमआईडी (मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले) दी गई है। यदि आपके लिए यह सभी फीचर्स बहुत महत्व रखते हैं तो ऐसे में आप एस्टर के टॉप वेरिएंट को चुन सकते हैं।

वेरिएंट

निष्कर्ष

स्टाइल

सुपर लोडेड और अच्छा वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट  

सुपर

यदि आप बजट में ऑटोमेटिक ऑप्शन चाहते हैं तो इसे चुनना अच्छा ऑप्शन है। इसके मैनुअल वेरिएंट की ज्यादा कीमत वाजिब नहीं है।  

स्मार्ट

एक दमदार टेक्नोलॉजी पैकेज, लेकिन इसमें प्रीमियम फीचर्स का अभाव है।

शार्प 

इसकी ज्यादा कीमत बिलकुल वाजिब है, लेकिन इसमें ज्यादा कई जरूरी फीचर्स नहीं मिलते हैं। 

सैव्वी 

एडीएएस एक्सपीरिएंस और दमदार सेफ्टी फीचर्स के लिए खरीदें।

यह भी देखें: एमजी एस्टर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

एमजी एस्टर पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on एमजी एस्टर

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience