• English
  • Login / Register

निसान ने पेश किया सनी का अपडेट वर्जन, कीमत 7.91 लाख रूपए से शुरू

संशोधित: जनवरी 17, 2017 04:36 pm | rachit shad | निसान सनी

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

जापानी कार कंपनी निसान ने सनी सेडान का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। इसकी शुरूआती कीमत 7.91 लाख रूपए है, जो 10.89 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

क्या खासियतें समाई हैं नई निसान सनी में, जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...

नई निसान सनी के वेरिएंट और कीमत

वेरिएंट कीमत (पेट्रोल) कीमत (डीज़ल)
एक्सई 7,91,300 रूपए 8,80,066 रूपए
एक्सएल 8,40,133 रूपए 9,46,035 रूपए
एक्सवी --- 9,93,000 रूपए
एक्सवी सीवीटी 10,89,263 रूपए ---
एक्सवी प्रीमियम (सेफ्टी) --- 10,76,011 रूपए

नई निसान सनी में सेंडस्टोन ब्राउन कलर का विकल्प भी मिलेगा। इसके डोर हैंडल पर क्रोम फिनिशिंग दी गई है। केबिन में ऑल-ब्लैक कलर लेआउट का विकल्प शामिल किया गया है। नई निसान सनी में ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे फैब्रिक सीटें और ब्लैक कलर के प्लास्टिक पैनल का विकल्प भी मिलेगा।

नई सनी, पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वर्जन में 1.5 लीटर का एचआर15 इंजन दिया गया है, इसकी पावर 99 पीएस और टॉर्क 134 एनएम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एक्सट्रॉनिक सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट की पावर 101 पीएस है। डीज़ल वर्जन में 1.5 लीटर का डीसीआई इंजन दिया गया है, इसकी पावर 86 पीएस और टॉर्क 200 एनएम है। इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलेगा।

सुरक्षा के लिए इसके सभी वेरिएंट में एबीएस, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। एक्सवी, एक्सवी सीवीटी (ऑटोमैटिक) और एक्सवी प्रीमियम (सेफ्टी) में ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं, वहीं एक्सई और एक्सएल में केवल ड्राइवर साइड एयरबैग ही मिलेगा। बेस वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिमोट की-लैस एंट्री, ऑटोमैटिक एयर कंडिशनिंग, ऑल पावर विंडो, रियर सेंटर आर्म-रेस्ट और एंटी-थेफ्ट डिवाइस के साथ अलार्म और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स जैसे फीचर नदारद रहेंगे।

was this article helpful ?

निसान सनी पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience