• English
  • Login / Register

फेस्टिव सीजन पर टाटा कर्व, नेक्सन सीएनजी, और 2024 हुंडई अल्कजार समेत लॉन्च होंगी ये नई एसयूवी कार, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: अगस्त 31, 2024 10:42 am | सोनू | टाटा कर्व

  • 3.4K Views
  • Write a कमेंट

इस लिस्ट में तीन मास मार्केट एसयूवी के अलावा किआ और मर्सिडीज की दो लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल है

भारत में इन दिनों ग्राहक नई कार के तौर पर एसयूवी लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। एसयूवी कारें अपने दमदार लुक, अच्छे केबिन स्पेस, ऊंचे ग्राउंड क्लियरेंस और अच्छी रोड प्रजेंस के चलते काफी पॉपुलर हैं। अगर आप भी एसयूवी लेने की सोच रहे हैं तो यहां हमनें आपके लिए इस फेस्टिव सीजन पर लॉन्च होने जा रही 5 अपकमिंग एसयूवी कार की लिस्ट तैयार की है, जिस पर डालिए एक नजर:

टाटा कर्व

लॉन्च: 2 सितंबर 2024

संभावित प्राइस: 10.50 लाख रुपये

इस फेस्टिव सीजन की शुरुआत टाटा कर्व की लॉन्च से होगी। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर से पर्दा उठ चुका है और इसकी प्राइस की घोषणा 2 सितंबर 2024 को होगी।

Tata Curvv Front

कर्व की एसयूवी-कूपे बॉडी स्टाइल इसे रेगुलर एसयूवी से अलग बनाती है। इसमें दो 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलेगी। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है। कर्व भारत की पहली डीजल डीसीटी कॉम्बिनेशन वाली मास मार्केट एसयूवी-कूपे होगी। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 9-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। सुरक्षा के लिए 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे।

टाटा नेक्सन सीएनजी

लॉन्चः घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइसः 9 लाख रुपये

Tata Nexon CNG

हमारा मानना है कि टाटा मोटर्स नेक्सन सीएनजी को इस फेस्टिव सीएनजी पर लॉन्च कर सकती है। इसमें 120 पीएस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट दी जाएगी। नेक्सन सीएनजी पहली एसयूवी होगी जिसमें टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दी जाएगी। नेक्सन सीएनजी कार में ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के चलते 230 लीटर बूट स्पेस मिलेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। इसकी कीमत नेक्सन के रेगुलर वेरिएंट्स से करीब एक लाख रुपये ज्यादा रखी जा सकती है।

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट

लॉन्च: 9 सितंबर 2024

संभावित प्राइस: 17 लाख रुपये

2024 Hyundai Alcazar front

2024 हुंडई अल्कजार को 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस थ्री-रो एसयूवी कार से पहले ही पर्दा उठा चुकी है और इसकी बुकिंग 25,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई अल्कजार में ना केवल नया डिजाइन दिया गया है, बल्कि कुछ नए फीचर भी दिए गए हैं, जिनमें रियर सीट वेंटिलेशन (खासकर 6 सीटर), ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और लेवल-2 एडीएएस फीचर शामिल है। इसमें पहले की तरह 160 पीएस 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 116 पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलना जारी रहेगा। 2024 अल्कजार की कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

किआ ईवी9

लॉन्च: 3 अक्टूबर 2024

Kia EV9 front

किआ ईवी9 3 अक्टूबर 2024 को लॉन्च किया है। यह भारत में किआ की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसकी टक्कर बीएमडब्ल्यू आईएक्स और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई एसयूवी से रहेगी। किआ ईवी9 को सिंपल डिजाइन के साथ मॉडर्न लाइटिंग दी गई है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें 76.1 केडब्ल्यूएच और 99.8 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 541 किलामीटर तक है। भारत आने वाले मॉडल के स्पेसिफिकेशन का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 680 एसयूवी

लॉन्च: 5 सितंबर

संभावित प्राइस: 3.5 करोड़ रुपये

Mercedes-Benz Maybach EQS 680

मर्सिडीज-बेंज भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मेबैक ईक्यूएस 680 एसयूवी को लॉन्च करेगी। इसके एक्सटीरियर में कई जगह क्रोम एलिमेंट्स मिलेंगे, जिनमें ग्रिल, विंडो सराउंड, और रियर बंपर शामिल है। इसमें 17.7-इंच ओएलईडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले (ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए), हेड्स और वेंटिलेटेड सीटें, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे।

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ईक्यूएस 680 में 107.8 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 658 पीएस की पावर और 950 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 600 किलोमीटर तक बताई गई है और इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 4.1 सेकंड लगते हैं।

आप इनमें से कौनसी एसयूवी कार का इंतजार करर हे हैं, हमें कमेंट में बताइए।

was this article helpful ?

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience