• English
  • Login / Register

स्कोडा इंडिया की वेबसाइट पर आई कोडिएक एसयूवी, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 28, 2017 02:35 pm । akasस्कोडा कोडिएक 2017-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी कोडिएक को कंपनी की इंडियन वेबसाइट पर ‘एन रूट’ टैगलाइन के साथ लिस्ट कर दिया है। भारत में इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। कोडिएक को पहली बार विज़न एस कॉन्सेप्ट नाम से जिनेवा मोटर शो-2016 में पेश किया गया था, इसके बाद सितम्बर 2016 में इसके प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठाया गया।

यह स्कोडा की पहली 7-सीटर एसयूवी है, इसे फॉक्सवेगन ग्रुप के मॉड्यूलर ट्रांसवर्स मैट्रिक्स (एमक्यूबी) प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर फॉक्सवेगन टिग्वॉन, स्कोडा ऑक्टाविया, ऑडी ए3 और ए4 समेत कई दूसरी कारें बनी हैं।

कोडिएक का केबिन और इसके फीचर स्कोडा की फ्लैगशिप सेडान सुपर्ब से मिलते-जुलते हैं। इस में एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है। 6.5 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम स्टैंडर्ड आएगा, जबकि टॉप वेरिएंट में 8 इंच का सिस्टम मिलेगा। इस में 4जी कनेक्टिविटी और वाई-फाई हॉटस्पॉट का विकल्प भी मिलेगा।

स्कोडा सुपर्ब की तरह इस में भी कैंटन का साउंड सिस्टम आएगा, कोडिएक में यह यूनिट 575 वॉट का आउटपुट देगी। यह सिस्टम 10 स्पीकर्स और एक सबवूफर से जुड़ा होगा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध कोडिएक एसयूवी में दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन दिया गया है। पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर और 2.0 लीटर इंजन का विकल्प रखा गया है, जबकि डीज़ल वर्जन में 2.0 लीटर का टीडीआई इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं 6-स्पीड और 7-स्पीड डीएसजी ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है। संभावना है कि भारत में इसे 2.0 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन में उतारा जाएगा। कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, संभावना है कि इसकी कीमत 25 लाख रूपए के आसपास रहेगी। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा।

यह भी पढें : स्कोडा कोडिएक से जुड़ी हर जानकारी, जानिये यहां

was this article helpful ?

स्कोडा कोडिएक 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience