• English
  • Login / Register

फेस्टिव सीजन पर टाटा कर्व, 2024 मारुति डिजायर और एमजी विंडसर ईवी समेत ये नई कारें भारत में होंगी लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: अगस्त 28, 2024 06:31 pm । सोनूटाटा कर्व

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

अपकमिंग फेस्टिव सीजन पर मास मार्केट और प्रीमियम कार कंपनियां अपने कई नए मॉडल्स उतारेगी, जिनमें फेसलिफ्ट हुंडई अल्काजार और 2024 किआ कार्निवल आदि शामिल है

All New Car Launches Expected In India This Festive Season

भारत में जल्द ही फेस्टिव सीजन 2024 की शुरुआत होने वाली है, और यह समय कंपनियों के लिए नए मॉडल को लॉन्च करने के लिए एकदम सही है, वहीं ग्राहकों को भी इस दौरान कारों पर अच्छे खासे ऑफर मिलते हैं। इस त्योहारी सीजन भारत में मास-मार्केट और प्रीमियम कार ब्रांड अपने कई मॉडल्स पेश करने वाले हैं। यहां हमनें 2024 फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजरः

टाटा कर्व

लॉन्च: 2 सितंबर

संभावित प्राइस: 10.50 लाख रुपये

tata Curvvv Front

टाटा मोटर कर्व ईवी के बाद इसका आईसीई वर्जन भी लॉन्च करेगी। इस एसयूवी-कूपे कार से पर्दा पहले ही उठ चुका है और इसकी कीमत की घोषणा 2 सितंबर को होगी। इसका डिजाइन कर्व ईवी से मिलता-जुलता है, हालांकि ईवी वर्जन से अलग दिखाने के लिए इसमें कुछ अपडेट भी किए गए हैं।

tata Curvvv Dashboard

टाटा कर्व के केबिन में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर्ड ड्राइव सीट, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे। कर्व आईसीई में तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे।

टाटा नेक्सन सीएनजी

लॉन्च: घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइस: 9 लाख रुपये

Tata Nexon CNG boot space

नेक्सन सीएनजी से 2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो में पर्दा उठा था और इसे भारत में आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। इस एसयूवी कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, और इसमें दूसरी टाटा सीएनजी कार की तरह ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी जाएगी। नेक्सन सीएनजी में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट दी जाएगी। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल सकता है। इसकी कीमत रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।

मारुति डिजायर 2024 मॉडल

लॉन्च: घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइस: 7 लाख रुपये

मारुति स्विफ्ट न्यू मॉडल के बाद हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही डिजायर सेडान का भी न्यू जनरेशन अवतार लॉन्च किया जा सकता है। 2024 मारुति डिजायर को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है और इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर में स्विफ्ट 2024 मॉडल वाले अपडेट मिलेंगे।

मौजूदा मॉडल के मुकाबले न्यू डिजायर कार में बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) जैसे फीचर अपडेट दिए जा सकते हैं। इसमें नया 82 पीएस 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। यही इंजन स्विफ्ट गाड़ी में भी दिया गया है।

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट

लॉन्च: 9 सितंबर

संभावित प्राइस: 17 सितंबर

2024 Hyundai Alcazar

2024 हुंडई अल्कजार के एक्सटीरियर और इंटीरियर से पर्दा उठ चुका है, और इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। एक्सटीरियर अपडेट में नई ग्रिल, नई ऑल-एलईडी लाइटिंग, और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। केबिन अपडेट में 2024 क्रेटा जैसा डैशबोर्ड लेआउट, सेकंड रो पैसेंजर के लिए सीट वेंटिलेशन (केवल 6 सीटर वेरिएंट), और ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है। इस 3 रो एसयूवी कार को चार वेरिएंट में पेश किया जाएगा, और इसमें मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल व डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा।

2024 किआ कार्निवल

लॉन्च: 3 अक्टूबर

संभावित प्राइस: 40 लाख रुपये

2024 Kia Carnival front

2023 में बंद होने के बाद किआ की प्रीमियम एमपीवी कार ‘कार्निवल’ जल्द न्यू जनरेशन अवतार में फिर से वापसी करने वाली है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें 12.3-इंच ड्यूल स्क्रीन सेटअप (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, और 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इंटरनेशनल मॉडल में 287 पीएस/353 एनएम 3.5 लीटर वी6 पेट्रोल और 242 पीएस/367 एनएम 1.6-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन दिया गया है।

हमारा मानना है कि भारत में 2024 किआ कार्निवल में यही फीचर दिए जा सकते हैं, जबकि भारतीय मॉडल के इंजन ऑप्शन की जानकारी सामने आना अभी बाकी है।

एमजी विंडसर ईवी

लॉन्च: 11 सितंबर

संभावित प्राइस: 20 लाख रुपये

MG Windsor EV

एमजी मोटर सितंबर में विंडसर ईवी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को लॉन्च करेगी। यह भारत में एमजी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी और यह अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध वुलिंग क्लाउड ईवी का री-बैज वर्जन है। नए टीजर से इसमें 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक ग्लास रूफ, और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर मिलना कंफर्म हो चुके हैं। इंडोनेशिया में इसमें 50.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसका पावर आउटपुट 136 पीएस और 200 एनएम है, और इसकी सीएलटीसी सर्टिफाइड रेंज 460 किलोमीटर है। भारत आने वाले मॉडल के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

2024 होंडा अमेज

लॉन्च: घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइस: 7.30 लाख रुपये

नई होंडा अमेज की फोटो ऑनलाइन लीक हो चुकी है और जानकारी मिली है कि इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। न्यू अमेज कार का एक्सटीरियर बॉडी शेप मौजूदा मॉडल जैसा हो सकता है। इसमें पहले वाला 90 पीएस/110 एनएम 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। 2024 होंडा अमेज में कुछ अतिरिक्त फीचर दिए जा सकते हैं। इसका मुकाबला मारुति डिजायर, टाटा टिगोर, और हुंडई ऑरा से रहेगा।

किआ ईवी9

लॉन्च: 3 अक्टूबर

संभावित प्राइस: 80 लाख रुपये

Kia EV9 front

2024 कार्निवल के साथ किआ ईवी9 को भी 3 अक्टूबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा। यह देश में कंपनी की ईवी6 के साथ दूसरी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार होगी और यह भारत में किआ की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक गाड़ी भी होगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इससे पिछले साल पर्दा उठा था, और उस दौरान इसे दो बैटरी पैकः 76.1 केडब्ल्यूएच और 99.8 केडब्ल्यूएच में पेश किया गया। इसके बड़े बैटरी पैक वर्जन की फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 541 किलोमीटर बताई गई है। इसे बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर चुना जा सकेगा।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 680 एसयूवी

लॉन्च: 5 सितंबर

संभावित प्राइस: 3.5 करोड़ रुपये

Kia EV9 front

लग्जरी कार कंपनियों की बात करें तो मर्सिडीज-बेंज भारत में सितंबर में ईक्यूएस 680 एसयूवी को लॉन्च करेगी। हालांकि भारत आने वाली ईक्यूएस 680 एसयूवी के इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की जानकारी से पर्दा नहीं उठा है। हमारा मानना है कि ईक्यूएस 680 में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी जो 658 पीएस की पावर और 950 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 600 किलोमीटर तक हो सकती है और इसे ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप में पेश किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में आगे तीन स्क्रीन और पीछे वाले पैसेंजर के लिए दो 11.6-इंच डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इसमें 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, और कई ड्राइव असिस्टेंस फीचर भी मिलेंगे।

2024 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास

लॉन्च: घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइस: 80 लाख रुपये

Mercedes-Benz E-Class LWB

फेसलिफ्ट ईक्यूए के लॉन्च के दौरान मर्सिडीज-बेंज ने कंफर्म किया था कि वह भारत में छठवीं जनरेशन ई-क्लास को लॉन्च करेगी, हालांकि इसकी लॉन्च डेट कंफर्म नहीं हुई है। भारत आने वाली ई-क्लास के इंजन ऑप्शन का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन की चॉइस मिल सकती है।

इसमें 14.4-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और दो 12.3-इंच डिस्प्ले (एक ड्राइवर और दूसरी फ्रंट पैसेंजर के लिए), एम्बिएंट लाइटिंग और 21-स्पीकर बर्मस्टर साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे।

आप इनमें कौनसी कार का बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं, हमें कमेंट में बताइए।

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience