• English
  • Login / Register

इस महीने होंगे यह बड़े लाॅन्च, डालिए एक नज़र

प्रकाशित: मार्च 03, 2016 11:34 am । bala subramaniam

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

पिछले महीने हुए आॅटो एक्सपो के बाद यह महीना भी आॅटो सेक्टर के लिए खासा व्यस्त रहने वाला है। मार्च, 2016 में कई बड़े लाॅन्च होने वाले हैं जिनमें होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट के साथ मारूति विटारा बे्रज़ा भी शामिल हैं। इनके अलावा भी कई खास लाॅन्च इस महीने में होंगे। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं इस महीने के कुछ खास लाॅन्च पर ........

होंडा अमेज़: 3 मार्च, 2016

इस महीने लाॅन्च होने जा रही कारों में पहला नाम है होंडा की प्रिमियम काॅम्पेक्ट सेडान अमेज़ का। होंडा अमेज़ 3 मार्च को लाॅन्च होगी। भारत में लाॅन्च के बाद यह अमेज का पहला फेसलिफ्ट वर्जन है। फ्रंट में क्रोम फिनिश वाली नई ग्रिल और या बंपर देखकर इसे एक फ्रेश लुक देने की कोशिश की गई है। इसके अलावा भी इसमें कई और छोटे-बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। फीचर्स की बात करे तो इसमें आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी स्टैण्डर्ड फीचर के तौर पर भी मिलेगा, जिसकी एक्सक्लूसिव खबर पहले ही कारदेखो वेबसाइट पर प्रकाशित हो चुकी है। वहीं इसका डैशबोर्ड होंडा सिटी और जैज़ से मिलता जुलता है। नई होंडा अमेज़ के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसे पहले की तरह 1.2 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल व 1.5 लीटर आई-डीटेक डीज़ल इंजन आॅप्शन के साथ उतारा जाएगा।

मारूति विटारा ब्रेज़ा: 8 मार्च

मारूति की विटारा ब्रेज़ा 8 मार्च को लाॅन्च होने वाली है। यह मारूति की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो खासी चर्चा में बनी हुई है। यह एक सब 4-मीटर काॅम्पेक्ट एसयूवी है जिसे घरेलू बाजार में 1.3 लीटर डीज़ल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जाने की उम्मीद है। हालांकि जब इसे आॅटो एक्सपो में दिखाया गया था, तब इसमें सुजु़की का नया 1.0 टर्बोचार्जड ‘बूस्टरजेट’ पेट्रोल इंजन की पेशकश की गई थी। इसे देखते हुए विटारा ब्रेज़ा की इसी इंजन के साथ उतारे जाने की संभावना से पूरी तरह इंकार नहीं किया जा सकता। इसे 6 वेरिएंट में उतारा जाएगा।

मर्सिडीज़-मैबेक एस600 गार्ड: 8 मार्च

मर्सिडीज़ इसी महीने की 8 तारीख को अपनी बुलेटप्रूफ कार मैबेक एस600 गार्ड को लाॅन्च करेगी। यह कार उन लोगो के लिए बनाई गई है जिन्हें सुरक्षा की खासी जरूरत होती है। इस लग्‍ज़री सेडान को वीआर10 प्रोटेक्‍शन रेटिंग दी गई है। यह कार ना सिर्फ गोलियों बल्कि ग्रैनेड और रॉकेट हमले को भी झेल पाने में सक्षम है। इस कार की बाहरी परत एक विशेष स्‍टील से बनाई गई है, वहीं इसकी विंडो पॉली कार्बोनेट कोटींग से बनी हैं। कार में अंडर बॉडी आर्मरिंग भी दिया गया है जो कि इसके नीचे होने वाले धमाके से बचाता है। इसके अलावा इसका फे्रश एयर सिस्टम केबिन में हुए किसी भी रासायनिक गैस हमले की स्थिति में भी गैस के साइडीफेक्ट को फ्रेश एयर से नष्ट करता है। इस कार में 6.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी12 इंजन लगा होगा जो 523बीएचपी ताकत के साथ 830एनएम टाॅर्क देगा।

वोल्वो एस60 क्राॅस कंट्री: 11 मार्च

स्वीडन की लग्ज़री कार निर्माता कम्पनी वोल्वो अपनी एस60 क्राॅस कंट्री को 11 मार्च को लाॅन्च करेगी। यह चार दरवाजों वाली कार है जो कंपनी की 5 डोर कार एस60 का अपग्रेड वर्जन है, जिसे काफी सारे नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इस कार का सबसे यूनीक फीचर है एडजेस्टेबल ग्राउण्ड क्लीयरेंस, जिसे सड़क की कंडीशन के हिसाब से एडजेस्ट किया जा सकता है। वोल्वो एस60 क्राॅस कंट्री को 2.4 लीटर, 5-सिलेंडर, डी4 डीज़ल इंजन के साथ उतारे जाने की उम्मीद है।

नई मिनी कूपर: 16 मार्च

भारत में नई मिनी कूपर 16 मार्च को लॉन्च होगी। यह इसके पिछले माॅडल से 98एमएम लम्बी, 44एमएम चैड़ी और 7एमएम ऊंची है। इसका व्हीलबेस भी 28एमएम बढ़ाया गया है जिससे केबिन स्पेस और भी बेहतर हुआ है। इसके कन्वर्टिबल व क्लबमैन वर्जन भी लाॅन्च हो सकते हैं। इस प्रीमियम लग्जरी हैचबैक में 1.5 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 133.9बीएचपी की ताकत देता है। वहीं डीज़ल वर्जन में 1.5 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन लगा है जो 115.9बीएचपी की पावर देगा।

यह भी पढ़ें :एएमटी गियर बाॅक्स के साथ आया रेनो डस्टर का नया अवतार, कीमत 8.46 लाख रूपए

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience