ट्रैफिक नियम तोड़े तो खैर नहीं, भरना होगा 10 गुना ज्यादा जुर्माना

संशोधित: अगस्त 05, 2016 01:47 pm | nabeel

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर आपको भारी भरकम जुर्माना अदा करना पड़ेगा। केंद्र सरकार ने बुधवार को बहुप्रतीक्षित मोटर यान (संशोधन) विधेयक 2016 को मंजूरी दे दी। इस संशोधन विधेयक में यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना लगाने का प्रस्ताव है। इन प्रस्तावों में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना और ‘हिट एंड रन’ मामलों के लिए दो लाख रुपए का मुआवजा शामिल हैं। सड़क हादसे में मौत होने की स्थिति में 10 लाख रुपए तक के मुआवजे का प्रावधान विधेयक में किया गया है।

जानिये क्या हैं नए प्रावधान

1. हिट एंड रन मामले में 25,000 से लेकर 2 लाख रूपए तक का जुर्माना, सड़क दुर्घटना में मौत होने पर 10 लाख तक का मुआवजा।

2. बलिग द्वारा हादसा होने की स्थिति में... अभिभावक/वाहन मालिक को दोषी माना जाएगा और जेजे एक्ट के तहत वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द होगा।

3. हेलमेट न लगाने पर जुर्माना 100 रूपए के बजाए 1000 रूपए लगेगा, तीन महीने के लिए लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

4. शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माना पहले 2000 रूपए था, इसे अब 10,000 रूपए किया गया है।

5. बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने पर जुर्माने को 100 रूपए से 1000 रूपए किया गया है।

6. बिना बीमा के वाहन चलाने पर 2000 का जुर्माना लगेगा।

7. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर 5000 रूपए का जुर्माना लगेगा।

8. यातायात नियम तोड़ने पर 500 रूपए का जुर्माना लगेगा।

9. तय रफ्तार से ज्यादा तेज़ गाड़ी चलाने पर 1000 से 2000 रूपए का जुर्माना लगेगा।

10. खतरनाक ड्राइविंग पर 5000 रूपए का जुर्माना लगेगा।

11. दो पहिया वाहन पर दो से ज्यादा सवारी बैठाने पर 2000 रूपए का जुर्माना लगेगा।

12. आपात सेवा वाहनों को रास्ता नहीं देने वाले ड्राइवरों पर भी जुर्माना लगाने और दंड देने का प्रावधान है।

13. राज्य सरकार इस अधिनियम के तहत प्रावधान को कई गुना बढ़ा सकती है, हालांकि यह एक से कम और दस गुना दर से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

भारत में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही काफी चिंता का विषय है। एक शोध के मुताबिक भारत में हर साल पांच लाख से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इस वजह से 1.5 लाख से ज्यादा लोगों अपनी जान गंवा देते हैं। केंद्र सरकार ने अगले पांच साल में सड़क दुर्घटनाओं में 50 फीसदी तक की कमी लाने की योजना बनाई है। उम्मीद है कि जुर्माने में वृद्धि के बाद ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाह रहने वाले लोग सावधानी बरतना शुरू कर देंगे।

यह भी पढ़ें : 19 कारें जो इस साल के अंत तक होंगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience