स्कोडा कोडिएक की बुकिंग हुई शुरू,जनवरी 2022 में होगी लॉन्च
संशोधित: दिसंबर 27, 2021 10:57 am | भानु | स्कोडा कोडिएक 2017-2020
- 4.5K Views
- Write a कमेंट
स्कोडा कोडिएक का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द लॉन्च होने जा रहा है और अब इसकी अनॉफिशियल बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। ये कार तीन वेरिएंट्स: स्पोर्टलाइन,स्टाइल और लॉरिन एंड क्लेमेंट में पेश की जाएगी। हालांकि कंपनी इसका ज्यादा रग्ड लुक वाला स्काउट वेरिएंट यहां नहीं उतारेगी।
स्कोडा ने इस कार की हेडलाइट्स,टेललाइट्स,बंपर्स,ग्रिल और अलॉय व्हील के रूप में कॉस्मैटिक अपडेट किए हैं। इसमें 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील को छोड़कर इंटीरियर में कोई और बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें नई अपहोल्स्ट्री भी दी जाएगी।
इस प्रीमियम फुल साइज एसयूवी में अपडेटेड फीचर्स भी मिलेंगे जिनमें वेंटिलेटेड सीट्स,अपडेटेड 12 स्पीकर साउंड सिस्टम और 10 कलर वाली एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। पहले की तरह इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा कोडिएक में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, मल्टीपल एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ईएसपी,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल-असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे।
फेसलिफ्ट कोडिएक में केवल 2.0 लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा।
स्कोडा कोडिएक का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और इसे जनवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी प्राइस 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब हो सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर से है।वहीं ये अपकमिंग जीप 7 सीटर एसयूवी को भी कड़ी टक्कर देगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful