• English
  • Login / Register

टाटा एआईजी कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस: क्या कुछ मिलते हैं फायदे और क्यों लेना है बेहतर, जानिए यहां

प्रकाशित: नवंबर 27, 2023 05:41 pm । cardekho

  • 147 Views
  • Write a कमेंट

कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी एक ऑल राउंडर इंश्योरेंस कवर होता है, जिसमें आपकी कार और थर्ड पार्टी दोनों को हुए नुकसान कवर किए जाते हैं। इन नुकसान में सड़क दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, चोरी और अन्य चीजें शामिल होती है।

टाटा एआईजी की कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी एक कानूनी कागज से कहीं ज्यादा है। ये एक तरह की प्रोटेक्टिव शील्ड है जो आपकी कार और सेविंग्स की किसी ​अप्रिय घटना या रिपेयरिंग में आपकी मदद करती है। दूसरे शब्दों में कहें तो ये आपके द्वारा खरीदी गई ब्रांड न्यू कार के लिए एकदम परफैक्ट कार इंश्योरेंस पॉलिसी है।

इस आर्टिकल में आप जानेंगे आखिर टाटा एआईजी की कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी क्यों है एक बेहतरीन विकल्प और इसके साथ क्या कुछ मिलते हैं फायदे।

टाटा एआईजी कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस को क्यों चुनें?

टाटा एआईजी टाटा ग्रुप और अमेरिकन इंटरनेशनल ग्रुप के बीच का एक जॉइन्ट वेंचर है। इंडस्ट्री में 20 साल से ज्यादा के अनुभव के साथ कंपनी कई तरह के जनरल इंश्योरेंस के अंतर्गत कवर देती है जो लोगों और बिजनेस की जरूरतों के हिसाब से होते हैं।

कंपनी की कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत आपको ओन कार डैमेज, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवरेज और पर्सनल एक्सिडेंट का कंबाइंड कवर दिया जाता है। इससे आपकी कार और आपको दुर्घटना की स्थिति में तो कवर मिल ही जाता है, साथ इसमें थर्ड पार्टी को हुए नुकसान का भुगतान भी हो जाता है।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हादसे में गलती किसकी थी। तो कुल मिलाकर टाटा एआईजी से कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर आप सुरक्षित हाथों में रहते हैं।

टाटा एआईजी कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस कवरेज -फीचर्स

कार इंश्योरेंस कवरेज

क्या कुछ होता है कवर?

थर्ड-पार्टी डैमेज

  • पॉलिसी आपकी कार से थर्ड पार्टी के व्यक्ति या उनकी प्रॉपर्टी को होने वाले नुकसान की कॉस्ट को कवर करेगी।

  • ये थर्ड पार्टी की मृत्यु को भी कवर करती है। 

कार चोरी/दुर्घटना

यदि आपकी कार चोरी हो जाए या उसे कोई नुकसान हो जाए तो आपको आईडीवी वैल्यू के आधार पर नुकसान की भरपाई कर दी जाएगी।

बड़े और छोटे एक्सिडेंटल डैमेज

कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस के अंतर्गत छोटी या बड़ी दुर्घटना में रिपेयरिंग कॉस्ट की भरपाई हो जाती है।

प्राकृतिक आपदा से प्रोटेक्शन

टाटा एआईजी कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी से बिजली गिरने, भुकंप, बाढ़, तूफान और दूसरी प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान से भी कवर दिया जाता है। 

पर्सनल एक्सिडेंट कवर

  • कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत 15 लाख रुपये तक का पर्सनल एक्सिडेंट कवर दिया जाता है। 

  • यह दुर्घटनाओं के कारण लगी चोटों के लिए मेडिकल कॉस्ट और आपको (मालिक-चालक) को अस्पताल पहुंचाने की कॉस्ट को कवर करता है।

  • दुर्घटना में मौत के बाद ये पूरा पैसा आपके पॉलिसी नॉमिनी को दिया जाता है।

ओन डैमेज प्रोटेक्शन

विस्फोट जैसी आतंकी घटना, दंगे और हड़ताल के दौरान कार को पहुंचे नुकसान का कवर दिया जाता है।

ऐड ऑन्स

बेस कार इंश्योरेंस कवरेज को बढ़ाने के लिए आप 12 यूनीक ऐड ऑन चुन सकते हैं। 

कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस ऐड ऑन्स/राइडर्स 

जैसा कि हमनें पहले भी बताया टाटा एआईजी की कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत आप एक और इससे ज्यादा ऐड ऑन्स शामिल कर सकते हैं। ये उन लोगों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं जो एक ऐसा कवरेज चाहते हैं जो उनको भविष्य में उनकी कार को पहुंचने वाले नुकसान से बचा सकता है।

उदाहरण के तौर पर यदि आप किसी हाई रिस्क वाले शहर में रहते हैं तो आपकी कार का एक्सिडेंट होने के भी उतने ही चांस होंगे। यदि आप एक से दूसरे शहर की यात्रा करते रहते हैं तो आपकी कार को मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आप बीच रास्ते में कहीं अटक सकते हैं।

टाटा एआईजी की कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत दिए जाने वाले ऐड ऑन कवरेज में उपरोक्त दोनों चीजें शामिल है।

हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐड ऑन्स के लिए आपको ज्यादा प्रीमियम भी भरना होगा। ऐसे में केवल जरूरी कवरेज लेने से आप पर ज्यादा प्रीमियम का बोझ नहीं बढ़ेगा और आप अपने बजट से बाहर नहीं जाएंगे।

नीचे ​देखिए ऐड ऑन्स की लिस्ट:

ऐड ऑन्स

क्या कुछ मिलता है कवरेज?

जीरो डेप्रिसिएशन

पहले दो क्लेम को छोड़कर क्लेम के दौरान कार के पार्ट्स से काटी गई ​डेप्रिसिएशन कॉस्ट को कवर करता है।

नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन

आपको अपनी एनसीबी डिस्काउंट बरकरार रखते हुए एक पॉलिसी ईयर में निश्चित संख्या में क्लेम करने की सुविधा देता है।

रोडसाइड असिस्टेंस

किसी अंजान जगह या शहर से बाहर कार खराब होने पर रोड साइड असिस्टेंस देता है।

रिटर्न टू इनवॉइस

नुकसान के ओरिजनल टोटल इनवॉइस अमाउंट का भुगतान किया जाता है। 

ग्लास फाइबर और प्लास्टिक पार्ट्स की रिपेयरिंग 

नो क्लेम बोनस डिस्काउंट को बिना प्रभावित किए ग्लास, फाइबर और प्लास्टिक पार्ट्स को पहुंचे नुकसान को कवर करता है। 

डेली अलाउंस

यदि आपकी कार को मरम्मत होने में ज्यादा समय लगता है तो आपके ट्रैवल खर्चों की भरपाई की जाती है।

इंमरजेंसी ट्रांसपोर्ट और होटल एक्सपेंस

कार की रिपेयरिंग में लगने वाले लंबे वक्त के दौरान आपके ट्रैवल एक्सपेंस को कवर करता है।

की रिप्लेसमेंट

कार की चाबी गुम होने पर उसका भी कवर देता है। 

इंजन सिक्योर

बाढ़ या भारी बारिश के दौरान कार के इंजन को हुए नुकसान से रिपेयरिंग/रिप्लेसमेंट का कवर देता है। 

टायर सिक्योर

कार के टायर का एक्सिडेंटल डैमेज कवर करता है।

कंज्यूमेबल एक्सपेंसेस

क्लेम के दौरान छोटी मोटी चीजों को रिप्लेस करने में आने वाले खर्च को कवर करता है। 

निजी सामान खो जाना

एक्सिडेंट के दौरान निजी सामान को पहुंचे नुकसान का कवरेज देता है। 

निष्कर्ष

कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस एक बेस्ट ऑल राउंड फाइनेंशियल प्रोटेक्शन है। ये खासतौर पर लग्जरी या क्लासिक कारों के लिए सही रहता है, क्योंकि यूनीक कंपोनेंट्स होने के कारण इनकी रिपेयरिंग कॉस्ट ज्यादा होती है।

टाटा एआईजी की कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ऑनलाइन क्लेम प्रोसेस, 24/7 कस्टमर सपोर्ट और कैशलेस फेसिलिटी के साथ गैराज के एक बड़े नेटवर्क का फायदा मिलता है।

इनकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत इन चीजों का फायदा दिया जाता है इसलिए टाटा एआईजी का कार इंश्योरेंस एक बेस्ट कार इंश्योरेंस माना जाता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience